बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से आज और कल दिल्ली रुट पर एक भी विमान नहीं
पटना/दरभंगा: उत्तर बिहार की आठ करोड़ की आबादी के लिए बीते दो साल से संचालित एक मात्र दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा-दिल्ली के बीच 27 व 28 जुलाई को एक भी फ्लाइट नहीं है। इस तिथि में यहां से जाने व दिल्ली से यहां आने वाले लोगों को पटना से बुकिंग करनी पड़ रही है।
लगातार दो दिनों तक सेवा ठप रहने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं।ट्विटर हैंडल आदि के माध्यम से लोगों का कहना है कि दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए अधिक पैसेंजर होने के बावजूद लगातार दो दिन फ्लाइट का नहीं होना परेशानी का सबब बन गया है। संबंधित अधिकारियों को एयरलाइन से सवाल जवाब करना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।
लोगों का यहां तक कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ साजिश रची जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, खगड़िया, भागलपुर सहित नेपाल की तराई के लोगों को लाभ मिला है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ हुए दो साल होने वाले हैं।यहां से अब तक 10 लाख से अधिक यात्री आवागमन कर चुके हैं।सबसे अधिक पैसेंजर दिल्ली रूट पर बताए गए हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है। दिल्ली, मुंबई एवं बेंगलुरु रूट पर अपेक्षाकृत अधिक यात्री होने के कारण दो-दो विमानों का आवागमन डेली होता है।
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन