Chhapra: सारण के 59 वें जिलाधिकारी के रूप में वैभव श्रीवास्तव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल रहेगा. सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप जिला में योजनाओं का क्रियान्वयन एवं इसे समय पर पूर्ण कराने के लिये कार्य कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन विभिन्न चरणों में है. इन सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया जायेगा. इसके साथ ही जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत तक के कार्यालयों का व्यवस्थित
तरीके से संचालन, जिससे आम लोगों को सहूलियत हो, उच्च प्राथमिकता होगी.
उन्होंने सारण जिला के जारी विकास यात्रा की निरंतरता को बनाये रखने में सभी लोगों से सहयोग की कामना की.








