Patna: बिहार में 22.79 लाख लोगों के नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में 22 लाख 79 हजार 500 परिवारों के लिए नया राशन कार्ड बनाया जा चुका है. सीएम का निर्देश है कि जल्द से जल्द इसे सुयोग्य परिवारों के बीच बांट दिया जाए.

सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई से पहले बिहार के प्रत्येक सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड बांट दिया जाए ताकि उन्हें समय से राशन मिल सके, मुख्यमंत्री के सचिव के अनुसार बिहार में अब तक 349000 से ज्यादा राशन कार्ड बांटे जा चुके हैं और अगले 15 जुलाई तक सभी नए राशन कार्ड को लोगों के बीच बांटने का निर्देश दे दिया गया है.

सीएम निर्देश दिया है कि राशन कार्ड बांटने में हर प्रकार से पारदर्शिता बरतनी है. राशन कार्ड बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. वही हाल ही में सारण में 30,000 ने राशन कार्ड लोगों के घर-घर जाकर वितरण करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि किसी भी परिस्थिति में मुखिया के हाथ में राशन कार्ड नहीं देना है.

सीएम ने निर्देश दिया है कि सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है ताकि जन वितरण प्रणाली के तहत लोग वितरण का लाभ उठा सकेंगे. बिहार के सभी सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए, वही जो भी आवेदन लंबित है उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृत कर नया राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है.

सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रथम चरण में तीस हजार तैयार राशन कार्ड को आज से लाभुक के हाथों में घर-घर जाकर वितरित कराने का निर्देश वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी राशन कार्डों का वितरण करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण कार्य सरकारी कर्मी से करायी जाएं और इसके लिए पंजी संधारित करायी जाय.किसी भी स्थिति में कार्ड, डीलर अथवा मुखिया को नहीं दिया जाय. राशन कार्ड वितरण में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का सर्वेक्षण करने का आदेश निगम के नगर आयुक्त को दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अधीन भिखाड़ी, कूड़ा चुनने वाले, घरेलू श्रमिक, सर्वेक्षित फुटपाथी दुकानदार, मोची, फेरीवाला, गल्ली-मुहल्ला के अन्य सेवा उपलब्ध कराने वाले, निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक, नलसाज, राजमिस्त्री, श्रमिक, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा प्रहरी, कुली, सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक, झाडूकश, सफाई कर्मी, माली, घरेलू कार्य में संलग्न श्रमिक, शिल्पकार, हस्तशिल्प कर्मी, दर्जी, परिवहन कर्मी, चालक, परिचालक, खलासी, रिक्सा चालक, दुकान कर्मी, सहायक, अनुसेवक (छोटे स्थापना के लिए), डाक वितरण सहायक, परिचर, बैरा, धोबी, चौकीदार एवं अन्य आश्रय विहीन परिवारों एवं व्यक्तियों को राशन कार्ड के लिए सुयोग्य पात्र के रुप में शामिल किया जाय. इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के योग्य पात्रता के लिए प्राप्त विभागीय दिशा-निदेश का भी अनुपालन किया जाय.

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में छपरा नगर निगम द्वारा सभी 45 वार्डों में सर्वे कराने के लिए टीम का गठन कर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रत्येक पाँच वार्ड पर एक सीआरपी (सामुदायिक रिसोर्स परसन) को लगाया गया है.

वार्ड 1 से 5 तक-      सीमा देवी –    मोबाइल नं0-9576843340
वार्ड 6 से 10 तक-    सुषमा देवी –   मोबाइल नं0-7277697316
वार्ड 11 से 15 तक-    शब्या देवी –    मोबाइल नं0-9155462368
वार्ड 16 से 20 तक-   सरिता वर्णवाल –   मोबाइल नं0-8936079297
वार्ड 21 से 25 तक-      निशा सिंह –     मोबाइल नं0-9122566153
वार्ड 26 से 30 तक-    संतोषी देवी –    मोबाइल नं0-7563837268
वार्ड 31,32,33 एवं 35 तक-   विमला देवी-    मोबाइल नं0-9709288100
वार्ड 34,36,37,38,39 एवं 40 तक-   अनामिका सिंह-    मोबाइल नं0-8538962762
वार्ड 41 से 45 तक-    गीता देवी –   मोबाइल नं0-9631662478 को दायित्व दिया गया है.

सर्वेक्षण कार्य के सतत अनुश्रवण के लिए वार्ड संख्या 1 से 15 तक शिवबली प्रसाद, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-7870480234, वार्ड संख्या 16 से 25 तक अर्चना कुमारी, सीएमएम मोबाइल नं0-7654332546, वार्ड संख्या 26 से 33 एवं 35 तक नितेश चौहान, अंचलाधिकारी मोबाइल नं0-9122735542, वार्ड संख्या 34 एवं 36 से 45 तक सुधीर कुमार हिमांशू, सीएमएम मोबाइल नं0-7004893059 को दायित्व दिया गया है. सर्वेक्षण कार्य का वरीय प्रभारी पदाधिकारी मोo आसीफ सेराज, नगर प्रबंधक मोबाइल नं0-9123280119 को बनाया गया है.

Chhapra: Lockdown के दूसरे चरण में माह अप्रैल के राशन वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विगत कई दिनों से लगातार निर्धारित समय के अनुसार राशन का वितरण किया जा रहा है.

सोमवार को वार्ड 33 के वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा की उपस्थिति में लाभुक कार्ड धारियों को राशन का वितरण किया गया. इस दौरान लाभुकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेंहू दो रुपये की दर से, चावल 3 किलो 3 रुपये की दर से तथा सरकार द्वारा घोषित प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण निशुल्क किया गया. राशन वितरण केंद्र पर आने वाले लाभुकों के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हाथों को सैनेटाइज भी किया जा रहा था. सोमवार को सुबह से ही लाभुकों की भीड़ रही.

दोपहर में राशन वितरण के लिए बनाई गई जांच टीम भी पहुंची. जिसमे शामिल नगर निगम कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार हिमांशु द्वारा राशन दुकान के आवंटन, लाभुकों के बीच हो रहे वितरण की जानकारी ली गयी. इस दौरान मालूम चला कि अनुज्ञप्ति धारी को आवंटन ही कम मिला है. साथ ही साथ जांच टीम के सदस्यों द्वारा बिना कार्ड आने वाले गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को 5 किलो चावल मुहैया कराने एवं उसके लिए अलग पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नया राशन कार्ड बनवाने हेतु एक प्रपत्र तैयार कर अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया गया है. यह सरासर गलत है. इस तरह का कोई भी प्रपत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के उपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सारण जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है.

इसे भी पढे: Lockdown में लोग आजमा रहे है Innovative Ideas

इसे भी पढे:  लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

वर्तमान में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में नये राशन कार्ड बनवाने हेतु वैसे आवेदन पत्र जिन्हें अनुमण्डल अथवा प्रख्ांड कार्यालय पर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त कर लिया गया है, उनकी जांच कर के ही सुयोग्य श्रेणी के पात्र परिवारों को राशन कार्ड अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण सम्प्रति आरटीपीएस काउंटर बन्द हैं अतः अभी किसी भी प्रकार का नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र प्रखण्ड, अनुमण्डल अथवा जिला स्तर पर प्राप्त नहीं किया जा रहा है. विभाग से इस संबंध निर्देश प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.