Chhapra: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह के गंज पहुंचने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने रविवार को उनका स्वागत किया. अर्जुन सिंह अपने ननिहाल ग्राम रिविलगंज भ्रमण के सिलसिले में आए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज उनसे मिलने पहुंचे और अपने आवास पर बुलाकर उनका भव्य स्वागत किया.

स्वागत समारोह के अवसर पर सांसद अर्जुन सिंह ने छपरा में कोरोना काल के दौरान लोगों को संयम बरतने को कहा. इस अवसर पर रेवलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता के लिए सांसद ने जो भी कार्य किए हैं वह काफी सराहनीय है.

सांसद अर्जुन सिंह ने कोरोनावायरस आम लोगों के बीच बांटे गए राशन पानी मास्क जैसी सेवाओं को सराहनीय कदम बताया और छपरा विधानसभा से चुनावी तैयारी को लेकर शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख विपिन कुमार सिंह, राजदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास सिंह, अमित कुमार सिंह मुखिया ,रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पिंटू कुमार सिंह, दिलीप सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.

▪️बांध निर्माण को लेकर विधायक ने सदन में उठाया था सवाल
रिविलगंज: प्रखंड के अजमेरगंज वार्ड 21 में बाढ़ की आशंका के मद्देनज़र बन रहे बांध का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने निरिक्षण किया. इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकरियों से विस्तृत जानकारी ली. विधायक ने बताया कि इस बांध के जीर्णोद्धार का मामला मैंने विधानसभा के पटल पर रखा था और कई बार पत्राचार भी किया गया था तब जाकर इस कार्य का होना सुनिश्चित हुआ है.

विधायक ने कहा कि बाढ़ की संभावना प्रत्येक वर्ष प्रबल होती है और कई बार तो इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हुए है. चुंकि हम सभी खुद कोरोना आपदा रूपी बुरे दौर से गुजर रहे है इसलिए बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए तैयारी काफ़ी अच्छी होनी चाहिए. विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों से कहा की पूर्व में बांध के निर्माण में कोताही हुई थी लेकिन इसबार कार्य अच्छा मालूम पर रहा है, जितना हो सके अधिक समय देकर इस कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा करवा लिया जाए ताकि बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र को बचाया जा सके.

ज्ञात हो की बांध निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों मे काफ़ी हर्ष का माहौल है. इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रदीप सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ विनोद प्रसाद, विपिन बिहारी सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Chhapra: दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण के सबंध में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाक़ात की.

इसे भी पढ़ें: परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण मंत्री से कहा कि दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण मुख्य सडक से हो जाने से भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार,गुदरी बाजार,टक्कर मोड़,माशुमगंज समेत कई इलाकों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी. आय दिन यहाँ हल्की बरसात में भी जलजमाव हो जाता है. जिससे मुख्य बाजार मंडी, स्थानीय निवासी, आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

NH पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे कई जगह सड़क टूट भी जाता है. वर्षो की इस समस्या का निजात दिलाना अति आवश्यक है क्योंकि शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.

इस सम्बन्ध में मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधायक डॉ सी एन को आश्वाशन दिया की पूर्व में भी आपके द्वारा किये गए निवेदन के सबंध में ये कार्य प्राथिमिकता के आधार पर लिया गया है और अप्रैल माह से इसका कार्यारम्भ शुरू भी कर दिया जाएगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री को साधुवाद दिया.

  • उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

इसुआपुर: वर्षो से भवन की कमी का दंश झेल रहे खोभारी साह उच्च विद्यालय में एक ओर जहां उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई शुरू होगी वही इसके लिए भवन निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

बुधवार को उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय द्वारा शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर वह कृत संकल्पित है. क्षेत्र के विकास में सबसे अमूल्य योगदान शिक्षा का है जबतक शैक्षणिक संस्थान का विकास नही होगा तब तक क्षेत्र के पूर्ण विकास की परिकल्पना अधूरी है.

श्री राय ने कहा कि खोभारी साह उच्च विद्यालय स्थापना काल से भवन, पुस्तकालय, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा था लेकिन अब यह समाप्त हो चुका है. विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा शुरू होने से जहाँ एक ओर यहाँ के छात्र छात्राओं को दूर नही जाना होगा साथ ही साथ यहाँ भवन निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

श्री राय ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र और छात्राएं दो शिफ्ट में शिक्षा लेते है. जिसके कारण ना सिर्फ उनको पढ़ाई बाधित होती है बल्कि उनका सिलेबस भी पूर्ण नही हो पाता है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मैं यहां आया उसी दिन मैंने प्रण किया कि अगली बार मैं तब ही यहां आऊँगा जब इस विद्यालय में भवन की समस्या दूर करूंगा. सदन में प्रश्नकाल, आवेदन और सीएम से वार्ता कर इस विद्यालय के विकास तथा शैक्षणिक विकास की पहल की गई. जिसका लाभ हुआ कि पूरे राज्य में 10 उच्च विद्यालय को उच्चतर विद्यालय में प्रोन्नत किया गया जिसमें 4 विद्यालय सिर्फ तरैया विधानसभा क्षेत्र के है.

उन्होंने कहा कि जीवन रूपी नाव को चलाने के लिए शिक्षा जरूरी है. यहाँ भविष्य का निर्माण होता है. एक जनप्रतिनिधि के नाते क्षेत्र के बच्चो के भविष्य की चिंता मेरी है. शिक्षा, विद्यालय और उसके उपस्कर के लिए मेरा प्रयास हमेशा है और रहेगा. लेकिन मेरा प्रयास तभी सफल होगा जब इस विद्यालय का नया भवन निर्माण पूर्ण होगा और बच्चे उसमे बैठकर पढ़ने लगें. उनको पुस्तकालय मिले, शिक्षको को बैठने की जगह मिले.

उन्होंने विद्यालय के भूमिदाता रामचंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कराया गया.

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया भगवान बैठा, राजकिशोर सिंह, छविनाथ सिंह, विजय राय, धर्मेंद्र राय, श्याम तिवारी, दुलारचंद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Chhapra: विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सरकारी सहायता राशि का चेक सौंपा. विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: मशरक-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक डॉ गुप्ता ने सम्बंधित अधिकारियों को अविलंब सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में मृतक महिला के परिजन मोo हुसैन को 4 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया.

इस दौरान विधायक ने कहा की अपनों से दूर होने का कष्ट काफी दुःखदायी होता है. जिसकी पूर्ति आजीवन नहीं की जा सकती है. मेरा ये एक छोटा सा प्रयास था की दुःख की घड़ी में एक सहयोग मृतक के परिजनों को प्राप्त हो जाए.

Chhapra: विधानसभा में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एकता भवन पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया. उन्होंने कहा कि शहर के एकता भवन के जीर्णोद्धार में व्याप्त गड़बड़ी के कारण सुविधाओं का आभाव है. 

विधानसभा में विधायक ने सरकार को बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के महानायक मजहरुल हक़ साहब के नाम पर चर्चित एकता भवन का विगत दिनों जीर्णोद्धार कराया गया था. जिसमे काफी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें ना तो कुर्सिया, साउंड सिस्टम, न कलाकारों के लिए उचित स्टेज पर व्यवस्था, न साउंड प्रूफिंग सिस्टम, न फायर सिस्टम लगाया गया है. लेकिन इसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: MHA ने की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, लालू यादव, रूडी समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती

विधायक ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद इसमें एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई. यहाँ तक की अब इसका सीलिंग जगह जगह से टूटने भी लग गया है. शुरुआत में कई पंखे भी लगे लेकिन एक या दो दिन बाद सभी पंखे भी उसमे से गायब हो गए.

उन्होंने बताया कि इस भवन मे प्राशसनिक कार्यक्रम से लेकर स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम होते है. लेकिन ये सब पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार यहाँ आते हैं तो उनको उचित सुविधा नहीं मिलती है. जिससे हमारे शहर का नाम खराब होता है. हमारे शहर की सांस्कृतिक चेतना में कमी की बात सामने आती है. विधायक ने एकता भवन में कार्य बिना ही राशि भुगतान करने वाले पदाधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक ने बताया की जिले मे कला प्रेमियों में यह आस जगी थी कि एकता भवन के जीर्णोद्धार से काफी सहूलियत होगी. लेकिन इसके उलट ही इसका खामियाजा कमियों के रूप में उन्हें झेलना पर रहा है.

Chhapra: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्ययक्रम के अंतर्गत शनिवार को रिविलगंज के कचनार, शेखपुरा और नवादा में लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से विधायक को स्थानीय ग्रामीणों ने रू ब रू कराया.

समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर विधायक ने बात कर दूर करने की पहल की.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि स्वंय विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निवारण करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ. ताकि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ जन – जन तक पहुंचे.

इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन कुमार, जयप्रकाश वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक से मौना चौक तक बने डिवाईडर को नगर निगम के द्वारा तोड़ दिया गया है. इसे लेकर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि इस डिवाइडर का निर्माण ही सही नहीं था. इसके निर्माण से साहेबगंज से मौना चौक तक बसी घनी आबादी को किसी अनहोनी या आपातस्थिति में मदद करना असंभव था. विगत दिनों से स्थानीय लोगों ने इसे तुड़वाने के लिए लगातार मेरे पास शिकायत लेकर आ रहे थें.

उन्होंने कहा कि प्रांरभ में इस पर पहल की तो यह काम विभागीय कागज मे फंसने लगा. फलस्वरूप इस मुद्दे को नगर आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा. प्रधान सचिव ने छपरा निगम को बोर्ड की बैठक में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा. छपरा नगर निगम के बोर्ड की 6 जून 2018 की बैठक में इसे तोड़ने के का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया गया. लेकिन ये कार्य अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.

इस पर जिलाधिकारी से बात करके नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी बड़ी दुर्घटना की स्थिति में इसका जिम्मेदार कौन होगा. तब छपरा के जिलाधिकारी ने रविवार को इसे तोड़वाने की बात कहीं थी.

इस मुद्दे पर जनकल्याण कार्य में त्वरित कथनानुसार कारवाई करने के लिए छपरा के जिलाधिकारी को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने साधुवाद दिया है.

Chhapra: शहर के बस स्टैंड में निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक कोष से निर्मित इस शेड में बैठकर यात्री अब बस का इंतजार कर सकेंगे.

छपरा विधायक ने बताया कि विगत दिनों बस स्टैंड का यात्री शेड जर्जर होेकर टूट गया था. फलस्वरूप यहां के यात्रियों को बारिश एवं धूप से काफी परेशानी होती थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यात्री शेड एवं पेयजल की व्यवस्था करने का प्रयास किया था. किसी भी शहर की खूबसूरती बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से बढ़ती है.

स्टेशन जाने वाली सड़क का हुआ टेंडर

सीएन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क की अनुशंसा कर दी थी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे जंक्शन जानेवाली सड़क का टेंडर भी हो चुका है और बहुत जल्दी इसमें काम भी शुरू होगा.

इस दौरान राजेश फैशन, अभिनव सिंह, अभिनाश कुमार, जयचंद प्रसाद, श्रीनिवास सिंह, सत्या सिंह, चौधरी बाबा, धर्मेंद सिंह, धीरज सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.