Chhapra:  जिले में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी। टीका लगवाने के लिए शहर के चिकित्सकों व कर्मचारियों में उत्सुकता देखी गई। सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले सफाईकर्मी शिवनंदन बासफोड़ व उनकी पत्नी अकली देवी को टीका लगाया गया। टीका लगावाने के बाद शिवनंदन बासफोड़ ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें जिले में पहला टीका लगवाने का मौका मिला., जिन्हें यह टीका लगवाने का अवसर मिल रहा है वह चूकें नहीं। यह दोनों पति-पत्नी सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में सफाई का काम करते है। दोनों ने आम नागरिकों को महाअभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोना का स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद वह पहले से भी बेहतर महसूस कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान पति-पत्नी ने जिस तरह आईसोलेशन सेंटर साफ-सफाई कोरोना योद्धा की भूमिका को निभाया है। अब उससे भी ज्यादा सेवा भाव टीका लगने के बाद उनके मन में जागृत हुआ है।

मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं: शिवनंदन
टीकाकरण महा अभियान के तहत टीका लगाने के लिए सबसे पहले चयनित होने वाले सफाई कर्मचारी शिवनंदन बासफोड़ के लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने कहा उन्हें गर्व है इस बात का कि वह कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं.

मुझे मिला सुरक्षा कवच: अकली देवी
सदर अस्पताल में सफाई का काम करने वाली अकली देवी को दूसरे नंबर पर टीका लगाया गया। उन्होने कहा उनके मन में टीकाकरण को लेकर किसी तरह का कोई डर नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ‘‘मुझे आज सुरक्षा कवच मिला है। अब और मजबूती के साथ अपने कर्तव्यों को निभाऊंगी। मुझे खुशी है कि सरकार ने मुझे यह मौका दिया’’।

दूसरे को भी करूंगा प्रेरित: पप्पू कुमार
सदर अस्प्ताल के एंबुलेंस चालक पप्पू कुमार को तीसरे नंबर पर टीका लगाया गया। उन्होने कहा – ‘‘टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी या घबड़ाहट महसूस नहीं हुई. मैं पूरी तरह से नार्मल हूं। हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है. टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं टीकाकरण के लिए दूसरे लोगो को भी प्रेरित करूंगा। वैज्ञानिकों ने कोरोना से मुक्ति दिलाने संजीवनी के रूप में यह वैक्सीन तैयार की है। टीकाकरण करवाकर स्वयं व स्वजन और समाज की रक्षा करें। अफवाहों पर न जाएं, कोरोना का वायरस जानलेवा है और वैक्सीन जीवनदायनी।‘’

सुरक्षित टीका है, मैंने लगवाया:
सदर अस्पताल के स्वासथ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कोरोना का टीका सुरक्षित है। उन्होंने कहा उन्होंने खुद टीका लगवाया और सहज भी महसूस रहे हैं. भ्रम व भ्रांतियों पर ध्यान न दें लोग सामने आए टीका लगवाएं यह पूर्णत: सुरक्षित है। नागरिकों को किसी भी तरह से भयभीत नहीं होना चाहिए। टीका लगने के बाद मेरा उत्साह पहले से कई गुना बढ़ गया है।

Chhapra: कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शनिवार से शुरुआत हो गयी. टीकाकरण अभियान के पहले दिन सारण जिले में 513 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ.

सारण जिले में टीकाकरण के लिए कुल 9 केंद्र बनाए गए है. जिनमें प्रत्येक पर 100 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना था. जिनमे पहले दिन दरियापुर में 80, सोनपुर में 68, छपरा सदर अस्पताल में 50, दिघवारा में 59, मकेर में 38, एकमा में 60, गरखा में 25, मशरख में 73 और निजी अस्पताल अमृत में 60 लोगों फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया.

इसके साथ ही सारण में 900 में से 513, सिवान में 900 में से 607 और गोपालगंज में 900 में से 394 टीकाकरण हुआ.

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से स्पाईनल सर्जरी के लिए जरूरतमंद को राशि उपलब्ध कराई गई है.

छपरा शहर के दौलतगंज बड़ी संगत वार्ड 11 मुहल्ला निवासी विकास कुमार को स्पाईनल सर्जरी के लिए एक लाख पचास हजार (1 लाख 50 हज़ार) रुपया की राशि स्वीकृत हुई है.

पीड़ित के घर जाकर स्वीकृति पत्र पीड़ित के पत्नी रूपमाला देवी को भाजपा के नेताओं ने दिया. पीड़ित उस घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति है जिसको तीन छोटी छोटी पुत्रियाँ है. और वह व्यक्ति चलने फिरने एवं उठने बैठने में भी असमर्थ है.

स्वीकृति पत्र देने वालो में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य मदन सिंह, पूर्व नगर महामंत्री सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सह वार्ड नम्बर 11 के नगर निगम पार्षद मुकेश कुमार पांडेय उर्फ चौधरी बाबा, लालबाबू ठाकुर, संजय कुमार, राजेश साह, राजा कुमार, अंजू कुमारी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

New Delhi: आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने covid-19 टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर कही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं. लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं. जो भारतीय वैज्ञानिकों के परिश्रम का फल है.

उन्होंने कहा कि मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है. पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा. दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी.

इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.

दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है. जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा.

आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका.

भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारा मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है. हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है. कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही है.

इस मुश्किल लड़ाई से लड़ने के लिए हम अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं पड़ने देंगे, ये प्रण हर भारतीय में दिखाया है.

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गवाने वाले मेडिकल और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी याद किया.

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2040 के लिए छपरा नगर निगम का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु NF INFRATECH Service Pvt. LTD, New Delhi को अधिकृत किया गया है.

जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे के समक्ष उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.

मास्टर प्लान के लिए 101 वर्ग किमी क्षेत्र को चयनित किया गया है.

जिसमे छपरा नगर निगम सहित सदर प्रखंड के 36 ग्राम, नगर पंचायत रिविलगंज सहित रिविलगंज प्रखंड के 25 ग्राम तथा मांझी प्रखंड के 03 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए शहर के समुचित विकास को लेकर खासकर सुगम यातायात, सामाजिक, आर्थिक एवम वाणिज्यिक गतिविधियों के स्थान, पार्क एवम अन्य जरूरी संसाधनों के विकास को लेकर एक सुंदर और विकसित शहर निर्माण को लेकर कार्य किये जायेंगे. जिसका प्रेजेंटेशन कंपनी के द्वारा दिया गया.

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा DGP को निर्देश के बाद पुलिस महकमा जगा है. मीडिया कर्मियों के DGP से बातचीत के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.

आपको बता दें कि सूबे के DGP मीडिया कर्मियों से बातचीत नही कर रहे थे. जिससे की किसी भी कांड की जानकारी के लिए मीडिया कर्मी उनसे संपर्क नही कर पा रहे थे. जिसको लेकर मीडिया कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में बातें लाने के बाद अब DGP का टेलीफोन और मोबाइल नम्बर जारी किया गया है.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज से हो गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले 5 लाख एक रुपये का समर्पण निधि दिया. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का चंदा दिया .

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेताओं ने सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

राम मंदिर निर्माण के लिए अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. गोंविदभाई ढोढाकिया लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुये है.

New Delhi: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी CRP-X प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी 2021 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है. पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें हुबली के KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब एक टेंपो और टिपर के बीच टक्कर हो गयी. मरने वालों में दस महिलाएं और टिपर का का ड्राइवर शामिल है. मरने वाली महिलाएं एक क्लब की सदस्य थीं और धारवाड़ से गोवा जा रही थीं.

इस दुर्घटना में सात अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दो को मामूली चोट लगी है. सभी को KIMS अस्पताल में भरती कराया गया है. जिले के एसपी कृष्ण कांत दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जारी है.

प्रबंधक पीके राठौर के कहा कि बिहार में 12वीं बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए मौजूदा विश्वविद्यालयों और शिक्षा की बदहाली को देखते हुए पूरे राज्य के छात्र-छात्राओं में भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे जेएनयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बीएचयू, एमयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे विश्वविद्यालयों के प्रति झुकाव बढ़ गया है। किंतु इन विश्वविद्यालयों में नामांकन प्राप्त करने के लिए यूइटी जैसे कठिनतम प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करना ही एकमात्र विकल्प हैं।

अतः बिहार के छात्र-छात्राओं को पहले दिल्ली, वाराणसी तथा इलाहाबाद जाकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना पड़ता था किंतु 2017 से बिहार के छपरा में बीएचयू के पूर्ववर्ती छात्र पी.के राठौर ने बिहार की प्रथम एंट्रेंस इंस्टीट्यूट वे टू सक्सेस की स्थापना की और पिछले चार वर्षों में अपार रिजल्ट दिया. जिससे प्रभावित होकर कटिहार, नवादा, बेतिया, पटना, बेगूसराय, अररिया, सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर इत्यादि विभिन्न जिलों के बच्चों में 12 वीं बाद छपरा आकर पढ़ाई करना और सफलता प्राप्त करना आम बात हो गया हैं।

वे टू सक्सेस द्वारा डिजिटल बोर्ड से ऑनलाइन तैयारी भी कराई जाती हैं. ताकि जो बच्चे छपरा आकर नहीं पढ़ सकते हैं वे घर बैठे ही ऑनलाइन तैयारी कर सके। पीके राठौर की कोचिंग छपरा, सिवान तथा गोपालगंज की पहली कोचिंग बन चुकी है जहां डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई करवाया जाता हैं ताकि छात्र-छात्राओं को और ज्यादा बेहतर और एडवांस बनाया जा सके। वे टू सक्सेस भारत की एकमात्र एंट्रेंस संस्थान​ हैं जो अपने यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों का रिजल्ट करवाने के बाद ही अपनी फीस लेती हैं । और कई समाजिक कार्यो के अलावा जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को मदद भी पहुंचाती है। ताकि हर गरीब, किसान, मजदूर की बेटे बेटियां भारत के वैसे विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सके जहां 63 देशों के छात्र पढ़ते हैं।

बता दें कि जो छात्र 12 वीं बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करता हैं उसे इन विश्वविद्यालयों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुफ्त प्राप्त होता हैं ताकि एक गरीब छात्र भी अपने किसी भी बड़े से बड़े सपने को साकार कर सकें और इस देश में सिर्फ राजा का बेटा ही राजा ना बनें बल्कि राजा वह बने जो हकदार हो। अतः आप भी 12वीं बाद बड़े विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो अगले महीने 9 या 16 फरवरी से छपरा आकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं या फिर घर बैठे ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं।

Varanasi/Chhapra: बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नान-इंटरलॉक के कारण मार्ग परिवर्तन किये गए है.

जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद -दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

सूरत से 18 एवं 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर- कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस- रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

छपरा से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

बलसाड से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- भटनी- छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

दिल्ली से 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

कोलकता से 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

दुर्ग से 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

Chhapra: पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान छापेमारी के क्रम में 4 अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नयागांव थाना क्षेत्र के बेरवागाछी गांव में एक लड़की की शादी में कुछ अपराध कर्मी हथियार के साथ बराती में शामिल है. जिनके द्वारा कभी भी अप्रिय घटना किये जाने की संभावना है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन पश्चात गिरफ्तारी टीम का गठन कर अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से 2 अवैध हथियार,दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया. अपराधी सोनू कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार और राहुल कुमार शामिल है. चारों अपराध कर्मी नयागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, कुमार अभिषेक, समसुद्दीन अंसारी, मनमोहन माझी, मनमोहन कुमार शामिल थे.