Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में नववर्ष के अवसर पर निशुल्क कंबल वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा, मीठेपुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, बाबू लाल, विजय ब्याहुत, राज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता आदि सम्मिलित हुए.

Chhapra: खसरा, रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत 15 जनवरी से सभी स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालय पर 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीका मुफ्त लगाया जायेगा. खसरा एवं रूबेला दोनो खतरनाक बीमारी है. खसरा से बच्चों में न्यूमोनिया कुपोषण डायरिया का खतरा रहता है. रूबेला से नवजात में जन्मजात अंधापन मोतियाबिंद हृदय रोग बहरापन मंदबुद्धी आदि बीमारियों का खतरा रहता हैं. जिसका कोई इलाज नहीं है. जिसका टीकाकरण एकमात्र समुचित उपाय है. यदि आपके बच्चों को पूर्व में एमआर अथवा एमएमआर का टीका लगा है तब भी टीका लगवाना अनिवार्य है. उक्त बातें रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कही.

उन्होंने बताया कि इसको लेकर जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी. जो नगर निगम के मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यही आकर समाप्त हुआ. रैली का शुभारंभ छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया. विधायक डॉ गुप्ता ने छपरावासियों से खसरा, रूबैला का टीका अपनें बच्चों को अवश्य लगवाने की अपील की.


।

रैली में मुख्य रूप से सेंट जोसेफ एकेडेमी, संस्कृति द माॅडल स्कूल, मध्य विद्यालय बिचला तेलपा छपरा नगर के बच्चे, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: पोलियो उन्मूलन में भारत मे रोटरी ने बेहतरीन कार्य किये है. रोटरी सदैव से समाज सेवा में अग्रणी रहा है. रोटरी क्लब सबसे विश्वसनीय सामाजिक संस्था है. उक्त बातें रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार ने कही.

देखे VIDEO

उन्होंने कहा कि क्लब के कार्यों को रोटरी छपरा बेहतरीन ढंग से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की. रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी के बाहर के लोगों से भी जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शरण, डॉ सरोज वर्मा, डॉ एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी सारण के सदस्य हमेशा से लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे है. मंगलवार को रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने जरूरतमंद को रक्तदान कर उनकी जान बचायी.

उन्होंने एक यूनिट रक्त अवकाश प्राप्त डीएसपी गिरिजा नन्दन प्रसाद सिंह जो शहर के दहियांवाके निवासी है और पोस्टेट कैन्सर से ग्रसित है को देकर उनकी जान बचायी.

इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी एवम् रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इको फ्रेन्डली होली के लिए साईकिल वाक का आयोजन किया गया. साईकिल वाक का शुभारंभ रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

साईकिल वाक का नेतृत्व रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद ने किया. वाक राहत रोड से आरंभ होकर कटहरी बाग, मौना नीम, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा, कटरा, डाक बंगला रोड, साहेबगंज, सोनारपट्टी चौक, खनुआ होते हुए राहत रोड में समाप्त हुआ.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया साईकिल वाक के माध्यम से शहरवासियों को इको फ्रेन्डली होली खेलने का सन्देश दिया गया. अबीर-गुलाल से होली खेलें जिससे रंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. पानी का कम-से-कम उपयोग करें. होली में गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, बिन पानी का त्यौहार हो, जैसे सन्देश के साथ साईकिल वाक किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, डॉ.मदन प्रसाद, रतनलाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद एखलाक, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद इमरान, अभिषेक कुमार सोनी, श्रीराम कुमार, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, आयुष राज, दिपु कुमार जायसवाल, अमन राज, निकुंज कुमार ने मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.