Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार पंडाल ताजमहल के तर्ज पर निर्मित किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में बेत, बॉस व रस्सी, कपड़ा के द्वारा ताजमहल का निर्माण किया जा रहा है.

इस बार पूजा पंडाल का बजट डेढ़ लाख के लगभग है. इस वाबत पूजा समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त सबइंस्पेक्टर मोती चंद राम ने बताया कि हमलोगों का उद्देश्य है, कम खर्च पर अच्छी थीम को दर्शकों के समक्ष लाना है. इस बार इसी ताजमहल रुपी पंडाल अंदर दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं को स्थापित किया जाएगा.

पूजा समितियों के लोगो से प्राप्त जानकारी अनुसार 1950 के दशक से खैरा में नवरात्रि के समय में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया और यह सिलसिला आज भी जारी है. पहले की पूजा और इस बार की पूजा में थोड़ा सा परिवर्तन हुआ है, वैसे भी हर जगह दिनों दिन पूजा के सिस्टम में परिवर्तन होते जा रहा है. पहले पूजा मूर्ति सजावट साधारण तरीके से करके एक टेंट गिराकर हो जाया करती थी. धार्मिक गीत गानों के साथ संपन्न हो जाता था. समय के साथ समाज में परिवर्तन आए.लेकिन अब मूर्तियां बड़ी बड़ी बननी शुरू हो गई और भव्य पंडाल बनने शुरू हो गए. जिसमें लाखों रुपए के खर्चे आ रहे हैं.

खैरा के पंडाल निर्माण में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिल रहा है क्योंकि पंडाल निर्माण जिस टेंट हाउस कंपनी के मालिक द्वारा किया जा रहा है. राजा टेंट हाउस पटेढा मालिक नवी हुसैन ने बताया कि हेड मिस्त्री अजीत लादेन है जो दूसरे सम्प्रदाय से आते है फिर भी तन्मयता से पंडाल निर्माण में लगे है. करीब इस पंडाल के निर्माण से लेकर पूर्ण रूप देने तक 100 से 150 मजदूर लगेंगे. ताजमहल निर्माण में 15 दिन का समय लगने की संभावना व्यक्त कारीगरों के द्वारा व्यक्त की गई, जिसमें करीब अंतिम चरण में है. जल्द ही पंडाल बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.

पूजा समितियों द्वारा बताया गया कि ताजमहल में करीब 7000 मीटर कपड़े तथा 700 के आसपास बांस लग रहा है. 900 स्क्वायर फीट लकड़ी का बीट लग रहा है. अभी पंडाल का आवरण तैयार हो रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का कहना है कि यह पंडाल भव्य पंडाल होगा इस क्षेत्र का. वहीं इस कार्य को लेकर पूजा समितियों के लोग शत्रुधन भक्त, इमाम हुसैन, पप्पू साह, बंधु कुमार चौरसिया, रागोवेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, दीपक बाबा, मंटू मिश्रा पुरोहित, बलिराम साह,जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, अनूप कुमार, फुलेना चौरसिया, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सितेंद्र कुमार, शैलेश सिंह, जितेंद्र राम, दीपू कुमार सहित अन्य लोग तैयारी में जुटे है लोग.

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद के समीप अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्री घायल हो गए. कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को गरखा पीएचसी ले जाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है.

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

छपरा/गरखा: गरखा के झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों को श्री रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम, छपरा की ओर से वस्त्र का वितरण किया गया.

आश्रम की ओर से सचिव अतिदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव के अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया गया. 

वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग
वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है. आश्रम के द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों के लिए सामग्री का वितरण किया जाता है.

इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, शशि प्रभा, उषा श्रीवास्तव, चंद्र देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी.