इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा की तरफ से जायेगी 3 ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन

– गोरखपुर से 26 मई,2023 को चलाई गई 09451 गांधीधाम बी.जी.-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।

– गोरखपुर से 27 मई,2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पोरबन्दर से 26 मई,2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बापूधाम मोतिहारी -मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

वाराणसी:  रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05616/05615 गुवाहाटी-जयपुर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई, से 25 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 31 मई से 28 जून ,2023 तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से पांच फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05616 गुवाहाटी-जयपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 25 जून,2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहटी से 18:15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18:30 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:17 बजे,न्यू बोंगाईगांव से 21:40 बजे,कोकराझार से 22:10 बजे,अलीपुरद्वार जं से 23:15 बजे छूटकर दूसरे दिन दलगाँव से 00:57 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 04:05 बजे,किशनगंज से 05:22 बजे,बारसोई जंक्शन से 06:13 बजे,कटिहार जंक्शन से 07:40 बजे,नौगछिया से 08:25 बजे,खगड़िया जंक्शन से 09:30 बजे,बेगूसराय से 10:08 बजे,बरौनी जंक्शन से 10:45 बजे,समस्तीपुर से 12:00 बजे,मुजफ्फरपुर से 13:05 बजे,हाजीपुर से 14:00 बजे,छपरा से 15:45 बजे,सिवान से 16:40 बजे,भटनी से 17:30 बजे,देवरिया सदर से 17:55 बजे,गोरखपुर से 19:40 बजे,मनकापुर जंक्शन से 22:35 बजे,अयोध्या से 23:35,अयोध्या कैण्ट से 23:58 बजे छूटकर तीसरे दिन लखनऊ से 02:25 बजे,कानपुर सेंट्रल से 04:10 बजे,इटावा से 05:50 बजे,शमशाबाद टाऊन से 07:22 बजे, आगरा कैण्ट से 08:35 बजे ,अछनेरा से 09:02 बजे,भरतपुर जंक्शन से 09:30बजे,बांदीकुई जंक्शन से 11:32 बजे गांधीनगर जयपुर से 12:28 बजे छूटकर 13:05 बजे जयपुर पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05615 जयपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 31मई से 28 जून,2023 को प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 21:45 बजे प्रस्थान कर गाँधीपुर जयपुर2 से 21:58 बजे,बांदीकुई जंक्शन से 23:42 बजे छूटकर दूसरे दिन भरतपुर से 00:52 बजे,अछनेरा से 01:25 बजे,आगरा कैण्ट से 01:55 बजे,शमशाबाद टाऊन से 02:25 बजे,इटावा से 04:20 बजे,कानपुर सेंट्रल से 06:50 बजे,लखनऊ से 08:20 बजे,अयोध्या कैण्ट से 10:25 बजे,अयोध्या से 12:20 बजे,मनकापुर जंक्शन से 13:00 बजे,गोरखपुर से 15:50 बजे,देवरिया सदर से 17:45 बजे,भटनी से 18:20 बजे,सीवान से 19:35 बजे,छपरा से 21:30 बजे,हाजीपुर से 23:30 बजे छूटकर तीसरे दिन मुज़फ़्फ़रपुर से 00:20 बजे,समस्तीपुर से 01:03 बजे,बरौनी से 01:55 बजे,बेगूसराय से 02:13 बजे,खगड़िया से 03:17 बजे,नौगछिया से 04:05 बजे,कटिहार से 07:15 बजे, बारसोई जंक्शन से 10:07 बजे,किशनगंज से 10:50 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 13:45 बजे,दलगाँव से 16:02 बजे,अलीपुरद्वार से 17:15 बजे,कोकराझार से 18:14 बजे,,न्यू बोंगाईगांव से 19:50 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:33 बजे,कामाख्या से 22:47 बजे छूटकर 23:30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में लगेज एवं जनरेटर यान के 02, वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 12,शयनयान क्षेणी के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा भागवत विद्यापीठ छपरा के तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भगवान बाजार स्थित संस्थान में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की उपमेयर रागिनी देवी, चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा, सुप्रिया जायसवाल, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ,संस्था की अध्यक्षा शालिनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ सिंह द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा की संस्था के प्रयासों को सबलता प्रदान करने के लिए विद्यालय हमेशा तैयार है एक बेहतर प्रयास के साथ संस्था कार्य कर रही है । कार्यक्रम के बारे में मेयर राखी गुप्ता ने किशोरियों के लिए किए गए प्रयास को सराहा और कहा कि छपरा में ऐसे कार्यक्रम निरंतर होना चाहिए यह एक अच्छी पहल है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर रागिनी देवी ने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक बेहतर पहल है ऐसे आयोजनों से समाज मे माहवारी के प्रति जो भी भ्रांति है दूर होती है । शिक्षिका रूबी देवी ने कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम से आत्मबल मिलेगा और वो माहवारी के दिनों में खास ख्याल रखेंगी।

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दी गई जानकारी

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ किरण ने कहा की मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान कई बीमारियों से आपको बचाता है ।किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। माहवारी के दिनों में संतुलित आहार जरुरी होता है। संस्था की सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की कोशिश है कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी विभिन्न माध्यमो से सभी किशोरियों तक पहुँचे इससे उनमें आत्मविश्वास का संचार होगा। शैक्षणिक सत्र में केवल किशोरियां ही रहती है जिससे वो खुलकर अपने सवाल पूछती है ।
कार्यक्रम में किशोरियो द्वारा कई सवाल भी पूछे गए । एक छात्रा के सवाल की माहवारी के दिनों में खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए,डॉ ओझा ने बताया की माहवारी के दिनों में रक्तस्राव होने से थोड़ा असहज कई किशोरियां महसूस करती है इन दिनों में तैलीय आहार व जंक फूड से बचना चाहिए। माहवारी सामान्य प्रक्रिया है संतुलित आहार लें और सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार करने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के जागरूकता सत्र में शिक्षिका रोमा देवी,आकृति रचना,सारिका सिंह ,अर्चना श्रीवास्तव ,अंजली अग्रवाल, समाजसेविका मंजू गुप्ता,सुनिधि गुप्ता, वंशिका,ज्योति ,अनिता, वैष्णवी, अंशिका,लकी,प्रियंका,अभिलाषा ,
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

Patna: संसद इस मुल्क का एक ऐतिहासिक प्रतीक और हमारी पहचान रही है। नए संसद भवन के निर्माण की आख़िर इतनी जरूरत ही क्या थी? मौजूदा केंद्रीय हुकूमत के सदर वजीरे आजम ज़नाब नरेंद्र मोदी साहब को यह चिंतन करना चाहिए कि आखिर क्यों इस मुल्क की 20 विपक्षी पार्टियाँ आपके इस उद्घाटन कार्यक्रम की मुख़ालफ़त कर रही हैं।

देश के संवैधानिक प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति महोदया को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से अलग रखना जम्हूरियत के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या यह माना जाए कि एक आदिवासी समाज से आनेवाली महिला को जानबूझकर उनके अधिकार से उन्हें वंचित किया जा रहा है!

सत्ता जब निरंकुश होने लगती है तो तानाशाही वृतियों का चलन बढ़ जाता है। हम और हमलोग के बीच का फासला बढ़ने लगता है। लेकिन आवाम की नज़रों से कुछ भी ओझल नहीं होता। मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को कर्नाटक चुनाव परिणाम से सबक लेनी चाहिए।

लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है। हमारे वजीरे आला जनाब नीतीश कुमार साहब मुल्क की सियासी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं और सभी का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। विपक्षी एकता के सूत्रधार श्री नीतीश कुमार जी की संकल्पना एक मजबूत आकार ग्रहण कर रही है और हमारी आवाम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मँहगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। अगली बार, नई सरकार के संकल्प के साथ मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को बदलने का वक़्त आ चुका है।

Chhapra: रेडियो मयूर टीम द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष कार्यक्रम “टेक सखी शो” का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान फैक्ट स्किल कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र  में किया गया। ये इस सिरीज़ का आखिरी आउटरीच प्रोग्राम था। जिसमें तकरीबन 50 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। इस पूरे श्रृंखला में करीबन 400 से ज्यादा लड़कियां ने अपनी सहभागिता दी।

प्रोग्राम के तहत टीम द्वारा ये बताया गया की कैसे कोई खुद को सोशल मीडिया पर अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। ब्लैकमेलिंग, ट्रोलिंग, पैसों की धोखाधड़ी, ट्रैप करना आदि इसके बारे में रेडियो मयूर के स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने बताया।

सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। साथ हीं डायरेक्टर चंदन कुमार ने सभी लड़कियों को मेंटली स्मार्ट बनने की बात कही।

रेडियो मयूर द्वारा डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार इसका विषय ज्यादा प्रैक्टिकल था, पैसों का फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से लोग परेशान हैं, इनसे कैसे बचना है और क्या करना है, कौन से हेल्प लाइन पर कॉल करना है, इन सबके बारे में रेडियो मयूर की टीम ने सभी को बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत RJ रजत ने की और धन्यवाद और समापन कविश गिरी ने की। मौके पर फैक्ट स्किल कुशल युवा केंद्र के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Chhapra: संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा मे बोलते हुए छपरा के लाल कुंतल कृष्ण ने विशेषकर तीसरी दुनिया के देशों को यह सलाह दी कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल शीघ्र शुरू करें।  यह कार्यक्रम हेल्थ इनोवेशन एक्सचेंज और इंडियन सोलर अलायंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

इंडियन सोलर अलायंस भारत द्वारा पूरे विश्व के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित किया गया एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। कुंतल कृष्ण ने कहा कि तीसरी दुनिया के देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासकर ऊर्जा की कमी के कारण बहुत पीछे हैं, आज चाहे दवाई और टीकों के रख रखाव का मसला हो या फिर शल्य चिकित्सा के समय बिजली और ऊर्जा की उपलब्धता ना होने का मसला हो, इन दोनों मसलों से तीसरी दुनिया के देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 

डॉ मिशाइल सिडवी जो संयुक्त राष्ट्र संघ के उप महासचिव रहे हैं आज अफ्रीकन यूनियन के स्वास्थ्य के सबसे बड़े पद पर काबिज हैं उन्होंने कुंतल कृष्ण के बातों की सराहना की और केन्या की तत्कालीन गर्वनर ने डॉ कुंतल को अपने यहां आने का न्योता तक दिया। डॉ कुंतल ने बिहार के दियारा इलाकों में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालन के प्रस्ताव पर सभी लोगों ने हर्ष जताया और हेल्थ इनोवेशन में त्वरित सम्पूर्ण सहायता देने की बात की।

 

बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें से अब तक 36 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।

इसी कड़ी में बरौनी से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्ते आनंद विहार के लिए 05231/05232 बरौनी-आनंद विहार-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।

गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार समर स्पेशल 28 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को बरौनी से 16.00 बजे खुलकर 16.55 बजे समस्तीपुर, 17.55 बजे मुजफ्फरपुर, 19.00 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी समर स्पेशल 29 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे हाजीपुर, 13.20 बजे मुजफ्फरपुर एवं 14.25 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 15.50 बजे बरौनी पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के साथ ही साथ गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह एवं साधारण श्रेणी के आठ कोच होंगे।

Chhapra: रेलवे बोर्ड ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्वीकृति प्रदान की है। जिनमें एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशन शामिल हैं।

महाराजगंज सांसद कार्यालय के हवाले से भाजपा नेता प्रमोद सीग्रीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता की मांग थी कि एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशनों पर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो। इन मांगों के आलोक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के द्वारा रेल मंत्री से मिलकर उन्हें अवगत कराया गया था। जिसके उपरांत अब रेलवे बोर्ड ने एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशन पर अलग अलग ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है।

जिनमें पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एकमा स्टेशन पर रुकेगी। वहीं अवध-असम एक्सप्रेस एकमा में रुकेगी। मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव दाऊदपुर स्टेशन पर होगा। इसके साथ ही गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन श्याम कौड़िया और राजापट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।

उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही ठहराव के शुभारंभ की तिथि घोषित की जाएगी। जिससे इन क्षेत्रों के आम लोगों को रेल यात्रा के लिए छपरा या सीवान स्टेशन तक जाना नहीं पड़ेगा।

अब देखने वाली बात होगी कि पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की समय सरिणी कब तक जारी की जाती है। हालांकि स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता में खुशी है। 

 

Chhapra: इप्टा के 80 वें वर्षगाँठ पर “जन संस्कृति दिवस समारोह सह लोकोत्सव का उद्घाटन एम एल सी सह इप्टा अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र निरायण यादव, महिला उद्यमी सह सामाजिक कार्यकर्ता ई. चांदनी प्रकाश, वरिष्ठ रंगकर्मी अधिवक्ता पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, ई0 चांदनी प्रकाश, डॉ. रविन्द्र प्रसाद, पशुपतिनाथ अरुण आदि ने इप्टा के सांस्कृतिक जन आंदोलन की गौरवशाली परम्परा, कला सिद्धांत और महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत विमर्श पेश किया, सत्र की अध्यक्षता श्याम सानू ने की।

उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मियों पशुपतिनाथ अरुण और उदय नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आग़ाज कंचन बाला और महिला कलाकारों के जनगीतों ‘तू जिन्दा है’, ‘कहब त लाग जाई धक से’, जनता के आवे पलटनिया’ आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति से की। दर्शिका पांडेय ने गीत की सधी प्रस्तुति की। फिर इंटरनेट की सनसनी वंडर व्याय रौनक रतन ने सूफीगीत ‘नबजिया वैद क्या जाने’ और ग़ज़ल ‘गाँव मेरा मुझे याद आता रहा’ की प्रस्तुतियों से महफिल लूट ली। रौनक के मंचीय उत्कर्ष को बरकरार रखते हुए लक्ष्मी कुमारी ने ‘चाँद मारेला किरिनिया के बान’ और ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रहे’ की यादगार प्रस्तुति दी। सिद्धिमा सिंह ने ओ री चिरैया और राशिमा सिंह ने तितली गीत पर शानदार नृत्य पेश किया। शरद आनन्द ने सूफगीत ‘दमादम मस्त कलंदर’ से झूमा दिया। प्रियंका कुमारी ने ‘पूर्वी’ की प्रस्तुति की।

संचालक अमित रंजन और अध्यक्ष मंडल सदस्य सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने इप्टा की रंग परम्परा, जेंडर के सवाल, आम जनता के सवाल और इप्टा को ले संवाद स्थापित किया। फिर एक लंबे समय के बाद छपरा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित और अमित रंजन निर्देशित सधी नपी तुली अविष्मरणीय नाटक ‘गबरघिचोर’ की प्रस्तुति बिल्कुल नये अभिनेता अभिनेत्रियों ने परिपक्व अंदाज में की।

गबरघिचोर की भूमिका में सिद्धिमा सिंह ने सहज स्वाभाविक भावप्रवण अभिनय से कई जगह दर्शकों को जार जार रुलाया। गलीज बो की भूमिका में कोमल कुमारी ने जिबह होते बेटे के माँ की पीड़ा को बड़ी सहजता और स्वाभाविकता से जिया और अपने आर्तनाद से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गलीज सत्येंद्र कुमार और गड़बड़ी सुबोध कुमार राय ने अपनी भूमिकाओं के साथ भरपूर न्याय किया। सहयोगी पंच पप्पू कुमार और जल्लाद की संक्षिप्त भूमिका में सरोज कुमार ने छाप छोड़़ी। पंच की भूमिका में स्वयं निर्देशक अमित रंजन ने न्याय नाटक को उत्कर्ष प्रदान किया। समाजियों कंचन बाला, लक्ष्मी कुमारी, अनामिका कुमारी, संजना कुमारी, दर्शिका पांडेय, रौनक रतन, रंजीत भोजपुरिया ने नाटक को उत्कर्ष प्रदान किया जिनका बखूबी साथ नाल वादक विनय कुमार और झाल पर नन्हे आयुष कुमार मान और श्याम सानू ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन अमित रंजन और कंचन बाला ने किया। अंत में प्रसिद्ध गायक उदय नारायण सिंह ने प्रायोगिक निर्गुण से छाप छोड़ी। एक लंबे समय के बाद छपरा इप्टा ने साढ़े तीन घंटे की बिल्कुल नये रंगकर्मियों के सधी और कलात्मक उत्कर्ष से परिपूर्ण रंगकर्म को सम्पन्न किया।

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल मानसून सामान्य रहने की संभावना जताई है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मानसून 4 जून के आसपास केरल में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक अरब सागर में चक्रवात की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अब तक सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगर वर्षा का वितरण सभी जगह लगभग समान हो तो यह एक आदर्श स्थिति होगी। अगर हमें हर जगह समान वितरण मिलेगा तो कृषि पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन परिसर का एक वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए, लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का उपयोग करते हुए अपने वॉयसओवर के साथ वीडियो को साझा करने का भी आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, “नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें।

उल्लेखनीय है कि नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह 28 मई को सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगा।

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के संज्ञान में आया है कि दो व्यक्ति फर्जी तरीके से दावा कर रहे हैं कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में सही मायने में अनुशंसित उम्मीदवारों के दो रोल नंबरों के खिलाफ अंतिम रूप से सिफारिश की है। दोनों व्यक्तियों के दावे झूठे हैं। उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए अपने पक्ष में जाली दस्तावेज बनाए हैं। यूपीएससी का सिस्टम मजबूत होने के साथ-साथ फुल प्रूफ भी है और ऐसी त्रुटियां संभव नहीं हैं।

यूपीएससी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि आयशा मकरानी और तुषार दोनों ने परीक्षा नियमों के विपरीत काम किया है। यूपीएससी दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ उनके धोखाधड़ी कृत्यों के लिए आपराधिक और अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

आयशा मकरानी ने 5 जून, 2022 को प्रारंभिक परीक्षा दी थी और उसमें वह उत्तीर्ण नहीं हो सकी थीं। प्रारंभिक परीक्षा के चरण में ही विफल होने के कराण वह परीक्षा के अगले चरणों में आगे नहीं बढ़ सकीं। इसके बावजूद वह अपनी अंतिम सिफारिश का दावा कर रही हैं। दूसरी ओर आयशा फातिमा पुत्री नजीरुद्दीन, जिनका रोल नंबर 7811744 है, वास्तविक उम्मीदवार हैं, जिनकी यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के अंतिम परिणाम में 184वीं रैंक हासिल करने की सिफारिश की गई है।

इसी प्रकार तुषार के मामले में भी यह पाया गया है कि हरियाणा के रेवाड़ी से तुषार पुत्र बृजमोहन भी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 को उत्तीर्ण करने में विफल रहे। प्रारंभिक परीक्षा के चरण में ही अनुत्तीर्ण होने के कारण वह परीक्षा के अगले चरण में आगे नहीं बढ़ सके। दूसरी ओर बिहार से तुषार कुमार पुत्र अश्विनी कुमार सिंह, रोल नंबर 1521306 यूपीएससी द्वारा 44वीं रैंक पर अनुशंसित वास्तविक उम्मीदवार हैं।

ऐसा करके आयशा मकरानी और तुषार दोनों ने भारत सरकार (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) द्वारा अधिसूचित सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसलिए, परीक्षा नियमों के प्रावधानों के अनुसार, यूपीएससी दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ उनके धोखाधड़ी कृत्यों के लिए आपराधिक और अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है।