सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी, हाथ में न लें कानून

सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी, हाथ में न लें कानून

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर सीएम योगी ने अफसरों से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह कानून हाथ में न लें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा. लोगों को कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखनी होगी. सीएम योगी ने पुलिस अफसरों और सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर उनसे फीडबैक भी लिया.

इससे पहले गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाऊस में मंडल के सांसदों, विधायकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पटरी व्यसायी और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाक़ात की. सीएम योगी ने इस बैठक में क्षेत्रों के विकास के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारी योजनाओं का लाभ सब लोगो तक पहुंचे, इसके लिए आप लोग प्रयास करें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें