Chhapra: कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों का आम लोगों ने हौसला बढ़ाने का काम किया है. शनिवार को छपरा के डॉक्टर हर्दन वसु लेन में जब गश्ती करते हुए पुलिस बलों की टीम पहुंची तो लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस वालों की आरती उतारी और तिलक लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: सारण: जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, आधा दर्जन घायल

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

लोगों द्वारा सम्मान पाकर पुलिस वाले भी काफी खुश नजर आए और ड्यूटी पर तत्परता दिखाने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि लोग घरों में सुरक्षित रह सके इसके लिए पुलिस वाले कड़ी धूप में सड़कों पर जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि कोई लॉक डाउन उनका उल्लंघन ना करें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके. पुलिस के हौसले को बढ़ाने के लिए लोगों ने एक छोटी सी पहल की और पुलिस का हौसला भी बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से 42 शिक्षकों की मौत, राज्य सरकार मौन : ब्रजवासी

इसे भी पढ़ें: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

इस दौरान मुहल्ले के एके श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिता वर्मा , शिखा वर्मा, अश्मिता अविराज, अक्षित, अभीराज, निखिल कुमार समेत तमाम मोहल्ले वासी घर से बाहर निकले और पुलिस वालों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया. लोगों ने बताया कि ऐसा करने से उन तमाम कोरोनावायरस से लड़ने वाले वारियर्स का हौसला बढ़ेगा.

लॉक डाउन के बाद देशभर से तमाम ऐसे वीडियो और तस्वीरें आती रही है. जहां लोग पुलिस वालों का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. कहीं लोग पुष्पों की वर्षा कर रहे हैं तो कहीं लोग उनकी आरती उतार रहे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फंसे सारण के मज़दूरों को जदयू नेता सन्तोष महतो ने पहुँचाई मदद

Chhapra: देश Lockdown की स्थिति में है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है पर अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी घरों में बंद है. इस दौर में सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है. खासकर उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उनके परिजन उनके पास इस मुश्किल हालात में नही है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown में Social Media बना संवाद का बेहतर माध्यम, बस अफवाहों से बचने की जरूरत

इन सबके बीच सारण पुलिस की एक पहल की सराहना हो रही है. पुलिस ने नेवी में कार्यरत जवान के अनुरोध पर उनके लकवाग्रस्त पिता जो घर में अकेले थे को बलिया उनके ईलाज के लिए वाहन कर पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: विदेशों से लौट कर आये लोगो पर जिला प्रशासन रख रहा पैनी नज़र

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी नेवी के जवान उमेश यादव ने अपने लकवाग्रस्त पिता रामेश्वर राय, जो घर में अकेले थे को ईलाज के लिए बलिया भेजवाने का अनुरोध किया था. उमेश ड्यूटी पर तैनात है ऐसे में सारण पुलिस ने उनके अनुरोध पर बीमार लकवाग्रस्त उनके पिता को वाहन के माध्यम से बलिया पहुँचाया है.

सारण पुलिस के इस प्रयास से Lockdown के समय बुजुर्ग को सहायता मिली है. साथ ही पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है.

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: सारण जिले में तैनात 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एसपी हरकिशोर राय ने किया है. सभी को नए पदस्थापना के स्थान पर अविलम्ब योगदान के आदेश दिए गए है. 

यहाँ देखें पूरी सूची 

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले किये है. जिनमे से तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में वैशाली, जमुई और गोपालगंज के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस सबइंस्पेक्टर

वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना, पदस्थापना की प्रतिक्षा में डॉ इलामुल हक मेंगनु को पुलिस अधीक्षक जमुई, जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को पुलिस अधीक्षक वैशाली के पद पर तैनात किया गया है.

वही  पुलिस अधीक्षक गोपालगंज राशिद जमा को समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है.

Chhapra: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में रविवार को शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजिएट से हुई. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरा. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बताते चलें कि मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शहर में मातमी जुलूस निकाला जाएगा. जो दहियावां स्थित छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर मोहम्मद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी होते हुए बुटंबाड़ी कब्रिस्तान पहुंचेगा.


मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गाँव में जमीनी विवाद में युवक की सोमवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं उसके घरवालों को भी घायल कर दिया. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हत्या के बाद एसपी हरकिशोर राय समेत कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव नागेंद्र शर्मा से उन्हीं के पड़ोसी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. इसके बाद बीती रात दूसरे पक्ष ने नागेंद्र शर्मा के घर पर हमला कर दिया. इस घटना में नागेंद्र के पुत्र रणधीर कुमार शर्मा को चाकू लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. 

इसे भी पढ़ें: अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर साकेत श्रीवास्तव ने मनाया जन्मदिन

हमले में नागेंद्र शर्मा, रिंकू, चिंता देवी, श्रीकांत शर्मा, रमेश और रीना देवी घायल हो गयी. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. 

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में कोपा थानाक्षेत्र के अनवल निवासी इम्तियाज आलम, नौशाद अली, सलाउद्दीन साह, दिलबहार शाह, समसुद्दीन शाह, मोहम्मद अब्बास शाह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार अन्य को भी उपद्रव करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाक्षेत्र से एक अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय की पहल पर दिवंगत थानाध्यक्ष के परिजन को सारण में तैनात पुलिसकर्मियों ने निजी स्तर पर मदद की है. पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन से लेकर 10 दिन के वेतन को इकट्ठा कर परिजनों की सहायता की है.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस राशि के चेक को दिवंगत थानाध्यक्ष अमित कुमार की पत्नी निशि को सुपुर्द किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 जून को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भेल्दी के थानाध्यक्ष अमित कुमार को अनियंत्रित बस में ठोकर मार दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सारण पुलिस बहुत मर्माहित है. सारण पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से 1 से 10 दिन का वेतन अमित कुमार के परिजनों को देने का सोचा और 11 लाख 14 हज़ार 2 सौ 99 रुपये का चेक सारण पुलिस के द्वारा शहीद अमित कुमार के परिजनों को दिया गया.

उन्होंने बताया कि 2009 बैच के 23 सब इंस्पेक्टर ने 10 दिन का वेतन दिया है. वही 113 सब इंस्पेक्टर, 16 ASI, 13 इंस्पेक्टर, 2 सूबेदार, एक क्लार्क, 2 सिपाही ने एक-एक दिन का वेतन दिया है.

बताते चलें कि 30 जून की रात्रि में ड्यूटी के दौरान अनियंत्रित बस ने भेल्दी थाना अध्यक्ष अमित कुमार को ठोकर मार दी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

VIDEO

Chhapra: गरखा थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया है.

उनके विरुद्ध यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण हुई है. गत दिनों गरखा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में वृद्धि और इसे रोक पाने में असफल रहने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है.

उनके स्थान पर भेल्दी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित रमेश कुमार महतो को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वही भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० अमित कुमार को भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

छपरा: सारण पुलिस ने बीती रात दर्जनों मामलों में फरार चल रहे अपराधी लाल बाबू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित 1 किलों गांजा बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार और परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी लालबाबू मियाँ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाला है.जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए मढ़ौरा थाना से संपर्क कर लालबाबू मियाँ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जिसमे पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ टीम बनाई गई.

मढ़ौरा के समीप लालबाबू मियाँ को देखा गया लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल भी लहराया लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.
लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया है.

राजरूप राय ने बताया कि लालबाबू राय मढ़ौरा के मिर्जापुर में एलआईसी के वैन से 11 लाख रुपये की हुई लूट में शामिल था. इसके अलावे भी दरियापुर, मढ़ौरा, परसा, भेल्दी सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

छपरा: सूबे में पूर्णशराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सारण पुलिस ने युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब का धंधा चला रहे कारोबारियों पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद इसके अवैध धंधेबाजों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को बिहार में शराब पीने और किसी भी रूप में इसका कारोबार करने वाले लोगों को सख्त सजा देने का निर्देश दिया है, इस बाबत कड़े कानून का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी जिले में ऐसे कई धंधेबाज हैं जो गुप्त रूप से अवैध शराब निर्माण की भट्ठियां चला रहे हैं.

बीते दिनों पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पुलिस ने शहर के सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा क्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बिनटोलिया तथा रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलीया रहीमपुर इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी कर अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस के द्वारा की गई इस सघन छापेमारी के बाद ऐसा लगा कि इन धंधेबाजों में इस करवाई का असर देखने को मिलेगा और अवैध शराब निर्माण पर काबू पाया जा सकेगा, किन्तु इस घटना के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद दिखे और इनके द्वारा फिर से गुप्त रूप से शराब निर्माण का धंधा चलाने की बात उजागर हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस ने पुनः इन इलाकों में छापा मारकर भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब भी जब्त कर लिया.

पुलिस के कारवाई के बाद भी अवैध कारोबारियों के इस दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके अंदर से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. पुलिस अवैध भट्ठियां तोड़ती है, धंधेबाजों को गिरफ्तार भी करती है,पर पुलिस के जाते ही फिर से अवैध निर्माण शुरू हो जाता है. पुलिस की करवाई और कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इन कारोबारियों में दहशत का ना दिखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये पुलिस की असफलता है या अवैध कारोबारियों का बेख़ौफ़ होना इस बात पर एक गंभीर विचार की आवश्यकता है, किन्तु ये बात भी तय है कि अगर पुलिस पूरी तन्मयता से निर्णय कर ले तो शराब के कारोबार पर 24 घंटों के अंदर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस सक्रीय है पर असली सफलता तभी मिलेगी जब ऐसे कारोबारियों को जड़ से ख़त्म किया जा सकेगा और शराब और उससे जुड़े धंधेबाजों में पुलिस का खौफ पैदा होगा.