महाराजगंज लोकसभा की ग्रामीण सड़के होंगी चकाचक: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 100 से अधिक ग्रामीण सड़के करोड़ो की लागत से शीघ्र बनेंगी,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं.
उन्होंने कहा कि सैकड़ो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.जिसमे जलालपुर, लहलादपुर, इसुआपुर, एकमा प्रखंड में 49 सडके बनेगी। जिसकी कुल लंबाई 56 किलोमीटर है, जिसमें 40 करोड़ 89 लाख 814 रुपए सर्च किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पैकेज से ग्रामीण सड़कों की समस्याओं का निदान होगा. वही कहा कि लोकसभा क्षेत्र के बसंतपुर,गोरियाकोठी, लकड़ी नवीगंज, भगवानपुर तथा महाराजगंज में 40 सड़कों का निर्माण जिसकी लंबाई 47 किलोमीटर है पर 37 करोड़ 37लाख रुपये खर्च होंगे.
उन्होंने बताया कि पचास से अधिक करोड़ की लागत से मसरख में दो ब्रिज पानापुर में दो ब्रिज तरैया में पांच ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वही मसरख पानापुर तथा तरैया प्रखंडों में 288 किलोमीटर सडक के निर्माण मे 323 करोड रुपए और 39 लाख रुपए खर्च होंगे.
उन्होंने बताया कि बनियापुर में 14 लहलादपुर में 8, ईश्वापुर में 12 एकमा मे 7जलालपुर में आठ सडके बन रही है.
जलालपुर प्रखंड में देवरिया बाजार से धोबी टोला होते हुए जलालपुर बसडिला पथ तक,धेनुकी से देवरिया तक, बसडीला एन एच 85 से काली मंदिर बसडिला सहित आठ सडके शामिल है.
उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आप यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के संकल्प के साथ चलने वाले मुख्यमंत्री हैं. आप एनडीए के नेता है। आप ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण में रुचि दिखाई है,आपके अलावा आज तक दूसरा कोई मुख्यमंत्री सड़कों के निर्माण में इस तरह से कोई रुचि नहीं दिखाई थी.उन्होने कहा कि पहले मुख्य सडके थी ही नही.एनडीए की सरकार बनने के पूर्व छपरा से कोपा गोपालगंज, छपरा से मोहम्मदपुर,बसडिला से जलालपुर नगरासहित सभी सडको का खस्ताहाल था.
सभी सडके गड्ढे मे तब्दील थी. आज सभी जगह चकाचक सडको पर लोग आवागमन कर रहे हैं.एकमा डूमाईगढ तक सड़क 40 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क है इस सडक के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. उन्होंने कहा कि एकमा से सहाजितपुर होते हुए मसरख तक 90 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है.उन्होंने बताया कि इन सडको के बन जाने पर स्थितियां सुविधाजनक हो जाएगी। इससे व्यवसाय की सुविधा बढ़ेगी. पैकेट का बोझ भी कम होगा। इससे लोगों के समय की बचत भी होगी.यात्रा में सुविधा होगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा को बधाई दी और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के प्रति आपकी अलग से दृष्टि है,बिहार में विकास कैसे हो आप लगातार लगे हुए हैं.
बिहार की समस्याओं के निदान के लिए आप बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं. आपके नेतृत्व में बिहार विकसित बिहार की तरफ अग्रसर हुआ है. आपने कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया है. इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं व अभिनंदन करता हूं.
मौके पर भाजपा राज्य परिषद् सदस्य हेमनारायण सिंह, सीपीएस ग्रुप चेयरमैन हरेंद्र सिंह, भाजपा नेता गुड्डू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेन कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी (प)दीपू चतुर्वेदी, पंकज सिंह, विजय सिंह मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय सहित क ई अन्य भी थे.