Chhapra: विकास संकल्प यात्रा के तहत रिविलगंज के विजय राय के टोला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर पढ़ाई और खेल-कूद की तरफ मोड़ना भी विकास कहलाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में फैले गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर प्रेरित करना राजनीतिक विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं: शैलेन्द्र सेंगर

शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि जब युवा गलत रास्ते पर जाने के बजाय शिक्षा और खेल जैसी सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न होते हैं, तो इससे न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि समाज और देश का भी विकास होता है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं, उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं। इसी सोच को ध्यान में रखकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘खेलो इंडिया’ जैसे आयोजन को देश के सामने लाते हैं। यही सोच हमारे सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को प्रेरित करती है कि वे सारण के युवाओं के लिए एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रहे हैं। इसी सोच को मैं भी लेकर आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रहा हूं।

गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है: शैलेन्द्र सेंगर

सेंगर ने कहा कि जब युवा सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त होते हैं तो वे अपराध, नशाखोरी, जुआ और अन्य गलत कार्यों से दूर रहते हैं। स्वस्थ और शिक्षित युवा एक मजबूत और प्रगतिशील समाज का निर्माण करते हैं। युवाओं का विकास देश के विकास की नींव है। जब युवा सकारात्मक रूप से योगदान करते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए, युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है जो न केवल व्यक्तिगत रूप से, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास को बढ़ावा देता है।

सेंगर ने यह भी कहा कि छपरा में इसी प्रयास को लेकर मैं चल रहा हूं। इसके अलावा, खेल-कूद सामाजिक संबंधों को प्रभावित करने के साधन के रूप में भी उपयोगी है। खेल-कूद सामाजिक और सांस्कृतिक मतभेदों को पार कर लोगों को एक साथ ला सकती है।

इस अवसर पर उमाकांत पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, प्रियरंजन कुशवाहा, गामा सिंह, संजीव सिंह, कुंदन सोनी, भोला सिंह, सुधीर सिंह और जितेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Chhapra: NDA सरकार के द्वारा राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव को लेकर स्नेही भवन में छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।

एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: डॉ. सी. एन. गुप्ता

विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना, पेंशन योजना और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे कदमों ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “हमारी सरकार का उद्देश्य सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करके परिणाम देना है,” क्षेत्रीय विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, पीने के पानी की योजनाएं और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार प्रमुखता से हुआ है।

प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, रामदयाल शर्मा, महामंत्री विवेक सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, राजेश फैशन, जिला सह कोसाध्यक्ष बलवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह, चन्दन सोनी, संस्कार कुमार, अनूप यादव, लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राकेश सिंह,अनुरंजन कुमार उपस्थित थे।

Chhapra: राजनीति में कब, कहा और कैसे तक़दीर बदल जाये यह किसी को पता नही. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट के बटवारे पर शीर्ष नेतृत्व की माथापच्ची जारी है.

जिले के 10 विधानसभा में इसबार गठबंधन से सीटो की अदला बदली तय है. इसी आधार पर क्षेत्र के कई विधानसभा सीट पर नए चेहरे भी देखने को मिल सकते है.

कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जनता के बीच जाकर उनका सहयोग कर कई नए चेहरों ने अपनी दमदार छवि बनाने की पुरजोर कोशिश की है. जनता के बीच किये गए कार्यो को आधार बनाकर वह अपनी दावेदारी भी दे रहे है. जनता का मसीहा बनकर राजनीति में पदार्पण करने वाले अनगिनत चेहरे में से कई चेहरे इन दिनों काफी चर्चित है.

सूत्रों की माने तो जिले के कई भावी प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय जनता दल से टिकट के लिए रांची और पटना को ही अपना क्षणिक आवास बना लिया है. वही भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने के लिए कई भावी पटना को छोड़ दिल्ली में डेरा जमाए हुए है. जिसका सार्थक परिणाम भी दिखता नज़र आ रहा है.

जिले के 10 विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में मुख्य रूप से एनडीए और राजद आमने सामने होंगे. राजद के सिटिंग विधायक की संख्या ज्यादा है, वही एनडीए के जदयू और भाजपा के सिटिंग विधायको की संख्या कम है. ऐसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो प्रत्याशियों के चयन से ही पार्टी अपनी विधायकों की संख्या बढ़ा सकती है. इस कारण बेहतर प्रत्याशियों का चयन ही उन्हें बेहतर परिणाम दे सकता है. बहरहाल चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. राजनीतिक पार्टियों के रणनीतिकार सक्रिय है. जो जरूरत के अनुसार सीट बटवारे से लेकर कई चेहरों को बदल सकते है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने अपनी कार्यसमिति का विस्तार करते हुए अपने पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति सदस्यों की सूची जारी कर दी हैं.

जिला पदाधिकारियों में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह जौतिया, विजय प्रताप सिंह, अर्धेन्दू शेखर, मनोज कुमार पांडे, हरेंद्र प्रसाद सिंह एवं महामंत्री भारतेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, मंत्री योगेंद्र ठाकुर, बलवंत सिंह, ददन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजकुमार मांझी, रवि रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष जूली गुप्ता, प्रवक्ता मणि भूषण द्विवेदी, विकास मिश्रा, मीडिया प्रभारी नीरज राय, मनीष कुमार गौड़, संजीव मिश्रा एवं कार्यसमिति सदस्यों में मुकेश पाल, राम प्रसाद सहनी, नंदकिशोर सिंह, अरुण कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, भोला सिंह, अनिल कुमार सिंह, कैलाश महतो, धनंजय सिंह, रवि शंकर राय, विशेष आमंत्रित सदस्य में शेखर सिंह, शंभू नाथ सिंह, मनोज सिंह, सुदिष्ठ सिंह को बनाया गया है.

इन सभी को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदायल शर्मा ने नए दायित्व के लिए बधाई दी एवं संगठन के कार्यों में लग जाने का आह्वान भी किया. वहीं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने कहा कि नए पदाधिकारियों कार्यसमिति सदस्यों से किसान मोर्चा को बहुत बल मिलेगा. इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल एवं प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से दी गई.

Baniyapur: जदयू राज्य परिषद सदस्य एमएलए प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को विधानसभा अंतर्गत दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर विधानसभा स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया. वर्चुअल सम्मलेन को जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी,मंत्री महेश्वर हजारी आदि ने संबोधित किया.

इस दौरान मंत्री और नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. साथ ही सड़क,
बिजली,पानी,स्वास्थ्य ,सात निश्चय योजना सहित सरकार प्रायोजित तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

इधर वर्चुअल सम्मलेन को सफल बनाने के लिये जदयू नेता वीरेंद्र ओझा के अगुआई में पार्टी कार्यकर्ता एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, लोगों के बैठने के लिये माकूल व्यवस्था आदि का प्रबंध करने में जुटे रहे.

इस दौरान खैरनपुर, अरना में भोला प्रसाद,बराहीपुर में मुन्ना सिंह,मदारपुर में वीरेंद्र राय, खजूरी में सद्दाम हुसैन, गोढ़ना में अजय सिंह, समस्तपुरा में राजू सिंह, मशरख प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह, धनाव में प्रभु मांझी खबसी में हरेंद्र राय, रेपुरा में बब्लू पांडेय, मेढुका में राधाकांत सिंह,धनगड़हा में मणिभूषण ओझा,सतुआ में शहीब मुखिया,धोबवल में जनार्दन शर्मा,श्रीपुर में गुलाब ठाकुर के आवास पर वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण हुआ. जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हो वर्चुअल संवाद का श्रवण किये.

जदयू नेता ने बताया कि चार दिन पूर्व से ही लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिये लिंक भेजा जा रहा था.
जिसको फलस्वरूप हजारों की संख्या में वर्चुअल संवाद में जुड़कर लोगों ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है. मौके पर जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा, बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, दारा सिंह, राजकुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.

Chhapra: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह के गंज पहुंचने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने रविवार को उनका स्वागत किया. अर्जुन सिंह अपने ननिहाल ग्राम रिविलगंज भ्रमण के सिलसिले में आए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज उनसे मिलने पहुंचे और अपने आवास पर बुलाकर उनका भव्य स्वागत किया.

स्वागत समारोह के अवसर पर सांसद अर्जुन सिंह ने छपरा में कोरोना काल के दौरान लोगों को संयम बरतने को कहा. इस अवसर पर रेवलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता के लिए सांसद ने जो भी कार्य किए हैं वह काफी सराहनीय है.

सांसद अर्जुन सिंह ने कोरोनावायरस आम लोगों के बीच बांटे गए राशन पानी मास्क जैसी सेवाओं को सराहनीय कदम बताया और छपरा विधानसभा से चुनावी तैयारी को लेकर शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख विपिन कुमार सिंह, राजदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास सिंह, अमित कुमार सिंह मुखिया ,रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पिंटू कुमार सिंह, दिलीप सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.

Taraiya: तरैया से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे  जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर आम लोगो न साथ सभा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो की चर्चा की. सन्तोष महतो जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में पूरी बहुमत के साथ बिहार में नितीश कुमार की सरकार बनेगी. सभा के दौरान श्री महतो ने सरकार की मुख्य योजनाओ व उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि इस बार पूरे तरैया में सिर्फ नीतिश कुमार की जय जय कार हो रही है. इस बार लोगों ने पुनः बिहार में नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ठान लिया है.
सन्तोष महतो पिछले कई सालों लगातार तरैया में जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से उनकी समस्याओ को लगातार सुना है. क्षेत्र में उन्होंने अबतक हज़ारों लोगों को तरह तरह से मदद भी पहुंचाई है. तरैया की जनता में सन्तोष महतो की एक सुलझे हुए नेता की छवि उभरी है. इसी वजह से वो तरैया में बेहद पसन्द भी किये जा रहे हैं. जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले 15 सालों में विकास देखा है, 1990 से 2005 तक लालू ने बिहार में राज किया और जंगलराज फैला दिया, लेकिन नितीश कुमार के सीएम बनने के साथ ही बिहार में सुशासन की सरकार आयी और अपराध और उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं पर लगाम लगाया. सभा के दौरान उक्त अवसर पर सुरेन्द्र चौहान, महेश महतो गंगा महतो, विकाश चौहान, आसू कुमार उर्फ़ छोटु कपिलदेव राम, अख्तर हुस्सैन उर्फ चांद जी रवि महतो आदि मौज़ूद थे.

MANJHI: जदयू का सशक्त बूथ अभियान 30 जून को आज संपन्न हुआ. बूथ जीतो चुनाव जीतो के तहत शुरू किये गये सशक्त बूथ अभियान को सफल बनाने में महिलाओं ने अहम जिम्मेदारी निभाई है. यह बातें जदयू सारण की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माधवी  सिंह ने कही. उन्होंनेक कहा कि जिले में हर  बूथ से सखी यानी कि महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बूथ मजबूती अभियान में हमारी महिलाओं ने काफी अहम भूमिका निभाई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दे रहे हैं यह अपने आप में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनावों में महिलाओं के ऊपर अहम भूमिका रहेगी.

मांझी विधानसभा में एक एक बूथ को किया मजबूत

22 जून को शुरू हुए जदयू के सशक्त बूथ अभियान के तहत महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद मांझी  विधानसभा के एक एक  पंचायतों का दौरा करके बूथ स्तर पर मीटिंग की और प्रत्येक बूथ से महिलाओं  को जोड़ा. साथ ही साथ प्रत्येक बूथ पर सचिव, अध्यक्ष से बैठक करके इसकी मजबूती को लेकर चर्चा की. माधवी सिंह ने निर्देश दिया था कि जिले में जितने भी प्रखंड अध्यक्ष हैं महिलाएं हैं. वह अपने अपने क्षेत्र में दौरा करके बूथ सखी जोड़ेंगी ताकि प्रत्येक बूथ पूरी तरह से मजबूत हो सके. माधवी सिंह ने कहा कि हम महिलाओं का प्रयास रंग लाएगा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे.


उन्होंने बताया कि जदयू  सांसद आरसीपी सिंह का निर्देश था कि प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाना है. इसके लिए हम सभी अपने अपने अपने स्तर से मेहनत किया है. जिसमें सबसे अहम भूमिका ज दयू की महिला कार्यकर्ताओं की है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दी है.

शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश ईकाई से अनुमोदन के उपरांत सभी मोर्चों की घोषणा विधिवत रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएगी. जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिलाध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिलाध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.

मोर्चा   –   जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक
युवा मोर्चा – कुमार भार्गव
महिला मोर्चा  – अनु सिंह
किसान मोर्चा –  बबलू मिश्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा – सरदार राजू सिंह
अनुसूचित जाति मोर्चा – नागेश्वर बैठा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा – त्रिलोकी शर्मा
पिछड़ा मोर्चा – दयानंद उर्फ पप्पू चौहान
आईटी सेल जिला संयोजक- निशांत राज को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान लोग हैं. इनके उज्जवल भविष्य और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दी. शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, तारा देवी, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा आदि शामिल थे.

Patna: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में रैली करेंगे. यह रैली वर्चुअल होगी. इसमें एक लाख लोगों को जोड़ा जाएगा.

इस रैली के बारे में केंद्र में बीजेपी की सरकार ने दूसरे कार्यकाल में एक साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियों को बताया जाएगा.

रैली को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. तो दूसरी रैली को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-छोटी रैलियां आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी इन रैलियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगी. कोरोना संकट की वजह से अभी फिजिकल रैली कराना संभव नहीं है, इसलिए बीजेपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही है. लेते हुए इन रैलियों को वर्चुअल कराने की व्यवस्था की है.

विपक्ष ने उठाया सवाल
बीजेपी की रैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के चलते गरीब और मजदूर भूख-प्यास से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. 9 जून को बीजेपी वर्चुअल रैली करेगी और उसी दिन आरजेडी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. गरीबों को डाटा नहीं आटा चाहिए.

File Photo

Chhapra: कोरोना संक्रमण के इस दौर में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज को इस महामारी से बचाने में जुटे लोगों को भी अपने स्वास्थ्य की चिंता है.

ऐसे में कोरोना से जंग के लिए विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के साथ जिले के नगर निगम और नगर पंचायत के सफाई कर्मियो को अपने स्वयं के संसाधन से मास्क उपलब्ध कराएंगे. उनके इस पहल से संक्रमण में लड़ने वाली आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को मास्क मिलेगा. जिससे वे सभी संक्रमण से अपने को दूर रख सकेंगी.  

विधान पार्षद श्री राय ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका निचले स्तर पर काम करती है. उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही जिले के सभी वार्ड सदस्यों को भी मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, लौवा के छात्रों से सहयोग लेकर स्वयं के संसाधन से मास्क का निर्माण शुरू कराया गया है, जो फ्रंट पर लड़ रहे लोगो की रक्षा करेगा. 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में बार-बार उपयोग करने वाला मास्क इन करोना वायीयर को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. आज से यह अभियान शुरू हुआ है जो अनवरत जिले के कोने कोने तक पहुँचने तक जारी रहेगा.     

बताते चलें कि विधान पार्षद श्री राय ने जिले के कोरोना वारियर एक हजार सफाईकर्मियो और 250 हॉकर को कोरोना योद्धा और कर्मयोगी सम्मान स्वरूप टीशर्ट पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई के माध्यम से किया था.