ट्रेन में यात्रा करने के पहले देखें, कही आपकी ट्रेन रद्द तो नही हैं

ट्रेन में यात्रा करने के पहले देखें, कही आपकी ट्रेन रद्द तो नही हैं

वाराणसी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन सुविधाओं के उन्नयन हेतु किये जा रहे कार्यों, रेक की अनुपलब्धता तथा पूर्वी सीमान्त रेलवे के कटिहार एवं अलीपुरद्वार मंडलों में भारी वर्षा एवं बाढ़ के फलस्वरूप अनेक गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा.

इसी क्रम में टुण्डला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 02 पर सी.सी.एप्रेन के रिप्लेसमेन्ट के कारण परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाले कुछ गाड़ियों को अपने निर्धारित मार्ग से चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया है.

निरस्तीकरण

11 से 14 सितम्बर, 2017 तक बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

12 से 15 सितम्बर, 2017 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी बैषाली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

11 से 14 सितम्बर, 2017 तक जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

12 से 15 सितम्बर, 2017 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

20 सितम्बर, 2017 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का संचलन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगा.

20 सितम्बर, 2017 को श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगा.

18 सितम्बर,2017 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

17 सितम्बर,2017 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

18 सितम्बर, 2017 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

21 सितम्बर, 2017 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

18 एवं 19 सितम्बर, 2017 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

17 एवं 19 सितम्बर, 2017 को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

16 सितम्बर, 2017 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19061 उदयपुर- न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

18 सितम्बर, 2017 को न्यू जलपाइगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 19062 न्यू जलपाइगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

16 सितम्बर, 2017 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15059 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

13 एवं 16 सितम्बर, 2017 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 04403 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

12 एवं 15 सितम्बर, 2017 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04404 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

11 एवं 14 सितम्बर, 2017 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04406 दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

12 एवं 15 सितम्बर, 2017 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 04405 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस का संचलन निरस्त है.

निर्धारित मार्ग से संचलन

दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस,

आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस,

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस,

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12571 गोरखपुर–आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस

मऊ से प्रस्थान करने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस 12 सितम्बर, 2017 से अगली सूचना तक अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

मार्ग परिवर्तन

16 सितम्बर, 2017 से लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असाम एक्सप्रेस अगली सूचना तक परिवर्तित मार्ग बरसोई-सालमारी-कटिहार के रास्ते चलाई जायेगी.

17 सितम्बर, 2017 से डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस अगली सूचना तक परिवर्तित मार्ग कटिहार-सालमारी-बरसोई के रास्ते चलाई जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें