छपरा में मनाया गया ‘आया सावन झूम के’ उत्सव, जानिए क्या कुछ दिलचस्प हुआ यहां

छपरा में मनाया गया ‘आया सावन झूम के’ उत्सव, जानिए क्या कुछ दिलचस्प हुआ यहां

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा ने शहर के ब्रजकिशोर किंडरगार्टन स्कूल में ‘आया सावन झूम के’ उत्सव मनाया गया मनाया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे अमेरिका से आई नूतन प्रकाश ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं तो रहती हूं अमेरिका में पर मेरा मन हमेशा आपलोगो के साथ भारत मे रहता है.

किसानों के वजह से मिलती है दो वक्त की रोटी: दीप्ती सहाय

सभा मे आये हुए अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय ने किया. उन्होंने कहा कि सावन मिलन के द्वारा हम धन्यवाद उन किसानों को देते है जो बहुत ही बेसब्री के साथ बादल का इंतजार करता है और बहुत कठनाइयों से फसलों को पैदा करता है. हमें किसानों के वज़ह से दो वक्त का भोजन मिलता है. वहीं क्लब के सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि छपरा को हरा भरा बनाना है. इस मौके पर सभी अतिथियों एवं सदस्यों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.

कजरी गायन का हुआ आयोजन

वहीं पूर्व अध्यक्ष सरोज वर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मृदुल शरण, पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश प्रसाद एवं अध्य्क्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय के कजरी गायन पर सभी स्रोता झूम उठे.

वीणा सरन बनीं सावन महारानी तो अमरेश बने महाराज

वहीं पूर्व अध्यक्ष वीणा सरन को सावन की महारानी एवं पूर्व अध्यक्ष अमरेश मिश्रा को सावन महराज के उपाधी से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन सावन मिलन की चैयरमैन सावित्री शर्मा ने किया.

इस अवसर पर रोटेरियन करुणा सिन्हा, सविता गुप्ता, उषा वर्मा, अपर्णा मिश्रा, रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन एच के वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शहज़ाद आलम, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश प्रसाद , पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पुर्व अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अमर प्रकाश गौर, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मदन मोहन महेश्वरी उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें