इनरव्हील क्लब सारण ने मनाया आठवां पदस्थापना समारोह

Chhapra:  इनरव्हील क्लब सारण का आठवां पदस्थापना समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमे सत्र -24-25 की अध्यक्ष शिल्पी और सचिव ने सत्र 25-26 के नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा को नए सत्र का पदभार दिया.

इस मौके पर इनरव्हील के पूर्व PDC गायत्री आर्यानी ने नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा और नई टीम को शपथ दिलाई. स्थापना दिवस पर चार नये सदस्यों ने इनरविल क्लब सारण की सदस्यता ग्रहण किया.

इस अवसर पर असहाय पूनम नाम की औरत एक सिलाई मशीन देकर जीवका उपार्जन के लिए प्रोत्साहन किया गया. इस मौके पर इनरविल क्लब सारण की सभी सदस्य एव रोटरी सारण के कई सदस्यगण उपस्थित रहे. स्वागत भाषण रूपा गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन अनीता राज किया.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया.  

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है. जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन है. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

उन्होंने कहा कि हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं. जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार, अजय प्रसाद, बाबू लाल बबली आदि सम्मिलित हुए.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा रौजा गाँव में जरूरतमंद तीन सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया.

खाद्य सामग्री में एक पैकेट में पाँच किलो चावल, तीन किलो आटा, तीन किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो नमक, दो बड़ा पैकेट बिस्कुट, दो पीस लाइफ़बॉय साबुन, मास्क आदि था.

रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील की हैं अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें.

उन्होंने बताया कि इस कार्य में बी अलंकार के विनोद कुमार प्रसाद एवम आर्या कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स के पुनीत कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, नीरज जैन ने सहयोग किया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, यातायात प्रभारी राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में छपरा के पुलिस लाईन में सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने ड्यूटी में तैनात 300 पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया. इस अवसर पर सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा रोटरी क्लब सारण ने पुलिस कर्मियों के लिए मास्क मुहैया कराया है जिससे पुलिस कर्मी आसानी से अपनें कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे.

उन्होंने कहा अन्यथा सड़कों पर न घूमें कोरोना से डट कर मुकाबला करें तभी हमारे देश से हमारे राज्य से हमारे शहर से कोरोना का खात्मा होगा। अपनें घर में सुरक्षित रहें और हमेशा मास्क को पहनें तथा सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कोरोना को अपनें देश से अपनें राज्य से तथा अपनें शहर से भगाना हैं तो सावधानी हीं इसका कारगर ईलाज हैं. अपनें आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो अविलंब प्रशासन को सूचित करें तथा लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करें तभी हम सभी कोरोना वायरस को मात दे सकतें हैं.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पुर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, प्रदीप कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

Chhapra: Rotary Club Chapra ने सत्र 2019-20 के प्रथम दिन सदर अस्पताल के रक्तकोष में इंडियन रेड क्रास सोसायटी के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: SDO के नेतृत्व में शहर में हटाया गया अतिक्रमण, ऑन द स्पॉट कटा चालान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के द्वारा किया गया. इस अवसर ओर डॉ. एमपी सिंह, सदर अस्पताल के मैनेजर एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा, सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शहजाद आलम, रेड क्रास सचिव जीनत मसीह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर मंजीत कुमार, शहीद अनवर, बप्पी कुमार, रमेश कुमार, रितेश कुमार सिंह, सुमेश कुमार, विकास कुमार, रितिका कुमारी, अनूप कुमार, भुनेश्वर कुमार, प्रिंस कुमार, मृणाल राज, प्रिया कुमारी ने रक्तदान किया. क्लब के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे. जिससे समाज का कल्याण हो सके.

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा ने शहर के ब्रजकिशोर किंडरगार्टन स्कूल में ‘आया सावन झूम के’ उत्सव मनाया गया मनाया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे अमेरिका से आई नूतन प्रकाश ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं तो रहती हूं अमेरिका में पर मेरा मन हमेशा आपलोगो के साथ भारत मे रहता है.

किसानों के वजह से मिलती है दो वक्त की रोटी: दीप्ती सहाय

सभा मे आये हुए अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय ने किया. उन्होंने कहा कि सावन मिलन के द्वारा हम धन्यवाद उन किसानों को देते है जो बहुत ही बेसब्री के साथ बादल का इंतजार करता है और बहुत कठनाइयों से फसलों को पैदा करता है. हमें किसानों के वज़ह से दो वक्त का भोजन मिलता है. वहीं क्लब के सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि छपरा को हरा भरा बनाना है. इस मौके पर सभी अतिथियों एवं सदस्यों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.

कजरी गायन का हुआ आयोजन

वहीं पूर्व अध्यक्ष सरोज वर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मृदुल शरण, पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश प्रसाद एवं अध्य्क्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय के कजरी गायन पर सभी स्रोता झूम उठे.

वीणा सरन बनीं सावन महारानी तो अमरेश बने महाराज

वहीं पूर्व अध्यक्ष वीणा सरन को सावन की महारानी एवं पूर्व अध्यक्ष अमरेश मिश्रा को सावन महराज के उपाधी से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन सावन मिलन की चैयरमैन सावित्री शर्मा ने किया.

इस अवसर पर रोटेरियन करुणा सिन्हा, सविता गुप्ता, उषा वर्मा, अपर्णा मिश्रा, रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन एच के वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शहज़ाद आलम, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश प्रसाद , पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पुर्व अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अमर प्रकाश गौर, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मदन मोहन महेश्वरी उपस्थित रहे.

Chhapra: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में वृक्षारोपण करके धरती को बचाने का सन्देश दिया. इस मौके पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है. यह एक चिंतनीय विषय है. इसका एकमात्र समाधान पेड़ों को संजोकर ही किया जा सकता है. एक पेड़ दश पुत्र के समान हैं. हमलोगों प्रत्येक आयोजन पर पौधा लगाना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की यह पहल स्वागत योग्य है. रोट्रेक्ट सारणसिटी के सदस्यों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर शपथ लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ लगाकर अपने दिन की शुरूवात करेगें.

कार्यक्रम में रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मो आमिल, निरव कुमार, मो इरफान अंसारी, मो० साहेब, राजकुमार, ऐतेहशामुल हक, महताब आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा सोमवार को 43वें इंस्टालेशन सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी ने समाज और शिक्षा में योगदान के लिए छह शिक्षकों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी के वर्ष 2016-17 के अध्यक्ष डॉ सरोज कुमार वर्मा ने क्लब के भविष्य की योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि शुरू से ही समाजसेवा करने की उनकी इच्छा रही जिसे रोटरी के साथ जुड़ कर दिशा देने का प्लेटफार्म मिला है. उन्होंने कहा कि रोटरी के दो प्रोजेक्ट महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स कुचायकोट में स्थित आँख अस्पताल और महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सहेली योजना को नई गति प्रदान करने की उनकी योजना है.

रोटरी द्वारा गोद लिए गए गाँव रामनगर में पीने के लिए स्वच्छ जल और शौचालय मुहैया कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है.

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डीजीएन कुमार प्रसाद सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दो अवकाश प्राप्त शिक्षाकों को भी सम्मानित किया गया. जिनमें राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार और पहाड़ीचक, सोनपुर के शिक्षक महेश प्रसाद शामिल है.

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व सचिव आशा शरण, डॉ मृदुल शरण, डॉ एच के वर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन ई. अमरेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के 12वें चेंजओवर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीजी आर. भरत एवं असिस्टेंट डीजी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. ROTARY 3

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रोटेरियन अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रोटेरियन राजेश कुमार जायसवाल को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई.

rotary 2

कार्यक्रम में छपरा विधायक सी एन गुप्ता, रोटरी इंटरनेशनल के छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, रोटरी क्लब छपरा, सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी समेत क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए.

इससे पहले रोटरी सारण का अधिकारिक भ्रमण रोटरी मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष डॉ. भरत रामचन्द्रन ने किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मंडलाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दस फलदार वृक्ष लगाया गया. स्थानीय थाना चौक पर यातायात बोर्ड का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा यातायात बोर्ड यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन के सुपुर्द किया गया. 20160717_104624

इसके साथ ही रोटरी सारण द्वारा दो जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया. जिनमे शेरपुर निवासी बिमला देवी तथा कटहरी बाग निवासी रीता देवी को जीवनयापन करने के लिए सिलाई मशीन दिया गया है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अमरजीत सिंह, अनुप कुमार, राजेश फैशन, रोहित कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, राजू अग्रवाल, विजय ब्याहुत, सोहन कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय ब्याहुत, बासुकी, अशोक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के सत्र 2016-17 के प्रथम दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ प्रारम्भ किया गया. रोटरी सारण के सदस्यों द्वारा अजय कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेडियम की साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण में अमरूद, महोगनी, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए. 

पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.
पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डा० सी. एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्रकान्त द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, गोविन्द अग्रवाल, मो०चाँद, अजय गुप्ता, बासुकी, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, मो० तमीम, राकेश कुमार आदि ने स्वच्छ अभियान तथा वृक्षारोपण में सहयोग किया. rotary

वही दूसरी ओर रोटरी क्लब छपरा के नये सत्र 2016-17  का आरंभ स्वच्छता अभियान से हुआ. जिसके अंतर्गत रामराज्य चौक से लेकर मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रो. राकेश प्रसाद, प्रो एच.के वर्मा, डॉ सहनावाज़ आलम, सतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अमर प्रकाश, सुनील शर्मा, जीनत मसीह सहित क्लब ले सभी सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: विश्व रोट्रेक्ट दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण तथा रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रकृति को बचाने के लिए साईकिल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

साईकिल दौड़ को पार्टनर इन सर्विस के सहायक मंडलाध्यक्ष राजेश फैशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया .

साईकिल रैली कटहरी बाग से प्रारंभ हो कर करीमचक, साहेबगंज, थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर, मौनाचौक, गाँधी चौक होते हुए पुन: कटहरी बाग पंहुची.

कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण से सम्बन्धित स्लोगन जैसे प्रदुषण हटाएं पर्यावरण बचाएं, प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया गया.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी,पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०चाँद, मो०रिजवान,रोटरी सारण के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव डाॅ० मदन प्रसाद, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, डॉक्टर शंभू कुमार, अजय प्रसाद, राकेश कुमार, पारस नाथ श्रीवास्तव अधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.