Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिम फुट ओवर ब्रिज के समीप अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम फुटओवर ब्रिज के 25 मीटर उत्तर की ओर पोखरा में एक अज्ञात महिला मिला है. प्रथम दृश्या से यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.

महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. शव का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कहीं हत्या कर छुपाने की नियत से पोखरा में फेंक दिया गया है. इस संबंध में रेल थाना छपरा कांड संख्या 77/ 2020 दिनांक 5:10. 2020 धारा 302/ 201 / 34 भा0द0वी0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा शव के पहचान हेतु  सारण जिला के सभी स्थानीय थाना तथा पड़ोसी जिला के स्थानीय थाना में वितंतु के माध्यम से सूचना प्रसारित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शव  को देखने से ऐसा लगता है कि शव को दो-तीन दिन पहले से ही हत्या कर  पोखरा में फेंका गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

Chhapra: सुशासन की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेख़ौफ़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है.

ताजा मामला है छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास का जहाँ शुक्रवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी  में एक होमियोपैथी चिकित्सक के घर घुसकर बन्दूक की नोक पर लाखों के आभूषण और कीमती सामान की डकैती कर सभी को घर में बंद कर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पर भगवान बाजार पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत स्कूल के पास डॉ के के बोस के आवास पर करीब 11 से 12 बजे रात के आस पास अपराधियों ने डकैती की घटना को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया. पीड़ित डॉ के के बोस ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे जिनमे से एक ने वर्दी पहनी थी और अपने को भगवान बाज़ार थाना का बताया और कहा कि घर में अवैध हथियार है, तलाशी लेनी है. 

जिसके बाद उनके द्वारा ताला खोला गया और सभी अपराधी घर में प्रवेश कर गए. जिसके बाद अपराधियों ने उनको पिस्टल की नोक पर ले लिया और घर वालों को रूम में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घर में रखे आभूषण, नकद और कुछ जरुरी कागजात, 3 मोबाइल वे अपने साथ ले गए और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला.

 इस डकैती में कितने के आभूषण लूटे गए है इसका आकलन किया जा रहा है. पुलिस ने मौके से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है. साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरा की जाँच की जा रही है. इस सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा भगवान बाज़ार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. समाचार अपडेट होने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र के धरान गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है. घायल युवक रसूलपुर थाना के बेनौत गांव निवासी धनंजय सिंह बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद वह गुरुवार को देर संध्या ड्यूटी से छपरा अपने घर पर आ रहा था कि तभी जलालपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक करके व्यक्ति को रोकना चाहा. जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाता की अपराधियों ने उन पर गोली चला दी तथा बैग लेकर फरार हो गए.

उधर जलालपुर गस्ती कर रही पुलिस की गाड़ी ने युवक को घायल अवस्था मे पड़े होने के बाद सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई.

Chhapra: एकमा थाना अंतर्गत चक्की के आगे सड़क पर लूट की नीयत से खड़े तीन अपराध कर्मियों को अवैध हथियार, गोली एवं बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी अनुभव कुमार सिंह दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वही रोहित कुमार महतो और शैलेश माझी एकमा थाना क्षेत्र का निवासी है.

मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में 12 जनवरी को हुए हैं एक व्यवसाई से लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और लूटे गए पैसे, बैग, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल बरामद किया है.

बताते चलें कि एकमा थाना अंतर्गत नौतन से माने जाने वाली सड़क पर एक व्यवसाई से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान इन तीनों अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि अपराधी अनुभव कुमार सिंह के पास से 25 हज़ार सात सौ रुपया नगद, एक देसी कट्टा, दो गोली और एक बिना नंबर वाला मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं अपराधी रोहित कुमार के पास से 20 हज़ार सात सौ रुपया नगद, एक मोबाइल, खोखा, लूट का बैग एवं ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. अपराधी शैलेश मांझी के पास से 16 हज़ार रुपया नगद बरामद किया गया है.