शहर के बस स्टैंड के पास 1.5 करोड़ की लगत से बनेगा पार्क, बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा AMRUT योजना के तहत बनेगा पार्क, जिलाधिकारी ने इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

इसे भी पढ़ें : छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

Chhapra: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में ATAL MISSION FOR REJUVENATION AND URBAN TRANSFORMATION(AMRUT) योजना के तहत 1.5 करोड़ की लागत से पार्क बनाने की योजना है. जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा प्रधान सचिव से वार्ता के पश्चात् उनके द्वारा मौखिक सहमति दी गयी है. तथा जमीन चयन कर DPR बनाने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा पार्क के निर्माण हेतु बस स्टैण्ड के पास रेलवे लाईन से सटे जिला स्कूल की जमीन को चयनित किया गया है, जिसका NOC भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त हो चुका है। इस पार्क में Walking Track, Open Gym, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

इसी बिन्दु पर विचार विमर्श हेतु जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा कार्यपालक अभियन्ता, बुडको के साथ बैठक की एवं बैठक में आर्किटेक्ट के द्वारा पार्क निर्माण हेतु प्रेसेंटेशन प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मिट्टी भराई का कार्य सम्मिलित करते हुए शनिवार तक पूर्ण रूप से प्रेसेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. ताकि पार्क निर्माण हेतु आगे की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें : आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

A valid URL was not provided.

Chhapra:
सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि अगले तीन महीने में शिशु पार्क पूरी तरह से आधुनिक बन जायेगा. इसके जिर्णोद्वार के लिए चयनित एजेंसी एन.बी.सी.सी. के अभियंता को कल से कार्य प्रारंभ करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

बोटिंग, लेजर शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम का होगा निर्माण

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में पाथ-वे, बोटिंग क्षेत्र एवं लाईट शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम सहित सभी कार्य को तीन माह में पूर्ण कराने को कहा है. इसको लेकर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को शिशु पार्क से संबंधित एनओसी देने का निर्देश दिया गया.

बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा एन.जी.टी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, वेन्डिग जोन, स्वच्छता रैकिंग, शिशु पार्क का जिर्णोद्वार आदि अन्य विषयों की भी समीक्षा की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, ई.एस.एल के अभियंता उपस्थित थे.

Chhapra: शिशु पार्क मे शनिवार को वात्सल्य स्कूल का द्वितिय स्थापना दिवस मनाया गया• इस दौरान छोटे बच्चों के लिये तरह तरह के खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की.

इन खेलों मे म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, मैथ रेस, जंप रेस जैसे विभिन्न खेल आयोजित किये गये. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सहित अभिभावकों ने भी बच्चों का हौसला अफजाई किया.

इन खेलों के दरम्यान सुरेश सिंह, पंकज सिंह व यशपाल ने रेफरी की भूमिका निभाई. खेलों के समापन के बाद प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ सभी बच्चों के बीच मीठाइयां व चॉकलेट बांटे गये.

वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह ने बताया कि आज ही के दिन वात्सल्य स्कूल का स्थापना हुआ था. हमने दो साल पूरे किये हैं. इसलिए  बच्चों के बीच खेल कूद कराकर आज के इस स्थापना दिवस को मनाया जा रहा.

छपरा: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर इन दिनों कई योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं के माध्यम से शहर के पार्कों में रौशनी की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में शहर के शिशु पार्क में लगाए गए लैंप पोस्ट रौशनी से जगमगा उठे.

 

पिछले कई महीनों से इसे लेकर पार्क में कार्य जारी था. पार्क में लाइट लगने से अब शाम के समय टहलने वाले लोगों, खेलने वाले बच्चों को लाभ होगा. अंधेरे के कारण लोग शाम में पार्क में नही आते थे पर अब लोग रात्रि में भी यह आ सकेंगे.

 

शिशु पार्क में लाइट लगने के बाद टहलने पहुंचे लोगों में खुशी देखी गयी. सभी ने इसको लेकर खुशी जाहिर की.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़े: राजेंद्र सरोवर लाइटिंग लैंप से हुआ जगमग, फोटोग्राफी के लिए पहुँच रहे युवा

आपको बता दें कि इससे पहले शहर के राजेन्द्र सरोवर के परिसर में भी लैंप पोस्ट लगाए गए थे. शिशु पार्क का कार्य अब पूरा किया गया है. हालांकि अब भी कुछ कार्य बाकी है जिसे पूरा किया जा रहा है.

छपरा(कबीर की रिपोर्ट): शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम जब राजेंद्र सरोवर पर लगी लाइटिंग लैंप को जलाया गया तो नज़ारा अद्भुत देखने को मिला. अँधेरे में डूबा रहने वाला शहर का राजेंद्र सरोवर रौशनी से जगमगा उठा. सरोवर के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग लैंप लगाया गया है. युवा अब राजेंद्र सरोवर फोटोग्राफी के लिए रात में भी पहुँच रहे है. वहीँ बूढ़े और बुजिर्गों के टहलने के लिए सरोवर पहली पसंद बन गई है.
17355119_989751531154757_1300475168_n copy


स्थानीय निवासी सुधीर राज ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि हमारा शहर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगने के बाद यहाँ आने पर ऐसा लगता है कि हम शहर से बाहर घुमने आये है. पिछले दिनों शहर में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.  17351315_989751927821384_1332689776_n copy

राजेंद्र सरोवर में लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.17379903_989750121154898_464357626_o(1) copy