जेपीयू में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 19 को होगा मतदान

जेपीयू में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 19 को होगा मतदान

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा सोमवार को हो गयी. जिसके साथ ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विगत दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया.

कुलपति की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्राचार्य, संकाय अध्यक्ष व विभागाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें राजभवन के निर्देशानुसार चुनाव की तिथि की घोषणा देर शाम को हुई.

‌कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 7 फरवरी को मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा साथ ही निस्तारण किया जायेगा. जिसके बाद 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

11 फरवरी को नामांकन व 12 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 14 फरवरी को नामांकन से नाम वापसी एवम वैध उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. मतदान 19 फरवरी को सभी महाविद्यालयों एवम संकायों में कराए जाएंगे. मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी.

 CT Exclusive:  छात्र संघ चुनाव पर क्या कहा कुलपति ने, यहाँ देखे 


छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के कई छात्र संगठनों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगातार दबाब बनाया जा रहा था. छात्र संगठन राजभवन के निदेशों के अनुसार चुनाव की तिथि की घोषणा करने की मांग कर रहे थे. तिथि की घोषणा के साथ ही सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुट गए है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें