एनएच 19 के निर्माण कार्य अवरूद्ध होने से चार जिलों के 300 गांवों का विकास अवरुद्ध: रूडी

एनएच 19 के निर्माण कार्य अवरूद्ध होने से चार जिलों के 300 गांवों का विकास अवरुद्ध: रूडी

छपरा: सारण संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सदन में हमेशा क्षेत्रीय विकास का मजबूत पक्ष रखा है. इसी संदर्भ में सोमवार को उन्होंने सदन को नियम 377 के तहत लिखित रूप से पिछले चार वर्षों से लंबित पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के कुछ खंड के निर्माण कार्य के संदर्भ में सूचित किया और बताया कि इसके कारण किस प्रकार क्षेत्रीय विकास अवरूद्ध हो गया है.

उन्होने सदन को लिखित रूप में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 भारत के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है जो बिहार में पटना के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को जोड़ता है.

यह 240 किमी लंबा मार्ग बिहार के छपरा, सोनपुर और हाजीपुर खंडों से गुजरता है जो कि मुख्य रूप से एक ग्रामीण क्षेत्र है. उन्होंने सदन को बताया कि राजमार्ग के छपरा-हाजीपुर खंड के निर्माण का कार्य जमीन अधिग्रहण, उपयोगिताओं के स्थानांतरण, रेलवे की अनुमोदन में देरी, बैंको द्वारा राशि निर्गत नहीं करने और खराब प्रदर्शन के कारण 4 साल से अधिक समय से कुंद है. सदन के स्थगित होने के कारण उपर्युक्त बिंदुओं पर श्री रुडी ने सदन को लिखित रूप से सूचना दी है.

श्री रुडी ने लोकसभा को लिखित रूप में जो सूचना उपलब्ध कराई है उसमें उन्होंने सदन को बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के निर्माण परियोजना बिहार के 4 जिलों के 300 से अधिक गांवों के एक बड़ी कृषि आधारित ग्रामीण आबादी के लिए फायदेमंद साबित होगी.

योजना की धीमी गति से आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण आबादी की समग्र प्रगति अवरूद्ध हो गई है. उन्होंने सदन को बताया कि अन्य राज्यों में राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण किस रफ्तार से होती है वही ठेकेदार बिहार में आकर काम की गति को कुन्द कर देते है. जिसके कारण यहां का विकास प्रभावित होता है और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के पिछड़ेपन की बात ही ज्यादा की जाती है. इसलिए उन्होंने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्रालय से सदन के माध्यम से आग्रह किया कि इसपर शीघ्र कार्रवाई हो और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाय.

श्री रुडी ने लोकसभा को बताया कि कृषि उपज को अन्य राज्यों में पहुंचाने में अन्य रास्तों से किसानों को काफी दिक्कत होती है.

जबकि एनएच 19 के माध्यम से वो सुदुर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों में भी उचित बाजार में अपना कृषि उत्पाद बेचकर लाभ कमा सकते थे.

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व हीं श्री रुडी ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सारण एसपी हरकिशोर राय, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर विशेष बैठक भी की थी.इसके पूर्व भी श्री रुडी ने समय-समय पर पथ के निर्माण के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें