नवादा: जिले में सोमवार की अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना में 50 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक दर्जन लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक बस कोलकाता से बिहारशरीफ आ रही थी, तभी सुबह अंधरवारी गांव के पास सड़क के किनारे बनी खाई में अनियंत्रित होकर  पलट गयी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में राहत कार्य चलाया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

रजौली थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर इस हादसे में घायल हुए लोगों में से 12 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है और बाकी अन्य घायलों का इलाज रजौली अनुमंडलीय अस्पताल तथा जिला सदर अस्पताल में जारी है. मृतकों में 17 वर्षीय एक किशोरी, पांच वर्षीय एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं जो नवादा नगर थाना अंतर्गत बुधौल बेलदरिया गांव के निवासी हैं. इस हादसे के बाद से बस चालक और खलासी फरार हैं.

डोरीगंज: चिरान्द विकास परिषद के तत्वाधान में राजेंद्र सरोवर स्थित महादेव मंदिर में गंगा महाआरती सह गंगा बचाओ संकल्प समारोह को ले रविवार को एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने की समारोह के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार और ज्यादा भव्य तरीके से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

इसके लिए आयोजन समिति के अलावा कई उप समितियों का गठन का विचार विमर्श किया गया. 9 जून को आयोजित होने वाली इस गंगा महाआरती में दूरदराज व विभिन्न प्रांतों से आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के आगमन और आवासन को लेकर भी व्यापक विचार किया गया.

बैठक में चिरांद विकास परिषद के अध्यक्ष कृष्ण कांत ओझा सचिव श्रीराम तिवारी, कोषाध्यक्ष ए रंजन, डॉक्टर नेहा पांडे, ज्योति शंकर मिश्रा, विजय, बहादुर सिंह, रघुनाथ सिंह, आर पी सिंह, डॉक्टर आरबी सिंह, महेश्वर प्रताप सिंह, उदय चौधरी, राजेश चंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
.

छपरा(संतोष कुमार ‘बंटी’): आमतौर पर हम सभी जानते है कि चिड़ियों का बसेरा पेड़ो पर बने घोंसले में होता हैं. बचपन से लेकर आजतक किताबों में भी हमने यही पढ़ा हैं. लेकिन यह बात भी सही है कि जहां मिले प्यार वही बने घर संसार.यह बात उन सभी जीवों पर लागू होती है जो इस कायनात के बाशिन्दे है.

छपरा से दिघवारा होकर अकिलपुर दियारा क्षेत्र के रास्ते दानापुर जाने वाली सड़क के किनारे प्रकृति का कुछ अलग ही स्वरूप देखने को मिला. गंगा नदी के दियारा इलाके में रेत के कटाव में बड़ी छोटी अनगिनत गोल दिखने वाली आकृति मिलेगी.

दूर से यह किसी बड़ी इमारत के खिड़कियों की तरह दिखती हैं. रेत में बनी यह गोल आकृतिया ही चिड़ियों का आशियाना है. जहां हजारों चिड़ियों की चहचहाहट सुनने और उनके उड़ान को भी देखने को मिलेंगे. शहर से अलग दियारा इलाके के रेत की टीलों में इनका यह आशियाना ओर इनका कलरव देखते ही बनता है.

आसपास के लोग बताते है कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह इन चिड़ियों का आशियाना यहां बनता है. नदी किनारे जहां कई किलोंमीटर पेड़ पौधे नही है इसके बावजूद इन पक्षियों का झुंड 3 से 4 महीने तक रहता हैं. नदी में जलस्तर में वृद्धि की शरुआत होते ही इनका पलायन शुरू हो जाता हैं.

लेकिन जबतक नदी का जलस्तर कम रहता है यह पक्षी नदी के ऊपर उड़ते है नदी से ही छोटे छोटे कीड़े मकोड़ों को अपना भोजन बनाते हैं.

पटना: राज्य के प्रारंभिक स्कूलों की भी ग्रेडिंग की जायेगी. स्कूली बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर यह ग्रेडिंग की जायेगी. इसके लिए शिक्षामंत्री डॉ अशोक चौधरी ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिया है.

यह ग्रेडिंग जिलावार होगी. स्कूलों को ए, बी, सी और डी ग्रेडिंग दिया जायेगा. जिला में बेहतर ग्रेड वाले तीन स्कूलों को और राज्य स्तर पर बेहतर तीन ग्रेड वाले स्कूलों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. प्रदेश के जिन स्कूलों का मूल्यांकन रिपोर्ट 60 फीसदी से ज्यादा होगा, उन्हें ए ग्रेड, 50 से 60 फीसदी रिपोर्ट वाले स्कूलों को बी ग्रेड, 40-50 प्रतिशत के बीच वाले को सी ग्रेड अौर 30 से 40 प्रतिशत के बीच मूल्यांकन रिपोर्ट आने वाले स्कूलों को डी ग्रेड दिया जायेगा.

ग्रेडिंग के बाद उन स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिन्हें बी,सी या डी ग्रेड मिला है. वहां यह देखा जायेगा कि किन कमियों की वजह से स्कूल की ग्रेडिंग खराब आयी. विभाग उन कमियों को दूर करेगा और सारे संसाधन मुहैया करायेगा जिससे स्कूल की ग्रेडिंग बेहतर हो सके. इसके बाद 2018 में हुए मूल्यांकन के आधार पर फिर से ग्रेडिंग होगी. इसमें अगर शिक्षक व संसाधन देने के बावजूद स्कूलों के ग्रेड में सुधार नहीं हुआ या फिर ग्रेड में गिरावट आयी तो वहां के शिक्षकों से जवाब तलब किया जायेगा. स्कूल की ग्रेडिंग सुधारने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होगी.

दिघवारा: पहली पत्नी को छोड़ अपनी चचेरी साली से ब्याह रचाना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसे हवालात की सैर करनी पड़ी. बिहार में सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी स्व वीरेंद्र ठाकुर का बेटा मोहन कुमार की शादी वर्ष 2009 में कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर निवासी मिलन ठाकुर की बेटी अंजू से हुई थी और उसकी सात माह की एक बेटी भी है.

मोहन जब अपने ससुराल लोहानीपुर जाता था, जहां उसकी अपनी चचेरी साली से आंखें चार हुई और धीरे-धीरे जीजा-साली का प्यार परवान चढ़ने लगा. इसी बीच जीजा मोहन अपनी चचेरी साली पूजा को लेकर गत 12 अप्रैल को लेकर अपने ससुराल लोहानीपुर से फरार हो गया. कृष्णा ठाकुर ने अपनी बेटी पूजा के अपहरण को लेकर कदमकुआं थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद पटना व दिघवारा पुलिस ने शनिवार को संयुक्त छापेमारी कर मीरपुर से प्रेमी युगल को बरामद किया, जिसे पटना पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी.

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने मातृ दिवस के अवसर पर ‘माँ तुझे सलाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित माँ द्वारा केक भी काटा गया. लियो क्लब के सदस्यों द्वारा माँ को सम्मान में साड़ी दिया गया. क्लब द्वारा सम्मान पाकर माँ भावुक हो उठी.

इस अवसर लियो चेयरपर्सन लायन विक्की आंनद, लायन वी एन गुप्ता, लायन आशुतोष, अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, पीआरओ कबीर, आदित्य अग्रवाल, अमर, विकास, अली, मयंक, अंकित, सुजीत, सुमित, रोहित, जयप्रकाश, शनि पठान आदि लियो सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में राजस्थान होटल में थैरो केयर के सहयोग से रक्त जाँच शिविर लगाया गया. रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में थैरो केयर द्वारा लीवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, हर्ट प्रोफाइल, थायराइड, टी फोर, टी थ्री, टी एस एच, सी बी सी आयरन जी टी आर,मधुमेह आदि की 52 मरीजों की जाँच की गई.

इस शिविर में थैरो केयर के सुमित कुमार सिंह तथा पप्पू कुमार एवम रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, पुर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राजेश फैशन, पंकज कुमार नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतनलाल, सोहन कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, गोविन्द कुमार अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग किया.

गरखा: थाना क्षेत्र के स्थानीय चिन्तामगंज बाजार हिन्दू समाज की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता धीरेन्द्र समसेर चुनु ने किया.
जिसमे हरेक पहलू पे चर्चा की गई, वही आनन्द कुमार सोनी को सारण के जिला अध्यक्ष ,रमेश कुमार को सारण जिला उपाध्यक्ष,अजय कुमार को प्रखंड महामंत्री गड़खा एवं विनय कुमार प्रखंड युवा अध्यक्ष  मनोनीत किया गया.

बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम कुमार, प्रदेश महामंत्री रितेश कुमार, पटना जिला अध्यक्ष प्रभु सागर, मनोज सिंह, अनुज सिंह, सोनू सिंह, उमेश कुमार पासवान, गोबिंदा कुमार, पयारेलाल मांझी, आदि बैठक में मौजूद थे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर सीएम योगी ने अफसरों से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह कानून हाथ में न लें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा. लोगों को कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखनी होगी. सीएम योगी ने पुलिस अफसरों और सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर उनसे फीडबैक भी लिया.

इससे पहले गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाऊस में मंडल के सांसदों, विधायकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पटरी व्यसायी और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाक़ात की. सीएम योगी ने इस बैठक में क्षेत्रों के विकास के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारी योजनाओं का लाभ सब लोगो तक पहुंचे, इसके लिए आप लोग प्रयास करें.

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती जगत के लिए शनिवार का दिन स्वर्णिम रहा. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शानिवार को भारत के लिए बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा वर्ग में यह कीर्तिमान दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग-चुल को हराकर रचा. हालांकि महिला वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी, जब सरिता फाइनल में हार गईं.

पुरुष 65 किग्रा के फाइनल मुकाबले में बजरंग ने चुल को 6-2 से हराया. खराब शुरुआत के बाद बजरंग ने शानदार वापसी की. मुकाबला अंतिम राउंड तक गया. आखिरकार बजरंग को 6-2 से जीत हासिल हो गई.

बजरंग पुनिया के गोल्‍ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बजरंग पूनिया को बधाई. भारत को उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि पर बेहद गर्व है”.

इससे पहले उन्होंने दिन में सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा वजन वर्ग में कुकगवांग किम को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. इस कड़े मुकाबले के बीच बजरंग ने किम को 3-2 से हराया था.

छपरा: शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित वैधराज संजय सिन्हा ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि शराब से सौ गुना हानिकारक गोलगप्पे का पानी में पाए जाने वाले केमिकल है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक साधारण सा खाद्य पदार्थ व्यंजन जो शौक से लोग खाते हैं. खासकर लड़के-लड़कियों में ज्यादा ही पसंद है और गहराई से परखा जाए तो रोचक तथ्य सामने आएंगे.

जब कोई दुर्घटना हो जाती है तब प्रशासन उस तरफ ध्यान देता है उन्होंने कहा है कि बिहार के सभी क्षेत्रों में गली-गली गोलगप्पा व्यंजन शादी पार्टी में जो परोसा जा रहा है. उस पर बारीकी से ध्यान देने की जरूरत है.

कैसे हानिकारक है गोलगप्पे का पानी
15-16 लीटर जो पानी गोलगप्पे के लिए तैयार किया जाता है. मात्र इमली 12 पीस डाला जाता है. भारी मात्रा में केमिकल डाला जाता है. जिससे अनेक बीमारी फैलता है. दीमक की तरह मानव पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे होने वाले बीमारी बालों का झड़ना, किडनी, लीवर, फेफड़ा, एलर्जी, चर्म रोग, दम्मा रोगों पर उक्त शरीर पर शुक्राणु डैमेज से नपुंसकता रोगों को बढ़ावा देता है. पुरुषों के लिए भयंकर बीमारी फैलाता है.

उन्होंने लिखित आवेदन में बहुत सारी बातों को बताया है. और कहा है कि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो गंभीर रोगों का खुला निमंत्रण पत्र है, महज एक गोलगप्पा.

छपरा: आगामी 15 से 25 मई 2017 तक संचालित होने वाली फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कही.

उन्होंने कहा कि परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए ने जिले के 4 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है. जिनमे अब्दुल क्यूम अंसारी उ0 वि0 छपरा, मदरसा मोहम्मदिया, छोटा तेलपा छपरा, डाॅ सैयद महम्मुद उर्दू बालिका उ0 वि0 महम्मुद चैक छपरा एवं मदरसा फैयाजुल, उलूम, दादा साहेब मजार, नबीगंज शामिल है.

मौलवी की परीक्षा हेतु मदरसा वारिस उलूम नई बाजार, छपरा, गांधी उच्च विद्यालय, दौलतगंज छपरा एवं साधुलाल पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय छपरा को मौलवी की परीक्षा के लिए केन्द्र बनाये गये है.

फोकनिया एवं मौलवी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली 08.45 बजे पूर्व0 से 12.00 बजे मध्य तक एवं द्वितीय पाली 01.45 बजे अप0 से 05.00 बजे अप0 तक संचालित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है.

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षा हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण मे कदाचारमुक्त संचालित होगी. इसके लिए पदाधिकारी/दंडाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/दंडाधिकारी, पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व में ही अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराएंगे.