नई दिल्ली (एजेंसी): भारत में मंकीपॉक्स के चार मरीजों की पुष्टि होने के बाद लोगों में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह कोरोना की तरह संक्रामक नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं। नीति आयोग के विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल का कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और इसके लक्षण महसूस होते ही चिकित्सीय सलाह लेकर खुद को एकांतवास में कर लेना चाहिए। इसका इलाज आसानी से हो सकता है बशर्तें लोग इसके लिए तैयार हों। केन्द्र सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है। इसमें लोगों का भी सहयोग जरूरी है।

मंकीपॉक्स के लक्षणः संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है। इसके प्रमुख लक्षणों में बार-बार तेज बुखार आना, पीठ और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दानें और चकते पड़ना, खुजली की समस्या होना, शरीर में सामान्य रूप से सुस्ती आना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना शामिल है।

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से आज और कल दिल्ली रुट पर एक भी विमान नहीं

पटना/दरभंगा: उत्तर बिहार की आठ करोड़ की आबादी के लिए बीते दो साल से संचालित एक मात्र दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा-दिल्ली के बीच 27 व 28 जुलाई को एक भी फ्लाइट नहीं है। इस तिथि में यहां से जाने व दिल्ली से यहां आने वाले लोगों को पटना से बुकिंग करनी पड़ रही है।

लगातार दो दिनों तक सेवा ठप रहने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं।ट्विटर हैंडल आदि के माध्यम से लोगों का कहना है कि दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए अधिक पैसेंजर होने के बावजूद लगातार दो दिन फ्लाइट का नहीं होना परेशानी का सबब बन गया है। संबंधित अधिकारियों को एयरलाइन से सवाल जवाब करना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।

लोगों का यहां तक कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ साजिश रची जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, खगड़िया, भागलपुर सहित नेपाल की तराई के लोगों को लाभ मिला है।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ हुए दो साल होने वाले हैं।यहां से अब तक 10 लाख से अधिक यात्री आवागमन कर चुके हैं।सबसे अधिक पैसेंजर दिल्ली रूट पर बताए गए हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है। दिल्ली, मुंबई एवं बेंगलुरु रूट पर अपेक्षाकृत अधिक यात्री होने के कारण दो-दो विमानों का आवागमन डेली होता है।

 कांगो में यूएन के खिलाफ सशस्त्र विरोध, 15 की मौत, बीएसएफ के दो शांति सैनिक शहीद

किंशासा (एजेंसी): डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी शहरों गोमा और बुटेम्बो में संयुक्त राष्ट्र विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दूसरे दिन मंगलवार को कम से कम 15 लोग मारे गए और लगभग 50 घायल हो गए। मरने वालों में सशस्त्र प्रदर्शनकारियों के साथ संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक भी शामिल हैं। सशस्त्र विद्रोहियों के हमले में बीएसएफ के दो जवान भी शहीद हो गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने गोमा में संयुक्त राष्ट्र की इमारतों में पत्थर फेंके और तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। बताया गया है कि बुटेम्बो में हिंसक भीड़ ने मोरोक्को रैपिड डिप्लॉयमेंट बटालियन को घेर लिया था। यहीं पर बीएसएफ की टुकड़ी तैनात थी। कांगों की पुलिस और सेना हालात पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलियां दागी गईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने धुएं के गोले दागे। बावजूद इसके हिंसा पर आमादा भीड़ ने बटालियन की दीवार तोड़कर सैनिकों पर हमला किया। सशस्त्र प्रदर्शनकारियों ने हमले में संयुक्त राष्ट्र बल के ठिकानों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके। हमलावरों ने कांगो पुलिस से हथियार भी छीन लिए हैं और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर गोलीबारी की है।

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के मारे जाने से आहत है।मंगलवार को सोशल मीडिया पर संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ व्यक्तियों और समूहों की शत्रुतापूर्ण टिप्पणियों और धमकियों से प्रेरित सैकड़ों हमलावरों ने गोमा के साथ-साथ उत्तरी किवु के अन्य हिस्सों में हमला किया है।

हक ने कहा है कि यह लोग लूटपाट भी कर रहे हैं। त्वरित प्रतिक्रिया बलों को भेजकर स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है।

पटना (एजेंसी): बिहार के मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज और कटिहार के कुछ सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार के स्थान पर शुक्रवार को होने का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि किशनगंज के 37 और कटिहार जिले के 21 सरकारी विद्यालय रविवार की जगह शुक्रवार को बंद रहते हैं।

सरकार ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ऐसा करने पर जांच के आदेश दिए हैं। किशनगंज-कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा मंत्री चौधरी का कहना है कि रिपोर्ट आने पर समुचित कार्रवाई होगी। स्कूल सरकार के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर नाइटी पहने अपराधी ने बड़े जूता कारोबारी के घर में 70 लाख से अधिक की भीषण चोरी कर सनसनी फैला दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हरर्ख मोहल्ला की है। जहा रात करीब एक बजे नाइटी पहना नकाबपोश अपराधी मो. शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना के घर में घुसा और करीब 30 मिनट के अंदर 45 लाख नगद एवं चार सौ ग्राम से अधिक सोना लेकर फरार हो गया। सुबह में गोदरेज टूटा देख कर घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया, मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी सहित आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर पहचान में जुटी हुई है।

घटना को लेकर जिला व्यवसायी महासंघ में आक्रोश है। अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव अजीत गौतम, स्थानीय नगर पार्षद सह महासंघ संयोजक बब्बन प्रसाद सिंह एवं प्रेमशंकर सहित अन्य सदस्य पहुंचे तथा घटना के उद्भेदन की मांग किया है। महासंघ ने कहा है कि नाइटी पहन कर अपराधी जिला मुख्यालय में लगातार करोड़ों-करोड़ की बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस उद्भेदन करने में विफल है। एक सप्ताह के अंदर इस घटना का उद्भेदन नहीं हुआ तो जिले के तमाम दुकानें में ताला लग जाएगा और व्यवसायी सड़क पर उतर जाएंगे।

पीड़ित व्यवसायी शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि मैं अपने घर पर से ही स्पारकी, खादिम एवं पैरागन सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों का मोनिरा शूज के नाम से थोक कारोबार करते हैं। जिसकी बिक्री पैसा दो दिन बैंक में छुट्टी और बाहर होने कारण जमा नहीं कर सके थे और बहन की शादी के लिए भी जमीन बेचकर पैसा रखा हुआ था। नाइटी पहन कर आए अपराधी ने करीब 44 लाख 85 हजार रूपया तथा दो सौ ग्राम से अधिक ज्वेलरी एवं 22 सोने का सिक्का गोदरेज से लेकर भाग निकले।

सीसीटीवी में स्पष्ट हो रहा है कि अपराधी घर में घुसा और चोरी कर गोदाम के रास्ते निकलने के बाद घर से लिया गया बैग खाली कर फेंक दिया। व्यवसायी ने बताया कि वह घटना वाले कमरे में ही सोते थे, पिछले दो-तीन दिन से अधिक गर्मी के कारण छत वाले कमरे में सो रहे थे तथा उनके कमरे में ताला बंद था। लेकिन अपराधी बगैर कोई आवाज के गेट तोड़ने के बाद गोदरेज तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कि सेम कलर का नाइटी पहनकर यह चोर पिछले छह माह से जिला मुख्यालय में लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है। पिछले महीने ही लोहिया नगर मोहल्ले में बड़े कारोबारी संजीव सिंह के यहां से भी 50 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम इसी तरीके से दिया गया। उससे पहले बस कारोबारी मुक्तिनाथ सिंह के यहां भी इसी तरीके से चोरी की घटना हुई। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

चोरी की 2 मोटरसाईकिल के साथ बाइक काटकर पार्ट्स बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से नगर थाना गस्ती दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत बिचला तेलपा के आस – पास चोरी के मोटरसाईकिल का कारोबार करने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर दो व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसमें से भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछताछ एवं जॉच के क्रम में व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार पाण्डेय , पिता- सत्यनारायण पाण्डेय , सा0 रूपगंज थाना नगर , जिला सारण के रूप में की गई एवं यह बात प्रकाश में आई की ये लोग चोरी के मोटरसाईकिल को काटकर उसके पार्ट्स को बेचने का कारोबार करते है.

पकड़े हुए व्यक्ति के निशानदेही के आधार पर चोरी के 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोटरसाईकिल के कटे हुए पार्ट्स को बरामद कर अभियुक्त मनीष कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया.

जिस संबंध में नगर थाना कांड सं0-461 / 22 , दिनांक 25.07.22 धारा -413 / 414 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी कार्रवाई की जा रही है.

छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 59 कछुआ बरामद कीमत है 5 लाख, 1 गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुआ को आरपीएफ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इसकी तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बरामद कछुआ का मूल्य करीबन 5 लाख है.

इस आशय की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन वन्य जीव सुरक्षा के तहत विभिन्न ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में मंगलवार को रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन के विजय रंजन मिश्रा, मनोज सिंह, कान्स शिव प्रकाश कान्स, विजय प्रताप सिंह व कान्स वीरेंद्र कुमार सभी रेसुब पोस्ट छपरा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 4 पर आने के दौरान कोच संख्या S5 के सीट नम्बर 49 के नीचे 3 अदद पिठ्ठू बैग (जिससे कुछ तीक्ष्ण गंध महसूस किया गया) व बैग के बरामद किया गया.

पूछताछ व चेकिंग के दौरान बैग के पास बैठे एक व्यक्ति द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया. जिसे हमराह स्टाफ की मदद से मौके पर रोका गया.

पूछताछ के दौरान उक्त के द्वारा बताया गया कि वह आज़मगढ़ से गंगा नदी का कछुआ खरीद कर दवा में उपयोग हेतु बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) बेचने के लिए ले जा रहा था.

गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि आज़मगढ़ साइड से गंगा नदी से निकाले गए कछुवे को जुट की बोरी व पिठ्ठू बैग या बड़े बैग में डाल कर पश्चिम बंगाल साइड ले जाकर बेच देना था. गिरफ्तार अभियुक्त प्रियालाल मंडल पिता राधागोविंद मंडल, मुक्तिनगर, पंचारहत, थाना- खैरातूल, जिला- सिंहभूम (पश्चिम बंगाल) का निवासी है. बरामद 59 अदद जिंदा कछुआ है जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई.

राष्ट्रमंडल खेल 2022 से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान हुए थे चोटिल

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेल 2022 से पहले भारत की पदक उम्मीदों को करारा झटका लगा है। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेल 2022 से बाहर हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने उक्त जानकारी दी।

मेहता ने कहा, “नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे। नीरज विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के कारण वह फिट नहीं है। उन्होंने हमें इस बारे में सूचित किया है।”

उन्होंने कहा, “एमआरआई स्कैन में उनकी कमर में चोट दिखाई दी है, जिसके बाद नीरज को डॉक्टरों द्वारा एक महीने के आराम की सलाह दी गई है।”

नीरज राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार थे क्योंकि उन्होंने गोल्ड कोस्ट में 2018 खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। चोपड़ा ने रविवार को यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीता था और प्रतियोगिता के दौरान उनकी कमर में खिंचाव आ गया था।

नीरज के हटने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम के शेफ डे मिशन राजेश भंडारी ने कहा, “नए ध्वजवाहक को तय करने के लिए हमारी बैठक बाद में होगी।”

नई दिल्ली: भारत चेन्नई के महाबलीपुरम में शतरंज ओलंपियाड के 44 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा शतरंज आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होगा।

ओपन सेक्शन में 188 टीमों और महिला वर्ग में 162 टीमों के साथ रिकॉर्ड 187 देशों के भाग लेने के साथ, ओलंपियाड में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी।

ओलंपियाड में छह टीमों (तीन खुले में और तीन महिलाएं) में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से प्रत्येक राउंड में चार को मैदान में उतारा जाएगा।

टीम का कप्तान, ज्यादातर मामलों में नॉन-प्लेइंग, टीम की संरचना तय करेगा।

ओलंपियाड 11 राउंड स्विस लीग इवेंट होगा। मेजबान देश दो टीमों को मैदान में उतार सकता है लेकिन भारत दोनों श्रेणियों में एक अतिरिक्त टीम उतार सकता है क्योंकि टीमों की कुल संख्या विषम थी।

तीन भारतीय ओपन टीमों को क्रमश: दूसरी, 11वीं और 17वीं वरीयता दी गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत-1 ओपन टीम में विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस.एल. नारायण और शशिकरन कृष्णन शामिल हैं।

इंडिया-2 ओपन टीम के सदस्य निहाल सरीन, डी गुकेश, बी अधिबान, आर प्रज्ञानानंद और रौनक साधवानी हैं।

भारत-3 की ओपन टीम में सूर्य शेखर गांगुली, एसपी सेथुरमन, अभिजीत गुप्ता, कार्तिकेयन मुरली और अभिमन्यु पुराणिक शामिल हैं।

संयोग से ओपन टीम के सभी 15 खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हैं।

महिला वर्ग में भारत-1 की टीम को पहली वरीयता दी गई है जबकि भारत-2 और भारत-3 की टीमों को क्रमश: 11वीं और 16वीं वरीयता दी गई है।

भारत-1 की महिला टीम में कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी शामिल हैं।

भारत-2 की महिला टीम की सदस्य वंतिका अग्रवाल, सौम्या स्वामीनाथन, मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख हैं।

भारत-3 की महिला टीम में ईशा करावड़े, साहिती वार्शिनी, प्रत्युषा बोड्डा, नंदीधा पीवी और विश्व वासनावाला शामिल हैं।
2014 में नॉर्वे के ट्रोम्सो में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में भारत ने ओपन कैटेगरी में कांस्य पदक और 2020 वर्चुअल ओलंपियाड में, भारत ने संयुक्त स्वर्ण पदक जीता था, जबकि 2021 वर्चुअल ओलंपियाड में, भारत ने कांस्य पदक जीता था।

– रक्षामंत्री ने कहा, जवानों की वीरता भारत के इतिहास में निर्णायक क्षण के रूप में अंकित रहेगी
– सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कारगिल के सभी वीरों के साहस और बलिदान को किया नमन

नई दिल्ली: पाकिस्तान पर कारगिल में जीत की 23वीं वर्षगांठ पूरा भारत पूरे जोश से मना रहा है। कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यंत कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ाई लड़ने वाले जवानों की वीरता और अदम्य भावना हमेशा भारत के इतिहास में निर्णायक क्षण के रूप में अंकित रहेगी। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल युद्ध में जीत की 23 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में पब्लिक प्लाजा में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकारों ने अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के पराक्रम और शौर्य का सम्मान करते हुए एक स्टेज शो ‘कारगिल एक शौर्य गाथा’ का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जो एनएसडी के कलाकारों के शानदार प्रदर्शन से पूरी तरह रोमांचित थे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर कहा कि भारत हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और बलिदान को सलाम करता है। उन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यंत कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उनकी वीरता और अदम्य भावना हमेशा भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण के रूप में अंकित रहेगी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि कारगिल विजय दिवस उन बहादुरों की अदम्य बहादुरी और साहस की याद दिलाता है जिन्होंने अपने रक्त और बलिदान से इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय अंकित किया। उन्होंने दुश्मन के दुस्साहस और भारत को शानदार जीत का मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर कृतज्ञ राष्ट्र कारगिल के योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता है। न तो दुर्गम इलाका और न ही दुश्मन की गोलियों की बौछार उन्हें रोक सकी, यह हमारे वीरों के खून-पसीने से लिखी गई ताकत और बलिदान की गाथा है। 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आइए हम उन वीरों को नमन करें जिन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से कारगिल युद्ध के दौरान हमारे देश की रक्षा की।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बयान में कहा कि कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर सभी वीरों के साहस और बलिदान को नमन। उनके शौर्य और पराक्रम ने दुश्मन के नापाक इरादों को नाकाम करते हुए ऐतिहासिक विजय दिलाई। भारतीय सेना राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगी।

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है। कारगिल विजय दिवस के माध्यम से हम उनके बलिदानों को कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है और किसी भी चुनौती का सामना करने और किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार है। विजय दिवस की वर्षगांठ मनाने के लिए राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने कठुआ (जम्मू और कश्मीर) जिले के बानी और मछेड़ी गांवों में सरकारी स्कूलों को खेल सामग्री प्रदान की।

Chhapra: गैर-राजनैतिक व सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. माहवारी के दिनों में संतुलित भोजन आपके लिए बेहतर होता है.

डॉ ओझा ने बताया कि जंक फूड सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है. महीने के उन खास दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. संक्रमण से बचने के लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने कहा कि किशोरियो के स्वावलंबन के लिए स्कूल शुरू से सकारात्मक रहा है. ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में करने के लिए उन्होंने संस्था को धन्यवाद भी दिया.

एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की सदस्या शालिनी ने संबोधित करते हुए बताया कि संस्था द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियो को एक सशक्त बिटिया बनाना है. संस्था का प्रयास यह है कि माहवारी स्वच्छता की मुहिम को गाँव – गाँव तक पंहुचाना. संस्था की प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में प्रश्न पूछने पर उसका सरल शब्दों में जानकारी मिलने से किशोरियो को आत्मबल मिलता है जो बेहतर समाज का निर्माण करता है.

एक छात्रा के सवाल पर की माहवारी के दिनों में ज्यादा दर्द होने पर दवा का सेवन नुकसानदेह तो नही, डॉ ओझा ने बताया की माहवारी के शुरुआती दिनों में दर्द होना स्वाभाविक है, गर्म पानी के बैग से सेक भी लगाया जा सकता है पर दर्द असहनीय होने पर डॉक्टर के द्वारा सलाह की गई ही दवा का सेवन करना चाहिए. कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, उप-प्राचार्य एफ बी सिंह उपस्थित थे जबकि जागरूकता सत्र में आभा सिंह, सीमा मिश्रा, श्रुति, स्नेह जिया, अनुष्का,प्रिया,अनीता, दीप्ती, पूजा, रंजना सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं. कार्यक्रम में विद्यालय की अनिता श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा.

Patna: बिहार में कोरोना वायरस फिर एक बार तेजी से अपना पैर पसार रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. कोरोना जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. सीएम ने राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. सीएम नीतीश कुमार के शुभचिंतक भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे है. इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर रहे है.

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की कोरोना जांच सोमवार की रात में की गयी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. प्रोटोकाल के तहत सीएम नीतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है. फिरहाल सीएम की तबियत ठीक है. बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के कई राजनेता इस कोरोना के चपेट में आ चुके है. पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट के मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके कारण पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें थे. बिहार में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं.