Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक एवं संयमित तरीके से मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: योगाभ्यास कर निरोग रहने का लोगों ने लिया संकल्प
इसे भी पढ़ें: साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, दिखा खुबसूरत नजारा 

शहर के उपहार सेवा सदन में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, योग शिक्षिका रचना पर्वत एवं डॉ राजीव कुमार और भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, सांसद प्रतिनिधि इं सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कुमार भार्गव, अनु सिंह, सुपन राय, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, नंदिनी शाही, कृष्णकांत शाही, धर्मेंद्र साह तथा अन्य नेताओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगाभ्यास से तन के साथ मन की भी शुद्धि होती है और इससे एक आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मोती आयुर्वेद कॉलेज तेलपा में भी रामाकांत सोलंकी भाजपा नेता के नेतृत्व में योग दिवस अवसर पर योग गुरु के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से सत्यानंद सिंह, विकी सोलंकी, आलोक कुमार, शंकर सिंह, प्राचार्य डॉ कुमार लदन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके साथ ही शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, राजू सिंह, बलवंत सिंह उपस्थित थे.

शहर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा भी स्नेही भवन में योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक के साथ राजेश फैशन, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास प्रशिक्षित गुरु के सानिध्य में किया. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि योग से मानसिक शक्ति का विकास होता है स्वस्थ मन से एक स्वस्थ और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. इसलिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक है.

वही रिविलगंज में रिविलगंज के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता राहुल राज के नेतृत्व में विवेकानंद विद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया. गरखा में गरखा के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया.  

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है. जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन है. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

उन्होंने कहा कि हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं. जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार, अजय प्रसाद, बाबू लाल बबली आदि सम्मिलित हुए.

Chhapra: सारण में Covid19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक सौ के पार चली गई है. अब तक जिले में 108 मरीज ठीक हो चुके हैं. जो अपने आप में अच्छी खबर है. ज़िले में कोरोना के अब 53 एक्टिव केस हैं.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सारण में 164 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जिसमें अब 53 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं 108 लोग संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 3 लोगों की मौत हुई है. 

सारण के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने जानकारी दी कि सारण के लोगों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है. लोग वायरस से जल्दी ठीक हो रहे हैं. अब तक जितने भी लोग संक्रमित पाए गए थे 80 फीसदी से अधिक लोगों में कोई लक्षण नहीं था. उन्होंने बताया कि अभी भी 53 एक्टिव केसेस जिले में है. ऐसे में सावधानी बरती जा रही है. ताकि संक्रमण चेन को तोड़कर जिला को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

आपको बता दें कि सारण में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं जिले में कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त भी हुए हैं. कोरोना का असर कब तक रहेगा यह देखने वाली बात होगी. लेकिन 108 मरीजों के ठीक होने के बाद सारण के लोगों ने राहत की सांस ली है.

वहीं बिहार में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4961 को पहुंच चुका है. जबकि बिहार में अब 1987 एक्टिव केस हैं. बिहार में कोरोना वायरस के कुल संख्या की बात करें तो अब तक 6993 लोग इससे संक्रमित हैं. जिसमे 44 लोगों की मौत हुई है.

(Santosh Kumar Banti)
Chhapra: युवावस्था में सेना में जाकर देश सेवा करने और शरीर पर आर्मी की वर्दी देखने का सपना सबका होता है. युवा इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कमरतोड़ मेहनत करते हैं और सफल भी होते हैं. जिनके कारण हमारे देश की सरहद सुरक्षित है. उम्र के इस दौर में जब देश के लिए सेना में जाने की ललक पैदा होती है, उस उम्र के युवा अब मोबाइल पर व्यस्त हैं, हालांकि इसके बावजूद प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में युवा इस जोशीले ओहदे को प्राप्त कर देश की सुरक्षा सेवा में लगकर अपना अहम योगदान दे रहे है.

सेना में जाने को जद्दोजहद गांवों में अब भी बरकरार
सेना में जाने की जद्दोजहद गांवों में अब भी बरकरार है. सारण जिले में 20 प्रखंड हैं. शहर में रहने वाले लोग भी इसी 20 प्रखंडों से आते है. सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले सभी प्रखंडों से है. इसके बावजूद भी एकमा, कोपा, बनियापुर, जलालपुर, छपरा सदर, मसरख एवं परसा के युवाओं की संख्या ज्यादा है और प्रति वर्ष यह संख्या और बढ़ ही रही है.

सूर्य की पहली किरण दिखने से पहले सड़कों पर अपने मजबूत इरादों के साथ पसीना बहाते हुए सभी मौसम में कठिन परिश्रम कर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीते है. सड़क इनके दौड़ने की जगह, टूटे बिजली के खंभे से बने पुशअप, मिट्टी की गठरी से बीम खींचना तथा खेतों में कुदाल चलाकर शारीरिक श्रम करना ही इनके लिए प्रैक्टिस का साधन है.

युवा लोकल और आत्मनिर्भरता के बावजूद मजबूत इरादों और जज़्बे के साथ यह आर्मी रैलियों में भाग लेते हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं. हालांकि कुछेक की थोड़ी चूक उनके सपनों को तोड़ देती है.

सेना में जाने का तरीका भी अब बदल चुका है प्रतियोगिता के बढ़ते दौर में अब वहां भी शारीरिक परीक्षाओं के साथ-साथ लिखित परीक्षाओं से युवाओं को गुजरना पड़ रहा है. जिसके कारण अब युवा इन दोनों की तैयारी कर रहे है.

आईटीबीपी कैम्प खुलने से युवाओं में बढ़ा क्रेज
शहर से सटे जलालपुर के कोठियां में आईटीबीपी कैम्प खुलने से भी युवाओं में इस क्षेत्र में नौकरी पाने का क्रेज बढ़ा है. खासकर जलालपुर, एकमा, बनियापुर के युवा दिन रात एक कर मेहनत कर सेना में चयन का प्रयास कर रहे है.

जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले आरा, सिवान और गोपालगंज में दर्जनों ऐसे निजी शिक्षण संस्थान है जो सेना भर्ती की तैयारी कराते है. जहां शारीरिक एवं शैक्षणिक दोनों तैयारियां कराई जाती है. लेकिन मेहनत युवाओं को ही करनी पड़ती है. पूरे जिले में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां युवाओं को कुशल प्रशिक्षण मिले जिनसे कि उनका चयन शत प्रतिशत आर्मी में हो सके.

बहरहाल चुनौतियां कितनी भी हो. चयन कितना भी मुश्किल हो. अपने सीने पर देश की वर्दी पहनने के जज्बे के साथ सड़कों पर प्रतिदिन अपने मंसूबों को हासिल करने के लिए युवा दौड़ लगा रहे है. जरूरत है तो बस उचित मार्गदर्शन और संसाधन की. जिसके उपरांत इनका चयन सेना में हो और यह देश की सुरक्षा कर सकें.

Chhapra: छपरा शहर के साहेबगंज में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद आर्य समाज रोड से लेकर सोनार पट्टी तक की कई दुकानों को बंद करा दिया गया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया.

इसके तहत संक्रमित व्यक्ति के आवास से उत्तर में साहेब गंज चौक (आर्य समाज गली ), दक्षिण में मिश्री लाल स्कूल के गेट, पूरब में सोनार पट्टी चौक से दक्षिण जाने वाली गली व पश्चिम में गणेश बर्तन भंडार तक के एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दी है.

शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश ईकाई से अनुमोदन के उपरांत सभी मोर्चों की घोषणा विधिवत रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएगी. जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिलाध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिलाध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.

मोर्चा   –   जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक
युवा मोर्चा – कुमार भार्गव
महिला मोर्चा  – अनु सिंह
किसान मोर्चा –  बबलू मिश्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा – सरदार राजू सिंह
अनुसूचित जाति मोर्चा – नागेश्वर बैठा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा – त्रिलोकी शर्मा
पिछड़ा मोर्चा – दयानंद उर्फ पप्पू चौहान
आईटी सेल जिला संयोजक- निशांत राज को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान लोग हैं. इनके उज्जवल भविष्य और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दी. शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, तारा देवी, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा आदि शामिल थे.

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग से मिल रहे निर्देशों के अनुसार कार्यो में तेजी आई है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपना भाग्य आजमाने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है. जनता के बीच जनसंपर्क अभियान कोरोना सहायता के बहाने प्रारंभ भी हो चुका है. सभी जनता के बीच अपने को भावी प्रत्याशी बता रहे है और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में दलों की स्थिति 
सारण जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र है. जहां मुख्य रूप से बीजेपी, जदयू और राजद के प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहता है. हालांकि ये बात अलग है कि गठबंधन में सभी पार्टियों एक दूसरे के साथ और विरोध में खड़ी होकर सरकार बनाती रहती है.

फिलहाल जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के दो, छपरा से डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर से शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जदयू से एक एकमा से मनोरंजन सिंह धूमल, राजद से 6 मढ़ौरा से जितेंद्र राय, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, तरैया से मुद्रिका राय, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, परसा से चंद्रिका राय, सोनपुर से रामानुज प्रसाद एवं कांग्रेस से एक मांझी से विनयशंकर दुबे विधानसभा के सदस्य है.

लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में भावी प्रत्याशियों के जमावड़ा है. सभी अपने-अपने अनुसार जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे है. ऐसे में कोरोना वायरस और Lockdown ने उन्हें जनता के बीच पहुंचने और अपने को उनका असली हमदर्द कहलाने का भरपूर मौका दिया है. लेकिन इस कोरोना काल मे वर्तमान विधायकों की सक्रियता थोड़ी कम दिखी. भले ही इसका कारण जो हो लेकिन इसके बावजूद भी कुछ विधायक अपने प्रयास और कार्यो के साथ जनता के बीच खड़े थे.

विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या फिलहाल छपरा विधानसभा सीट से दिख रही है. जहां सभी प्रत्याशी एक ही दल से अपनी उम्मीदवारी बता रहे है. ऐसी ही हालात तरैया, अमनौर, मढ़ौरा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के भी है. जहां सभी भावी प्रत्याशी युद्ध स्तर पर जनता के बीच जाकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है.

बहरहाल अभी अनुमान के मुताबिक चुनाव में 4 माह शेष है. इस बीच लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र से अभी और नए भावी प्रत्याशी सामने आएंगे. 

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के कारण अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है. गरखा प्रखंड में एक संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अब सारण में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. वहीं पूरे सारण में अब तक 112 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

मंगलवार को सारण में 6 और नए मरीज मिले हैं, जिसमें दरियापुर में बारुण, शिकारपुर में एक तथा मशरख प्रखंड के कुर्ण कुदरिया सहित तीन गांवों में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है.

छपरा के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने बताया कि सारण में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. वही टेस्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी ला दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 53 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि टेस्ट में तेजी आए इसके लिए पूल सैम्पलिंग के माध्यम से टेस्टिंग चल रही है. जिसमें तीन चार लोगों के ग्रुप बनाकर टेस्टिंग हो रहा है. इसके अलावा तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए रैंडम टेस्टिंग प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है.

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार में जूस बेचने वाले दुकानदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. छपरा के सीएस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ दुकानदारों के रैंडम सैंपल लिए गए थे. इसके बाद जूस वाला व्यक्ति पॉजिटिव निकला है. हालांकि इसकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

सीएस ने बताया कि भगवान बाजार में जूस बेचने वाले दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके कॉन्टेक्ट्स हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है. शहर के भगवान बाजार क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित की पुष्टि होने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. इसी बीच छपरा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कल ही 100 के पार चला गया. वही शहर में कोरोना के मामले अब 4 हो गए है.

Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिले में शराब और ने अपराध में संलिप्त 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग अलग केस में 42 लोगों को और 3 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों के पास से 3 बाइक, 2 देसी कट्टा, 3 गोली, एक पिक अप वैन, 188 लीटर देसी शराब. 7.74 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किये है. जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 7 जून (रविवार) शाम 4:00 बजे वर्चुअल जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत ही उत्साह है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि जिले के सारे विधानसभा बूथों, शक्ति केंद्रों, मंडलों का दौरा करने के बाद समीक्षा की. सारण जिले से लाखों लोगों से ज्यादा कार्यकर्ता आम जनता इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने सारण के आम जनता से इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनने की अपील की है.

श्री शर्मा ने बताया कि सारे जिले में आम जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नेताओं आदि को भारतीय जनता पार्टी सोशल प्लेटफॉर्म के सारे लिंक उपलब्ध करा दिए गए है. इन्हीं लिंकों के माध्यम से सारे बूथों पर शक्ति केंद्रों पर मंडलों में हजारों जगहों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का 7 जून को रविवार शाम को 4:00 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा. जिससे सारे कार्यकर्ता आमजन जुड़ेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण एक नया इतिहास बनाने जा रहा है. वर्चुअल जनसंवाद रैली को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत हीं उत्साह हैं. यह रैली बिहार के भविष्य को तय करने जा रही है. इसका फेसबुक लिंक https://fb.com/BJPBihar, एवं यूट्यूब लिंक https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इसको सब्सक्राइब कर कार्यकर्ता से लेकर आमजन भी अमित शाह के भाषण को सुन सकेंगे. 

Chhapra: देशभर में केरल में गर्भवती हथिनी की मौत से लोग गुस्से में है. सभी अपने अपने तरीके से इस घटना की भर्त्सना कर रहे है.

सारण के Sand Artist अशोक कुमार ने अपनी कला के माध्यम से अपनी संवेदना जाहिर की है. अशोक ने हथिनी की कलाकृति को सैंड पर उकेरा है. साथ में एक स्लोगन लिखा है जो हथिनी के साथ इंसानों के ‘विश्वासघात’ को बताता है.

कैसे उसे भोजन की जगह अनानास में बारूद खिला दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में लोग गुस्से में है.

अशोक कुमार इससे पहले भी अपनी कला के माध्यम से लोगों का ध्यान खिंच चुके है. कुछ दिन पहले उन्होंने प्रवासियों की मदद में जुटे अभिनेता सोनू सूद की कलाकृति बना कर उनका आभार जताया था. वे समय समय पर अपनी कलाकृति बनाते रहते है.