पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में मकान निर्माण में लगे मजदूर की छत के छज्जा से गिरकर मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी रुदल मांझी के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मांझी बताया गया.

बुधवार को घटी इस घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक निर्माणाधीन घर की छत के छज्जा पर कार्य कर रहा था इसी दौरान वह गिर गया. गिरने के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मशरक मुख्य पथ एसच 73 पर छपिया बिंद टोली में 10 चक्का ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक के पहिए के नीचे साइकिल सवार का सिर आ जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान छपिया बिंद टोली निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी राउत के रूप में हुई है जो साईकिल से छपिया से अपने घर जा रहे थे एवं घर के समीप पहुंचते ही जैसे वह अपने घर की तरफ जाने को मुड़े पीछे से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में साइकिल सवार का सर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे चुनाव के गहमागहमी भरे माहौल में गाड़ीयों के अत्यधिक परिचालन के समय यातायात बाधित हो गया एवं लोगों ने स्थानीय थाने को दूरभाष द्वारा घटना के विषय में जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस इशुआपुर थाना एवं मशरक थाने की पुलिस भी मौके पहुंची और यातायात व्यस्था सुचारू करने में जुट गई.

पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Taraiya: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में मवेशी को खिलाने के लिए नाद बनाने के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए.

इस संबंध में एक पक्ष से नितेश कुमार ने अपने पड़ोसी वीरेंद्र राय, रामलाल राय, विद्या राय, बुनीलाल राय, राकेश राय, बिट्टू राय, गोलू राय व मिथिलेश राय समेत आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं दूसरे पक्ष से वीरेंद्र राय ने अपने ही पड़ोसी वकील राय, कृष्णा राय, संजय राय, सुनील राय, सत्येंद्र राय, निकेश राय, अजीत राय, मोहन राय व सुबोध राय समेत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mashrakh: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा उसके बाद ही उन्हें मतदान में कतारबद्ध होने की अनुमति मिलेगी. Covid19 के तय मानकों के अनुरूप मतदाता का तापमान ज्यादा होने पर उन्हें अंत की अवधि में निर्धारित समय मे मतदान के लिए कतारबद्ध किया जाएगा.

आगामी 03 नवम्बर को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में ट्रेनर संजय कुमार ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चुनाव में थर्मल स्क्रेनिग मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी गयी.इस दौरान 208 आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं को थर्मल स्केनिग मशीन दिया गया. इस दौरान मतदान की प्रक्रिया के सबसे पहले कैसे पूर्ण जांच करनी है.

इसके लिए किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है. उसके बाद सैनिटाइजर से उनके हाथ साफ कराए जाएंगे. जिसके बाद तैयार किए गए घेरा में क्रमानुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे और मतदान करेंगे.

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित सड़क पुल पर खड़ी एक ट्रक से टकराकर बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय दुकानदारों ने एम्बुलेंस पर लादकर दोनों घायलों को माँझी पीएचसी पहुँचाया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में राम बहादुर सिंह 46 वर्ष उम्र के एक घायल ने दम तोड़ दिया. जबकि सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मनु सिंह नामक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मृतक और घायल दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. दोनों सिवान जिले के सिसवन थानांतर्गत साईपुर नवका टोला के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर देर संध्या दूसरे घायल मनु सिंह की ईलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

Nagra: खैरा बाजार स्थित चप्पल दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दुकान से धुंए और आग की लपटों को उठता देख लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए खुद भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.

चप्पल और जूते की दुकान होने के कारण आग ने जल्द ही दुकान को अपने कब्जे में ले लिया. वही फायर ब्रिगेड भी पहुचने के बाद से फायर मैन ने आग पर पानी की बौछार डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दुकान के अंदर रखे जूते चप्पल ने बड़ी तेजी से आग पकड़ ली और देखते ही देखते लाखो रुपये की सम्पति जलकर राख हो गई.

दुकान मालिक पप्पू कुमार सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नही हो पाया है. वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. विगत मंगलवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जटही पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा हाउसिग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बबुआनंद द्विवेदी का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार वह किसी मित्र के नया बन रहे घर को देखने के लिए जटही पोखरा के समीप गया था. वहा चारदीवारी पर चढ़कर वह पोखर की ओर देख रहा था तभी पोखर में जा गिरा. काफी प्रयास के बाद उसके शव को रात्रि में पोखर से बरामद किया गया. सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया.

वही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में शौच करने गए एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई. वही गौरा ओपी क्षेत्र में भी शौच के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के तेजपुरवा तेनुआ गांव निवासी 78 वर्षीय त्रिभुवन ठाकुर के रूप में हुई. वे दो दिन पूर्व शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे थे. उनका शव चंवर के पानी से बरामद किया गया.

वही भेल्दी थाना क्षेत्र में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. वृद्ध की पहचान 75 वर्षीय साहेब सिंह के रूप में की गई है. अलग-अलग थाना की पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.

Mashrakh : मशरक – मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक की भिड़ंत आमने सामने हो गई. जिससे एक ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया.

घायल चालक को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.ट्रक चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप में हुई.

मौके पर जेएच- 02 एल-9851 ट्रक चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया में बेचने जा रहा था.इसी बीच मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सामने से आ रही बारह चक्का ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी और फरार हो गया. वही उप चालक बाल बाल बच गया.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.