जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

Isuapur: बिहार पुलिस सप्ताह के 5वे दिन प्रखंड के सढ़वारा स्थित शिव मंदिर परिसर में जनसंवाद एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजय राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, मो एहसान अंसारी, सुदर्शन राय, टुनटुन साह सहित सैकडों स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

इस अवसर संतोष कुमार ने जनसंवाद में शामिल जनता को विषयवस्तु से अवगत कराते हुए कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर जनसंवाद का आयोजन किया गया है. जिसमे शराबबंदी, मधनिशेष, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा सहित मुख्य बिंदुओं पर जनता को जागरूक किया जा रहा है. जनसंवाद में शराब के सेवन एवं बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन का आह्वान किया गया. जिससे कि स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकें.

वही अपने संबोधन में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शराबबंदी, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनता और प्रशासन को एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. सूबे में शराबबंदी लागू है. जिसका कठोर रूप से पालन किया जा रहा है. इसमें आम जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने अगल बगल शराब की बिक्री, सेवन करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. जिससे कि कार्रवाई की जा सकें.

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सरकार की इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाकर स्वच्छ समाज के निर्माण में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें

जलालपुर पब्लिक एकादश ने पुलिस एकादश को पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वही पैक्स अध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि शराब के सेवन से सिर्फ शराबी ही नही उसके पूरे परिवार को नुकसान होता है. वर्तमान में राज्य में शराबबंदी है ऐसी स्थिति में चोरी छिपे लोग शराब नही बल्कि ज़हर का सेवन कर रहे है जो उनके लिए घातक है. अप्रिय घटनाओं के कारण उनका पूरे परिवार के लोगों का जीवन अंधकारमय हो जाता है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने में मदद करें.

इसे भी पढ़ें

अवैध बालू खनन, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन का महा अभियान

इस अवसर पर विजय राय ने उपस्थित जनसमूह को शराब बिकी को रोकने, शराब का सेवन नही करने, बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने के संकल्प दिलाया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया.A valid URL was not provided.

★ पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर आयोजित नशामुक्ति पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन कर आवश्यक दिशा – निर्देश एवं विभिन्न विषयों पर जानकारी / सुझाव दिया गया।

★ सारण जिलान्तर्गत सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में ” बिहार पुलिस सप्ताह 2022 ” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Chhapra:  ” बिहार पुलिस सप्ताह- 2022 ” के अवसर पर मंगलवार को जिलास्तर पर एकता भवन छपरा में नशामुक्ति विषय पर पेटिंग, निबंध प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में Slum area के एवं विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलास्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये पेंटिंग एवं निबंधो का अवलोकन किया गया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया. उत्कृष्ट प्रतिभागियों को दिनांक- 27.02.22 को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नशामुक्ति, शराबबंदी,  बालिका सुरक्षा, बैंकिंग / साईबर सुरक्षा,  Road Safety सहित यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी दिया गया. जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कई संस्थान एवं अन्य सम्मानित नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया.

इस अवसर पर थानास्तर पर खैरा थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन उच्च विद्यालय, खैरा के खेल मैदान में किया गया, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

सहाजितपुर थाना में नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. मुफ्फसिल थाना में जनसंवाद गोष्ठी / वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानित नागरिकगण / बुद्धिजीवी / मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. https://fb.watch/7HyC344Yw6/ 

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वे सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्शा से अपने घर छपरा शहर के मौना नीम मुहल्ले आ रहे थे. इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दवा व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे अपराधी पहले बाइक पर बैठकर घटना वाली जगह पर पहुंचते है और फिर रिक्शा से आ रहे व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देना शुरू करते है. अपराधियों की संख्या 4 से 5 रही होगी इसके बावजूद भी व्यवसायी रघुवर दयाल अपनी हिम्मत नहीं हारते है और बहादुरी के साथ लूटेरों का डटकर सामना करते हुए देखें जा सकते है. इस दौरान अपराधियों ने उनसे उनका बैग छिनकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी जान चली गयी. https://fb.watch/7HyC344Yw6/   

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

देखिये ViDEO

इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. व्यवसायियों और आम लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम भी किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. लेकिन जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

Chhapra: जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह छपरा मंडल कारा में प्रशासन ने छापेमारी की.

एसपी संतोष कुमार और डीडीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लगभग 32 घंटे तक जेल के हर वार्ड को खंगाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा.

https://youtu.be/PGZ99zXsopo/

सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि जेल में मोबाइल चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल बरामद किया था. वही आज जेल में छापामारी की गई लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है.

आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल बरामद करते हुए जेल में बंद कैदी अविनाश राय, रूपेश सिंह, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
A valid URL was not provided.

Chhapra: मानसून के आने में अभी महीनों बाकी है. अलबत्ता शहर में मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गयी है. बुधवार की देर रात से अचानक हो रही बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर की कोई भी सड़क इससे अछूता नही है. शहर में करोड़ों रुपये साफ सफाई पर खर्च होते है लेकिन उस साफ सफाई की पोल हल्की बारिश में खुल जाती है. जनप्रतिनिधि से लेकर शासन और प्रशासन तक चिर निद्रा में सोए रहते है जब बारिश होती है तो उनकी निद्रा टूटती है.

गुरुवार को हुई बारिश से मौना चौक से साहेबगंज, साढा ढाला, करीम चक, नगरपालिका चौक, मालखाना चौक, कटहरी बाग, गुदरी बाजार हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. मुख्य सड़कें तालाब बनी है वही गली गलियारों में तो यह नदी के रूप में दिख रही है.हालात यह है कि अगर सरकार का लॉक डाउन नही लगा होता तो सड़कों पर पैदल कौन कहे गाड़ियों का चलना भी दूभर था.

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के COVID-19 संबंधित जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक, यहाँ देखें

करीब 11.51 करोड़ की लागत से दो से तीन वर्ष पहले बनी थी सड़क

सबसे दयनीय स्थिति थाना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए योगिनियां कोठी की है. सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी है. पैदल चलना तो दूर की बात बाइक और छोटी हाइट की कार वालो को भी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है. करीब 11 करोड़ को लागत से थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक योगिनियां कोठी होते हुए कचहरी स्टेशन तक इस सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ था. सड़क निर्माण के साथ दोनों ओर नाला का निर्माण एवं डिवाइडर भी बना लेकिन निर्माण के बाद से ही यह सड़क हल्की बारिश में तालाब बन जाती है. सबसे विकट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर नगरपालिका चौक से हरिमोहन दवाखाना, माधो बिहारी लेन तक बनी रहती है.

प्रतिवर्ष बारिश में शहर तालाब बन जाता है लेकिन इसका ठोस निष्कर्ष नही निकाला जाता है. जलजमाव के बाद प्रशासन जागता है और सड़कों से पानी निकलने के बाद सो जाता है. शहर की जल निकासी के लिए लाइफ लाइन करीम चक से लेकर सांढा ढाला तक खनुआ नाला की साफ सफाई का कार्य महीनों से ठप्प है वही पुरानी गुरहट्टी से लेकर छपरा कोर्ट होते हुए बी सेमिनरी तक खनुआ नाला का पुनर्निर्माण कार्य भी अब अधर में है. आनन फानन में शुरू हुए इस दोनो प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के कुछ महीनों के बाद विराम लग चुका है. लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नही है.

बहरहाल मानसून की दस्तक बाकी है. जनता की परेशानियों का निदान प्रशासन करेंगे कि जनप्रतिनिधि यह आने वाले बारिश के मौसम में पता चलेगा. फिलहाल जनता तालाब और नदियों में सैर सपाटा करने की आदि है और सारणवासी इस आदत को अपने जीवनशैली में ढाल चुके है.

इसे भी पढ़ें: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

A valid URL was not provided.

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

Chhapra: बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अब टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. सारण जिला में टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका केंद्रों पर युवा काफी उत्साह में टीकाकरण के लिए पहुंचे थे. इन टीकाकरण केंद्रों पर लंबी लाइन सुबह से ही देखी गई. साथ ही युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

युवाओं ने टीकाकरण कराते अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया.

 

कुछ युवाओं ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी तस्वीरों को जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को टैग किया. इसके बाद उन सभी के उत्साह को ध्यान में रखते हुए और अन्य लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने भी सभी तस्वीरों को रिट्वीट किया. लगातार तस्वीरों को रिट्वीट कर जिलाधिकारी ने लोगों को प्रेरित करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना रिकवरी दर में हुआ सुधार, 80.71 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ

टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं में जो जोश देखा जा रहा है उससे सारण जिले में टीकाकरण अभियान ने अब जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. सारण में युवाओं के टीकाकरण के लिए 24 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जहां फिलहाल टीकाकारण चल रहा है. टीकाकरण के लिए युवाओं को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना है. युवाओं में उत्साह के कारण इसके स्लॉट तुरंत ही फुल हो जा रहें है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिले में टीकाकरण के लिए टीके की प्रयाप्त संख्या मौजूद है. यहां सभी को टिकट मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.

ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीकाकरण के लिए आप Arogya Setu App या Cowin पोर्टल से रेजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड का नम्बर अनिवार्य है. यहां आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र को चुन कर सिस्टम द्वारा तय दिन और समय पर केंद्र पर पहुंच कर टिका ले सकते है. इसे भी पढ़ें: 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन के लिए ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए जाते है.

घटना की सूचना पर बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर और जनता बाजार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की दोपहर तक दोनों पुछरी बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद से कोई जानकारी नही थी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Chhapra: वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच एक अच्छी खबर है. सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजा है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने के लिए सदर अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन की उपलब्धता होने के बावजूद प्लांट के नहीं रहने के कारण मरीजों के उचित ईलाज के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में काफी असुविधा होती है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अनुरोध किया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर सदर अस्पताल छपरा में 30Nm3/HR @90-92% purity पीएसए टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने करने के लिए आपकी कंपनी द्वारा सीआरएस के अंतर्गत संकलित प्रायफलन के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करने की कृपा की जाय. ताकि कोरोना संक्रमित सहित अन्य मरीजों के ईलाज में सहूलियत हो सके. ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमानित लागत 57.12 लाख रूपये है.

जिले में है कोरोना के 4000 से अधिक मरीज
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि सारण जिले में वर्तमान में लगभग 4000 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज है. जिसमें सदर अस्पताल के कोविड केयर सेन्टर में अभी कोरोना से संक्रमित 82 मरीज भरती है तथा पूरे अप्रैल माह में लगभग 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सदर अस्पताल में भर्ती किये गये थे. इसके साथ ही सामान्य तौर पर भी सदर अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में लगभग 25-30 मरीज, एसएनसीयू में 12 बजे तथा आईसीयू में 06 मरीज बराबर ऑक्सीजन पर रहते हैं. इस तरह सदर अस्पताल में लगभग 150 ऐसे मरीज रहते हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है.

प्लांट लगने से ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता लगभग 1000 एलपीएम होगी. पीएसए का मतलब प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने के बाद हद तक समस्या दूर हो जाएगी. सदर अस्पताल सहित अन्य जगह चल रहे कोविड केयर सेंटर को भी यहां से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी दूर होने के बाद कोरोना मरीजों को अन्य जगहों के लिए रेफर करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Chhapra: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में रविवार और सोमवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश भी जारी किया गया है.

इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में बनाये गए कन्टेनमेंट जोन का निरिक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरानकन्टेनमेंट जोन में प्रवेश के रास्तों को मामूली बांस से घेरे जाने पर नगर निगम के सिटी मैनेजर को फटकार लगायी.   
 
जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त को चिन्हित सभी कन्टेनमेंट जोन को आज संध्या तक निश्चित रूप से मजबूत बांस बल्ला से पूरी तरह बंद करने का निदेश दिया. ताकि उक्त जोन में आमजनों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाया जा सके.

इसके साथ ही अंचलाधिकारी सदर को सभी मॉलों को एकदम सील बंद करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद आनन-फानन मेंशहर के कई मॉल को सील करने की करवाई की गयी है.  
जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम अंतर्गत माइकिंग नहीं कराने, आदेश के अनुरूप सभी कन्टेनमेंट जोन का निर्माण नहीं करने, घेरने हेतु बल्ला का प्रयोग नहीं करने एवं घटिया किस्म के बांस का प्रयोग करने के कारण नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है. 
A valid URL was not provided.

Chhapra: कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण सरकार एक्टिव मोड पर है. शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक डॉ संजय सिन्हा द्वारा आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम, तरणताल, खेल मैदान में खेलों के आयोजन संबंधित कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगाई है.

डॉ सिन्हा द्वारा जारी आदेश में आगामी 16 मई तक सभी तरह के आयोजन पर रोक लगाई गई है. डॉ सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा है की वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में राज्य में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या के कारण इस आदेश को सख्ती से पालन किया जाए.

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो काॅफेंसिंग कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जाँच करायी जाय एवं महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाय.

वैसे लोग जो होम आईसोलेषन में रह रहे हैं उनपर भी नजर रखी जाय ताकि वे अन्य लोगों में घुल-मील नही पायें. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय. जहाॅ से भी कोविड पाॅजेटिव मिल रहे हैं वहाॅ आस-पास के 20-25 घरों के सभी लोगों का भी कोविड जाँच करा लिया जाय. अगर कहीं से सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति बाहर से आकर घर में छिपकर रह रहा है तो इस पर शीघ्र एक्षन लिया जाय और उस व्यक्ति एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वाॅरंटीन केन्द्र बनाने का निदेष भी दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में कोरोना के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों खासकर छपरा और सोनपुर में मिला है. यहाॅं पर टीकाकरण में तेजी लायी जाय और टीकाकरण के स्थलों को बढ़ाया जाय। इस पर सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में आज से 17 नये टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 14 छपरा शहर में, 02 सोनपुर एवं 01 रिविलगंज शहरी क्षेत्र मंे बनाये गये हैं जहाॅ प्रतिदिन 4900 लोगों को टीका दिया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बार जहाॅ हाॅटस्पाॅट चिन्हित किया गया था (जहाॅ कोरोना पाॅजेटिव ज्यादे संख्या में मिले थे) वहाॅ भी टीकाकरण कराने की प्राथमिकता दी जाय.

सभी अंचल अधिकारियों को निदेष दिया गया कि कोरोना से हुयी मृत्यु से संबंधित अभिलेख शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाय.

बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों में आनुग्रहिक राषि का वितरण जो अभी तक लंबित है उसका वितरण शीघ्र करा देने एवं गलत रूप से आनुग्रहिक राषि प्राप्त करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करते हुए राषि की वसूली का निदेष दिया गया.

विडियोकाॅन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के तीनों अनुमंडल में वृ़़द्धाश्रम बनाया जाना है, जिसके लिए दो से तीन एकड़ जमीन की उपलब्धता होनी चाहिए। इस तरह का जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारियों को निदेष दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जून माह तक सभी पंचायतों के लिए राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अमीन मिल जाएँगे जो पंचायत सरकार भवन से कार्य करेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया कि वैसे पंचायत सरकार भवन जहाॅ निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय एवं जहाॅ पंचायत सरकार भवन नही है उसके लिए 65 डेसीमल जमीन पंचायत के गाँव में हीं चिन्हित कर प्रस्ताव दिया जाय ताकि वहाॅ भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सके.

जिलाधिकारी के द्वारा आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र संबंधी संचार व्यवस्था बनाकर तुरंत अपलोड करने का निदेष दिया गया. जिलाधिकारी के कहा कम्यूनिकेषन प्लान में सभी जरूरी सूचनाएँ होनी चाहिए.

वीडियोकाॅन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, निदेषक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.