Ekma: मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना एकमा थाना क्षेत्र के आम दाढ़ी रेलवे ढाला के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसका बेटा बाल-बाल बच गया.

मृतक महिला एकमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी रेणु तिवारी बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

Chhapra: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. आए दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी लोग वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. हमारी थोड़ी सी समझदारी हमें इन हादसों का शिकार होने से बचा सकता है.
वाहन चलाते इन बातों का रखें ध्यान: 

बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलायें. नाबालिग को बिल्कुल न चलाने दें. तेज रफ्तार से गाड़ी बिल्कुल ना चलायें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें अगर बात करनी है तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके बात करें. अगर सड़क पर कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को पूरी तरह बायें दबाकर पार्क करें ताकि अन्य वाहन आसानी से पास हो सकें.

ये वही छोटी छोटी बातें हैं जिनका वाहन चलाते समय ख्याल रखकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. एक बात बिल्कुल मत भूलीये जब भी आप घर से निकलते हैं तो घर में कोई आपके वापस आने का भी इंतजार करता है.

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन छपरा की सड़कों पर जागरूकता का एक अलग नजारा देखने को मिला जब पुलिस द्वारा हेलमेट नही पहनने वालो को गुलाब का फूल दिया गया. पुलिस के द्वारा ऐसा लोगों को अपनी गलती का अहसास कराने के लिए किया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पुलिस ने लोगों को जागरूक किया और जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन नही कर रहे दिखे उन्हें गुलाब का फूल दिया गया ताकि उन्हें अपनी गलती स्वयं अहसास हो. उन्होंने कहा कि अगले दिन से वाहनों की सघन जांच और जागरूकता के लिए अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे.

इससे पहले जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. रैली समाहरणालय परिसर से शुरू हुई और डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी. इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, डीटीओ समेत प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे.

छपरा: सारण ज़िला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमे सड़क पर चलते समय वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. सड़क पर बने यातायात चिन्हों का पालन करना तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है. लेकिन इन सबों के बीच सारण के एक पत्रकार के सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति समर्पण को देखकर सबों को सीख लेने की ज़रूरत है.

दैनिक समाचार पत्र के जिला कार्यालय के पत्रकार अनिल कार्की पिछले कई वर्षों से हेलमेट के बिना कभी अपने वाहन को नहीं चलाते. कराटे के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षित अनिल कार्की बताते हैं कि जीवन में बनाए गए सभी नियमों का पालन करना चाहिए चाहें वह सड़क सुरक्षा के नियम हो या फिर जीवन यापन के. karki

कहते है मनुष्य को हमेशा सीखने की कोशिश करनी चाहिए. दूसरें के अच्छे कार्यो को हमेशा सीखना चाहिए अगर हम किसी को हेलमेट लगाए देखते हो तो हमें उनसे सीख लेकर खुद भी हेलमेट लगाना चाहिए. दूसरे को देखकर मैंने भी यह सीख ली. जिसके बाद से आजतक मैंने बिना हेलमेट के कभी गाड़ी नही चलाई.

अनिल बताते है कि बाइक की चाभी लेने के साथ ही मैं हेलमेट लेना नही भूलता इस आशा के साथ की जिनको देखकर मैंने अपने जीवन के प्रति जागरूकता दिखाई शायद मुझे भी देखकर अन्य वाहन चालक हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हो जिससे उनका भी जीवन सुरक्षित रहे और सड़क सुरक्षा नियम का पालन भी हो.