स्वदेशी अपनाओ, चाइनीज भगाओ, स्वदेशी जागरण मंच ने निकाला मार्च

स्वदेशी अपनाओ, चाइनीज भगाओ, स्वदेशी जागरण मंच ने निकाला मार्च

Chhapra: चाइनीज सामानों के विरोध में और लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले सोमवार को शहर में मार्च  निकाला गया.

मार्च की शुरुआत नगर निगम परिसर से हुई, जो नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए पुनः नगर निगम पहुंच समाप्त हुआ.

मार्च के दौरान लोगों ने हांथों में तख्तियां ली थी जिसपर चाइनीज सामानों के बहिष्कार करने की अपील की गई थी. इस अवसर पर अवध किशोर मिश्र ने कहा कि चीन के सामानों को खरीदने से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुक्सान पहुँच रहा है. चीन भारत से कमाए पैसे से पड़ोसी मुल्क को सहयोग कर आतंकवाद को बढावा दे रहा है. जिसे सभी भारतवासियों को समझना चाहिए और चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए. इसे लेकर 2 से 17 अक्टूबर तक शहर से लेकर गाँव तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.


मार्च में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला संघ चालक प्रो पी एन राय, विहिप के जिलाध्यक्ष अश्विनी गुप्ता, रजनीश सुधाकर, ब्रजेश देशमुख, चरणदास, धनंजय कुमार, प्रतीक कुमार, सरोज सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें