Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखण्ड के पास 27 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के सामान को भी बरामद किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 23 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के प्रखण्ड भवन के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी वसंती देवी से तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर सोने की चूड़ी, सोने का कान का टॉप, सैमसंग मोबाइल की लूट कर ली थी. इस मामले में मिले गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से छपरा से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उसके निशानदेही पर छापामारी कर पंकज कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मोबाइल, सोने की चूड़ी, कान का टॉप, चांदी की पायल बरामद कर ली गयी है.

उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार और पंकज कुमार पर पूर्व में आपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि पंकज कुमार के घर से लूट की सैमसंग मोबाइल एवम सोने का 2 कंगन, अभिषेक के घर से सोने का कान का झुमका एक जोड़ा, विकास कुमार के घर से सोने का एक कंगन और टाइगर के घर से चांदी का पायल और सोने की चूड़ी बरामद की गई है. इस मामले में एक अन्य अपराधी टाइगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.

Chhapra: सारण के भेल्दी में CSP संचालक की हत्या कर 5 लाख 42 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद देर रात भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो कट्टा व 89000 रुपया बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध कट्टा व तीन गोली बरामद की गई है. साथ ही साथ लूट की रकम के ₹89000 भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इसके अलावा घटना से जप्त खोखा एवं पदाधिकारियों के निशानदेही पर बरामद हथियार का एफएसएल जांच कराया जाएगा.

 हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है अपराधी

गिरफ्तार अपराधकर्मी भेल्दी का रहने वाला विकास उर्फ भिस्की, दिघवारा का गुड्डू पासवान संजय कुमार, वहीं दरियापुर के नगवा जगदीशपुर का राजा कुमार व विभीषण कुमार उर्फ विशाल शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया कि पांचों ने मिलकर हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो अपराधियों ने पहले संचालक की रेकी की वह जिस बैंक गया था वहां दोनों अपराधियों ने व्यक्ति के पैसे लेकर निकलने के बाद अन्य तीनों को फोन किया, जिसके बाद तीनों अपराधियों ने संचालक का बाइक से पीछा किया और उससे पैसे छीना, इस दौरान सीएसपी संचालक उलझ गया जिसके बाद इन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी.

विशाल उर्फ भिस्की है मुख्य सरगना
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशाल उसकी इस गैंग का मुख्य सरगना था. उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ भिस्की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. विशाल ने अपने ही भाई की चाकू मारा था. वहीं गुड्डू पासवान तथा संजय पासवान शराब के मामले में भेल्दी एवम दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं.यह गैंग कई जगह छोटी-छोटी अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. लेकिन इस बार इस गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों को पकड़ने में भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, एसआईटी रूपेश कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सागर कुमार एवं गृह रक्षक संतोष कुमार एसआईटी शामिल थे.

यहां देखे  वीडियो

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा-भेल्दी पथ पर सोमवार को हथियार के बल पर दो सीएसपी संचालकों से 5 लाख रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिरारी गाँव के सीएसपी संचालक शत्रुघ्न तिवारी 2 लाख 37 हजार रुपए तथा भेल्दी के सीएसपी संचालक विजय पाल यादव 2 लाख 48 हजार रुपए लेकर एक ही कार से दिघवारा से अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान दिघवारा-भेल्दी पथ पर तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर कार रोक कर रुपए से भरा थैला छीन लिया.

विरोध करने पर अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में शत्रुघ्न तिवारी का भतीजा अमित घायल भी हुआ है. अपराधी रूपया लूटने के बाद फायरिंग करते हुए लोहछा बांध के रास्ते से फरार हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची दिघवारा एवं भेल्दी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दाउदपुर थानाक्षेत्र में बनवार ढाला के पास से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में 20 सितंबर को थानाक्षेत्र में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अपराधी एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ ध्रुव राज उर्फ सोनू सिंह है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त लूट के 2840 रुपये भी बरामद किए है.

Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 8.82 लाख रुपए की लूट लिए और फरार हो गए.

लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल कर्मी को ईलाज के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार लूट के बाद भागते वक्त अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची और जांच में जुट गई है. एसपी समेत आलाधिकारी जांच में जुटे है.

सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है.

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आभूषण दुकान पर लूटपाट करने आए अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में आभूषण दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए कवायद तेज कर दी है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना से तरैया बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सुबह के समय अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानें खोल ही रहे थे. तब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

 

घटना की सूचना पाकर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घायल अपराधी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजू कुमार गुप्ता के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मशरख: थाना क्षेत्र के मशरक-राजापट्टी नहर पुल से चालीस आरडी जाने वाली नहर सड़क पर चार अज्ञात अपाची सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये. घटना नागेन्द्र राय अपने ही गाँव के दुर्गेश महतो के पैशन प्रो मोटरसाईकिल बी आर 22 एफ 9774 से बस पकडवाने के बाद राजापट्टी नहर से वापस जा रहा था तभी ये हादसा हुआ.

नहर पर ब्लू रंग के अपाची जिस पर नम्बर अंकित नही था उससे सुन्दर गाँव के तरफ से चार सवार अपराधी आये और हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये और फिर सुन्दर गाँव की तरफ ही भाग गयें. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जाँच में जुटी.

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर लगभग 6 लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार शहर के हथुआ मार्केट में दुकान चलाने वाले कुंदन कुमार गुप्ता अपने सम्बन्धी के साथ दिल्ली जाने के लिए वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया.

दुकान का माल लाने जा रहे थे दिल्ली

घायल दुकानदार कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दुकान का माल लाने दिल्ली जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस में अपना टिकट कराया था. उन्होंने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के साथ रिक्शे से स्टेशन जा रहे थे. तभी रेलवे कॉलोनी में दो बाइक सवार युवकों ने सबसे पहले उनके ऊपर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया. इसके बाद गोली चला दी.साथ ही साथ 6 से 6.5 लाख नगद रुपये लूटकर फरार हो गए.

घटना के बाद घायल युवक को आसपास के लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पैर में गोली लगी है. फिल्हाल घायल की स्थित सामान्य बतायी जा रही है. घटना के बाद पुलिस  बल के साथ SDPO सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की.


VIDEO

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिमनी भट्ठा के समीप सीएसपी के पैसा लूट करने की योजना बनाते 6 अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस के हत्थे चढ़े अपराध कर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया करता था और जब सामान डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता था तो सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट किया करता था. डिलीवरी ब्वॉय से 2 अप्रैल को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोबाइल एवं पैसा लूटा गया था. इन घटनाओं के बाद सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमे सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधी राजा कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप, धीरज कुमार, रतन कुमार, चंदन कुमार शामिल है.

उन्होंने बताया कि अपराधी राजा कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं धीरज उर्फ टमाटर के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस, फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अपराधी अंकित कुमार के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल प्रदीप के पास से एक मोबाइल एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं रतन कुमार और चंदन कुमार के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध सारण के कई थानों में कई अपराधिक मामले एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआईटी मिथिलेश कुमार, अमनौर थाना के सशस्त्र बल के सिपाही एवं एसआईटी सारण की सिपाही और टेक्निकल सेल के सुमन कुमार ने इस घटना के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई है.


Chhapra: बीती रात शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढ़ाला के समीप अपराधियों ने इंटर के एक छात्र को चाकू मार उसके साथ लूट- पाट की. इस दौरान अपराधियों ने छात्र से उसका मोबाइल छिन लिया. पीड़ित छात्र पढ़कर आ रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसे घेरकर उसका मोबाइल व रुपये छीनने लगे. विरोध करने पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे. फिर गेटमैन से सूचना पाकर रेल थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह व कचहरी रेल पीपी के प्रभारी शिव शंकर यादव घटना स्थल पर पहुंचे.

पीड़ित के अनुसार वह शहर के एक कोचिंग से पढ़ाई कर दहियांवा टोला लौट रहा था. वह 12 वीं का छात्र है और गोपालगंज जिले के जादोपुर का रहने वाला है. इसकी शिकायत के बाद रेल थाना पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट के सामान के साथ दबोच लिया. इन अपराधियों के पास से दो चाकू व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किये गये हैं.