छपरा: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर इन दिनों कई योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं के माध्यम से शहर के पार्कों में रौशनी की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में शहर के शिशु पार्क में लगाए गए लैंप पोस्ट रौशनी से जगमगा उठे.
पिछले कई महीनों से इसे लेकर पार्क में कार्य जारी था. पार्क में लाइट लगने से अब शाम के समय टहलने वाले लोगों, खेलने वाले बच्चों को लाभ होगा. अंधेरे के कारण लोग शाम में पार्क में नही आते थे पर अब लोग रात्रि में भी यह आ सकेंगे.
शिशु पार्क में लाइट लगने के बाद टहलने पहुंचे लोगों में खुशी देखी गयी. सभी ने इसको लेकर खुशी जाहिर की.
इसे भी पढ़े: राजेंद्र सरोवर लाइटिंग लैंप से हुआ जगमग, फोटोग्राफी के लिए पहुँच रहे युवा
आपको बता दें कि इससे पहले शहर के राजेन्द्र सरोवर के परिसर में भी लैंप पोस्ट लगाए गए थे. शिशु पार्क का कार्य अब पूरा किया गया है. हालांकि अब भी कुछ कार्य बाकी है जिसे पूरा किया जा रहा है.