छपरा: एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने देश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर छपरा बार एसोसिएशन के सचिव रविरंजन सिंह, अमित रंजन, सियाराम सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे

छपरा: व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा आपसी सदभाव एवं सहमती से होता है. इस तरह के लोक अदालत में हर तरह के वादों का निपटारा करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बड़े सरलता के साथ वादों का निष्पादन हो जाता है. अतः हमे लोक अदालत जैसे बड़े आयोजन में अपने वादों को शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रमेश तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में बड़ी सरलता से वादों का निष्पादन हो जाता है, जो विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान है. इस तरह हम न्यायालय के चक्कर लगाने से भी हम बच जाते है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बाद भी अगर इस तरह के मामलें शेष रह जाते है, तो हमसे मिलकर भी वादों का निपटारा किया जा सकता है.

राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के पश्चात् जिलाधिकारी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण विधि-व्यवस्था संधारण एवं साफ-सफाई हेतु किया.

बचपन में आपने बहुत से ऐसे खेल खेले होंगे जिन्हें आज के मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चे जानते ही नहीं है. वे रियल वर्ल्ड से दूर कही वर्चुवल वर्ल्ड में गुम है.

आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते है और आपके बचपन के उन दिनों को याद कराते है जब आप स्कूल से आते ही होम ट्यूटर के आने या जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ उन खेलों को खेलते थे. उन खेलों से आपका मानसिक और शारिरिक और बौद्धिक विकास हुआ.

इसे भी पढ़े: पटने से चिट्ठी आई, रस्ते में गिर गई कोई देखा है? न हीं…

आज जब आप यह स्टोरी पढ़ रहे है या अपने पुराने मित्रों से मिलते है तो सुनहरी यादों में खो जाते है. बचपन में आपने डेंगा-पानी, कोना-कोनी, आँख मिचौली, विष-अमृत, खो-खो, लुक्का छिपी, कबड्डी आदि जैसे खेलों को जरूर खेल होगा. घर के बाहर न निकलने वाले बच्चों में लूडो, व्यापारी, चोर-सिपाही जैसे खेल होते थे जो आज भी आपको याद होंगे.

समय बदला और आधुनिक साधन हमें वीडियो गेम और फिर मोबाइल गेम से शारीरिक खेलों से बच्चों को दूर कर दिया. आज तो बच्चे घर से बाहर निकलने की बजाय मोबाइल और टीवी पर गेम खेलने में व्यस्त है. इसका असर उनके स्वास्थ्य पर देखने को भी मिलता है. समय बदला और हम सभी भी उन खेलों को भूलते जा रहे है.    

छपरा: ट्रेन से सफर करने वाले वैसे यात्रियों के लिए खुशखबरी है जिनका स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट है. रेल यात्रियों के हित में केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

विगत  एक अप्रैल से मेल एक्सप्रेस के टिकट लिए यात्री राजधानी और प्रीमियर शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर सकते हैं. वेटिंग लिस्टेड यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों में कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के उदेश्य से यह निर्णय लिया गया है.

यह किराया सिस्टम लागू होने से राजधानी, शताब्दी ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में सीट खाली रह जाती है. रेलवे को इसका नुकसान उठाना पड़ता हैं. हालंकि टिकट लेते समय आपको इसके लिए आपको विकल्प चुनना होगा. इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

 छपरा: दांत की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को रोटरी सारण के द्वारा निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शिविर श्याम बाबू के पोखरा भगवान बाजार में लगाया जायेगा. शिविर में दन्त चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता दन्त नि:शुल्क जाँच करेंगें एवम दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस नि:शुल्क दन्त शिविर का उद्घाटन विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता करेंगें.

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ने कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, एसडीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी, जगदम कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, जेपीएम कॉलेज से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीँ जगलाल राय कॉलेज से 1 अवैध परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है.

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक बार फिर जिलावासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. ‘डिजिटल इंडिया’ पुरस्कार के बाद अब उन्हें डिजिटल क्रांति के माध्यम से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्हें फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे में बिहार के चर्चित चेहरों में शुमार किया गया है. इस सर्वे में जगह पाने वाले वह एक मात्र प्रशासनिक पदाधिकारी है. 

मैगजीन ने उनका चुनाव डिजिटल क्रांति में ‘ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड’ और आईटी क्रांति के बेहतर प्रयोग के लिए किया गया है. भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बखूबी इस्तेमाल कर लोगों तक सूचना पहुँचाने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें चुना गया है. साथ ही विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन में ऐप और व्हाट्स एप्प ग्रुप का निर्माण कर बेहतर ढंग से सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया जिसे मैगज़ीन के सर्वें में रैंकिंग का आधार बनाया.  

????????????????????????????????????

आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्यों के लिए उन्हें केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा डिजिटल इंडिया पुरस्कार से पुरस्कृत भी हो चुके है. 

 

फेम इंडिया के चर्चित चेहरों में शुमार होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सारण जिला में पिछले दो सालों में हुए विकास के कार्यों और योजनाओं के डिजिटली क्रियान्वयन में टॉप फाइव में रहा है. इसे देखते हुए मैगजीन के द्वारा उन्हें जगह दी गयी है. इसके लिए उन्होंने सारणवासियों को शुभकामनायें दी. उन्होंने डिजिटल मीडिया समेत सभी को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें बल मिला जिससे कार्य सुगम हुए.

बताते चले कि जिलाधिकारी दीपक आनंद बांका के जिलाधिकारी रहते हुए कमजोर वर्ग के छात्रों को आईएएस बनने के गुर भी सिखाये. उन्होंने ‘सिविल सर्विसेज में में सफल कैसे हो’ नाम की एक पुस्तक भी लिखी है.

पटना: उत्तरप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद देश में बीजेपी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. बीजेपी कहीं भी लड़ाई में नहीं है. चुनाव परिणाम आने के बाद देश में बीजेपी का होलिकादहन किया जायेगा.

राजद प्रमुख ने कहा कि वह उत्तरप्रदेश में जा रहे हैं गंगा के पुत्र को खोजने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को कहा था कि बनारस में गंगा मैया अपने पुत्र को खोज रही है.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को राजनीतिक दल के साथ बैठक की. बैठक में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी.

बनाये गए 134 बूथ
आयुक्त ने बताया कि 03- सारण स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 134 बूथ बनाये गये है. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता के प्रावधानो में वाहन को उपयोग में लाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उपयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर, प्रचार-प्रसार एवं सभा का आयोजन आदि के अनुमति हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में एकल खिड़की एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है. डमी बैलेट पत्र, मतदान पर्ची के संबंध में जानकारी भी लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि डमी बैलेट पत्र सफेद एवं गुलाबी रंग के अलावा अन्य किसी रंग में मुद्रित कराये जा सकते है. डमी बैलेट पत्र में अभ्यर्थियों का अपना नाम एवं क्रम संख्या अंकित कराये जा सकते है. मतदान के समय से 48 घंटा पूर्व दिनांक 07.03.2017 को चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य समाप्त हो जायेगा. एएसडी वोटर तथा विकलांग मतदाता मतदान में सहयोग करने हेतु सहायक की नियुक्ति के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मतदान के तीन दिन पूर्व तक आवेदन देकर आदेश प्राप्त कर सकते है.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन समारोह बनियापुर प्रखंड के सहाजीतपुर बाजार के ओझा मार्केट में आयोजित किया गया. श्री सिंह के द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान “Pride of India” से थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री, फ्रंास की राजकुमारी भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.

समारोह में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के आवश्यक शर्ते बताईं तथा उन्हें पूरा करने में पूरा विद्यालय परिवार का सामूहिक प्रयास तथा सामाजिक क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मिलित होना तथा आर्थिक क्षेत्र में जरूरतमंद अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति पूर्वक मदद करना तथा राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का कर्म बना हुआ है.

उन्होंने स्थानीय प्रखंड स्तर पर भी वैसे बच्चों को सम्मानित करने का वचन दिया जो अपने विद्यालय में अच्छा कर रहे हैं. इसमें सरकारी विद्यालय को भी जोड़ा गया. प्रतिभावान छात्र और छात्राओं तथा जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद की घोषणा खुले मंच से किया गया.

ऐसे वक्त में संपूर्ण प्रखंडवासियों की आँखें नम होने लगी और ’’हरेन्द्र-हरेन्द्र मेरे लाल’’ की आवाज आने लगी. इस समारोह की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं मंच संचालन बीके सिंह (विकल) ने किया. सम्मान समारोह का आयोजन की मुख्य भूमिका अजीत कुमार सिंह युवा नेता ने अदा की.

इस अवसर पर जिला पार्षद पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद कैलाशपति सिंह, मौलाना नुरूलूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

 छपरा: कई दिनों से वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए बड़ी ख़बर आई है. राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को वेतन मद में राशि हस्तगत कर दिया हैं. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को सूबे के सभी 38 जिलों में 19 अरब, 36 करोड़, 30 लाख, 26 हज़ार, 977 रूपये की राशि हस्तगत की गयी है.
advt
फरवरी माह तक के लिए किये गये इस राशि हस्तगण में सारण जिले को भी 60,28,02,777 रूपये स्थांतरित किये गए है. राशि के स्थांतरित होते ही कई महीनो से लंबित वेतन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के आसार दिख रहे है. हालांकि इसके बावजूद भी 3 से 6 दिन का समय शिक्षकों के खाते में वेतन पहुचने में लग जायेगा. वेतन के लिए राशि हस्तगण होने की खबर से शिक्षकों में हर्ष है.

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के शुरू हो गया. जिसके लेकर लोग खरीददारी के लिए बाज़ारों में निकल रहे है और उन्हें सुबह से शाम तक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार के दिन भी शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ा. गांधी चौक से मौना चौक और सलेमपुर चौक से नगरपालिका चौक तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही. बाइक और साइकिल से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुर्लभ रहा. शहर का मुख्य सड़क जाम रहने से बाईक सवार गली का सहारा लेते दिखे.

शहर में कई जगहों पर जाम का कारण सड़क किनारे खड़ी गाडियां थी. पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग खरीददारी करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर मजबूर थे. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा कम-से-कम त्योहारों में यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि लोगों को परेशानी न हो. वही लोगों को भी अपने वाहन को यत्र तत्र पार्क करने से बचना चाहिए.