मशरख: थाना क्षेत्र के मशरक-राजापट्टी नहर पुल से चालीस आरडी जाने वाली नहर सड़क पर चार अज्ञात अपाची सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये. घटना नागेन्द्र राय अपने ही गाँव के दुर्गेश महतो के पैशन प्रो मोटरसाईकिल बी आर 22 एफ 9774 से बस पकडवाने के बाद राजापट्टी नहर से वापस जा रहा था तभी ये हादसा हुआ.
नहर पर ब्लू रंग के अपाची जिस पर नम्बर अंकित नही था उससे सुन्दर गाँव के तरफ से चार सवार अपराधी आये और हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये और फिर सुन्दर गाँव की तरफ ही भाग गयें. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जाँच में जुटी.