Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 100 से अधिक ग्रामीण सड़के करोड़ो की लागत से शीघ्र बनेंगी,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं.

उन्होंने कहा कि सैकड़ो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.जिसमे जलालपुर, लहलादपुर, इसुआपुर, एकमा प्रखंड में 49 सडके बनेगी। जिसकी कुल लंबाई 56 किलोमीटर है, जिसमें 40 करोड़ 89 लाख 814 रुपए सर्च किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पैकेज से ग्रामीण सड़कों की समस्याओं का निदान होगा. वही कहा कि लोकसभा क्षेत्र के बसंतपुर,गोरियाकोठी, लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर तथा महाराजगंज में 40 सड़कों का निर्माण जिसकी लंबाई 47 किलोमीटर है पर 37 करोड़ 37लाख रुपये खर्च होंगे.

उन्होंने बताया कि पचास से अधिक करोड़ की लागत से मसरख में दो ब्रिज पानापुर में दो ब्रिज तरैया में पांच ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वही मसरख पानापुर तथा तरैया प्रखंडों में 288 किलोमीटर सडक के निर्माण मे 323 करोड रुपए और 39 लाख रुपए खर्च होंगे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर में 14 लहलादपुर में 8, ईश्वापुर में 12 एकमा मे 7जलालपुर में आठ सडके बन रही है.

जलालपुर प्रखंड में देवरिया बाजार से धोबी टोला होते हुए जलालपुर बसडिला पथ तक,धेनुकी से देवरिया तक‌, बसडीला एन एच 85 से काली मंदिर बसडिला सहित आठ सडके शामिल है.

उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आप यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के संकल्प के साथ चलने वाले मुख्यमंत्री हैं. आप एनडीए के नेता है। आप ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण में रुचि दिखाई है,आपके अलावा आज तक दूसरा कोई मुख्यमंत्री सड़कों के निर्माण में इस तरह से कोई रुचि नहीं दिखाई थी.उन्होने कहा कि पहले मुख्य सडके थी ही नही.एनडीए की सरकार बनने के पूर्व छपरा से कोपा गोपालगंज, छपरा से मोहम्मदपुर,बसडिला से जलालपुर नगरासहित सभी सडको का खस्ताहाल था.

सभी सडके गड्ढे मे तब्दील थी. आज सभी जगह चकाचक सडको पर लोग आवागमन कर रहे हैं.एकमा डूमाईगढ तक सड़क 40 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क है इस सडक के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. उन्होंने कहा कि एकमा से सहाजितपुर होते हुए मसरख तक 90 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है.उन्होंने बताया कि इन सडको के बन जाने पर स्थितियां सुविधाजनक हो जाएगी। इससे व्यवसाय की सुविधा बढ़ेगी. पैकेट का बोझ भी कम होगा। इससे लोगों के समय की बचत भी होगी.यात्रा में सुविधा होगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा को बधाई दी और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के प्रति आपकी अलग से दृष्टि है,बिहार में विकास कैसे हो आप लगातार लगे हुए हैं.

बिहार की समस्याओं के निदान के लिए आप बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं. आपके नेतृत्व में बिहार विकसित बिहार की तरफ अग्रसर हुआ है. आपने कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया है. इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं व अभिनंदन करता हूं.

मौके पर भाजपा राज्य परिषद् सदस्य हेमनारायण सिंह, सीपीएस ग्रुप चेयरमैन हरेंद्र सिंह, भाजपा नेता गुड्डू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेन कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी (प)दीपू चतुर्वेदी, पंकज सिंह, विजय सिंह मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय सहित क ई अन्य भी थे.

यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी

• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी

• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी

• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत

• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग

• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत

Garkha:  एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।

महाराजगंज के दर्जनों गांव में राजग प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजग कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान के क्रम में रविवार को बलऊ, सिकरिया, ताकीपुर, पटेरहा, देवरिया, जिगरहवा, कसदेवरा, रिशोरा, बिशनपुरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया.

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है.

महाराजगंज को जोड़ने वाला सभी NH से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है. 2014 के पहले यह सब नहीं था. सांसद के प्रयास से जो विकास का काम किया गया उनकी चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही 4 मई के नामांकन का आमंत्रण दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

राजद ने मुझे धोखा दिया है, इसका खामियाजा राजद भुगतेगी: रणधीर सिंह

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजनीति अब गरमाने लगी है। रविवार को छपरा के पूर्व विधायक व संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से महाराजगंज क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रणधीर सिंह ने कहा कि राजद और उसके नेताओं के द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। जिस कारण इस बार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले 6 मई को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के पूर्व में कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है और लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, ऐसे में उन्हें टिकट का आश्वासन दिया गया और धोखा देते हुए ऐन वक्त पर उनको टिकट न देकर राजद ने अब सीट कांग्रेस को दे दी।

उन्होंने कहा कि वह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं और अपने बातों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सिंह आगामी 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की। साथ ही सभी उपास्थित कार्यकर्ताओं से अपना साथ बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बल मिला है और आपके बाल पर वह चुनावी मैदान में कूद रहे है। महाराजगंज की जनता के आग्रह पर वह चुनाव में 6 मई को अपना नामांकन करेंगे।

महाराजगंज: जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सिग्रीवाल ने नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जनता को दिया न्यौता

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सोनबरसा, शिवदह, नौतन, चांदपुर बाजार, माधी, बगरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई.

साथ ही सांसद के प्रयास से किए गए विकास के कार्य की चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही साथ 4 मई के नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इनके साथ अवधेश पांडे, सुप्रिया जयसवाल, बाली प्रसाद, पंचानन सिंह, राम जन्म सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, रामजी सिंह, रामनाथ गिरी, समसुल हक, अखिलेश चौरसिया, विमल गिरी, मनोज कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार माझी, हरेंद्र यादव, गुड्डू कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गिरी राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महाराजगंज: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता सरकार बदलने के लिए बेकरार

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने महाराजगंज के तरैया विधानसभा क्षेत्र से शुरू करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया.

इस दौरान उनके पिता बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. तरैया से मशरख, सहाजितपुर, बनियापुर होते हुए वह एकमा पहुंचें.

वहां से मलमालिया के रास्ते महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

भ्रमण के दौरान महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को गोलबंद किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान आकाश कुमार संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मतदाता बदलाव के मूड में है. बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर जनता इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

विगत दो चरणों में हुए चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है.

Panapur: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा पानापुर के कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़पीड़ितों से मुलाकात की और आवश्यक निर्देश दिए.

श्री सिग्रीवाल ने पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर और तरैया प्रखंड के सगुनी, राजवाड़ा, अरदेवा माधोपुर, शीतलपुर और फरिदनपुर बाढ़ क्षेत्रो का दौरा किया.

सांसद ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाये गए कैंप में जाकर उनके साथ बातचीत करते हुए खान-पान सहित उनके रहने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि सरकार इस आपदा में जनता के साथ खड़ी है. उन्हें हर संभव मदद दिलाई जा रही है. बाढ़पीड़ितों के रहने खाने की नियमित व्यवस्था की गई है जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.

इस दौरान धीरज सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात में लॉक डाउन का पालन करने की सभी लोगों से अपील की है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सूर्य मंदिर में नही होगी चैत्र छठ में सूर्य आराधना, घरों से होगी सूर्य उपासना

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी से इससे लड़ने की अपील की है. हमें अपने देश को इस महामारी से बाहर निकालना है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग संकल्प के साथ इस करोना से लड़ रहे है निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा.

उन्होंने स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में जुटे लोगों की सेवा भावना की सराहना की.

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में सड़क  दुर्घटना में सारण भाजपा के महामंत्री श्रीकांत पांडेय का निधन हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे जलालपुर प्रखंड के देवरिया गाँव के निवासी थे.

उनके निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी.

श्रीकांत पांडेय के निधन की खबर के बाद सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ  हमारे निकट सहयोगी और सारण जिला इकाई के महामंत्री श्रीकांत पांडेय जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला!
शोक की इस घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.

उनके निधन पर भाजपा नेता रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर कुंवर, कुमार भार्गव समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

Chhapra: फेम इंडिया-एशिया पोस्‍ट सर्वे ने संयुक्‍त रुप से एक सर्वे कर 17वीं लोकसभा के 25 श्रेष्‍ठ सांसदों का चयन किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जिम्मेदार सांसद की श्रेणी में पहला स्थान दिया है. श्रेष्‍ठ सांसदों के चयन के सर्वे में कई पारामीटर थे. फेम इंडिया के यू एस सांथालिया बताते हैं कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 केटेगरी बनाई थी, जिससे पता चल सके कि उनमें जनता के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है. इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया, जिनमें लोकप्रियता, जनता से जुड़ाव, छवि, कार्यशैली सहित सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया.

प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में टॉप पर गुजरात के सांसद डॉ किरिट भाई सोलंकी हैं, वहीं अनुभवी सांसद की केटेगरी में मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद राकेश सिंह रहे. उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज के सुरेश है तो बेजोड़ कैटगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर राव रहे. वहीं गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर हैं. शिवहर बिहार से चार बार की सांसद रमा देवी लोकप्रिय तो चर्चित कैटगरी में ओडिशा से सांसद डॉ अच्युत सामंत प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे. कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान से सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटगरी में हरियाणा से रमेश चंद्र कौशिक, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया.

सक्रिय केटेगरी की बात करें तो पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पहला स्थान पाया. कर्मठ सांसदों की केटेगरी में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पहले स्थान पर रहे. आदर्श केटेगरी में कर्नाटक से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी ने टॉप किया. जिम्मेदार सांसद की केटेगरी में बिहार के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पहला स्थान मिला. शक्ति केटेगरी में मीनाक्षी लेखी सबसे आगे रहीं, कामयाब केटेगरी में मध्यप्रदेश की सांसद रीति पाठक ने सबसे अधिक नंबर हासिल. जागरूक केटेगरी में गुजरात की सांसद पुनमबेन माडम पहले पायदान पर पहुंचीं.

दक्ष केटेगरी में मेघालय की सांसद अगाथ सांगमा ने टॉप किया. शानदार केटेगरी में झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह को सबसे अधिक अंक मिले. युवा सांसदों की केटेगरी में टॉप पर महाराष्ट्र की सांसद डॉ प्रीतम मुंडे हैं. कर्त्तव्यनिष्ठ केटेगरी में बिहार के अजय निषाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अनुभवी केटेगरी में हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा टॉप पर रहे. शख्सियत केटेगरी में बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से योग्य सांसद की केटेगरी में उत्तर प्रदेश के विनोद सोनकर ने टॉप किया.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज से राज्य की राजधानी पटना तक सीधे जोड़ने जोड़ने के लिए DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.

सांसद ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि महाराजगंज को पटना प्रतिदिन हजारों लोग सफ़र करते है. सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेल खंड पर रोजाना व्यवसायियों, छात्रों, नौकरी पेशा लोग सफ़र करते है. जिन्हें इसके शुरू होने से सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से लाखों लोग रोज राजधानी पटना आते जाते है. नई ट्रेन चलने से समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे संसदीय क्षेत्र के महराजगंज, भगवानपुर, बसन्तपुर एवम मशरक के हज़ारों लोग प्रतिदिन पटना जाते हैं. ऐसे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में महराजगंज, मशरक, छपरा कचहरी होते हुए पटना जंक्शन तक नई डीएमयू ट्रेन चलवाई जाय. जिसको लेकर सदन के माध्यम से रेल मंत्रालय से महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.


saran, maharajganj, siwan, chhapra, dmu train,

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-दुरौंधा रेलखंड पर एक अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू किया गया. ट्रेन को मशरक स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रकाश चंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मशरक जंक्शन से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा के बीच इस अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल यातायात के बेहतर सुविधा आम जनता को मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे.

उन्होंने नई ट्रेन के परिचालन के समय सारणी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया तथा कहा कि ट्रेनों के बेहतर ढंग से परिचालन और यात्रियों की सेवा करने के लिए रेलवे को आम जनता का सहयोग अपेक्षित है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा: सिग्रीवाल
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मशरक-महाराजगंज-दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाईपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा.

सड़क मार्ग की तुलना में काफी सस्ती और सुविधाजनक होगी यात्रा
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में रेल यात्रा आज भी काफी सस्ती है. साथ ही सुविधाजनक भी है. उन्होंने कहा कि आज इस सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्म दिवस है. आज के दिन को रेलवे तथा सरकार की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मशरक-थावे-सीवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक-छपरा-दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिंग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.

स्थानीय लोगों की मांग पर थावे-मशरक होते हुए पाटलिपुत्र और छपरा मशरक होते हुए लखनऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता करने की उन्होंने घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया.

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बी पी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, सीडीओ हरिशंकर कुमार समेत काफी संख्या में रेलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

नयी ट्रेन की समय सारिणी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा मशरक-दुरौन्धा रेलखंड पर गाड़ी सं 55172 मशरक से 11:15 बजे प्रस्थान कर सागर सुल्तानपुर, बसन्तपुर हाल्ट, बडकागांव हाल्ट, सरहरी हाल्ट, विष्णुपुर महुआरी हाल्ट, महाराजगंज हाल्ट स्टेशनों पर एक-एक मिनट ठहराव के साथ 13:45 बजे दुरौन्धा पहुंचेगी. 

A valid URL was not provided.