‘हाउसफुल-5’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुक्रवार 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। ‘हाउसफुल-5’ की तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई सामने आ गयी है। स्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को लिया है और प्रोडक्शन पर भी काफी पैसा खर्च किया है। इसी वजह से इस फिल्म के कलेक्शन पर सबका ध्यान गया। अब तीन दिन की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि अगर फिल्म को दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो यह जल्द ही बजट की रकम वसूल कर लेगी।

दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई करके दमदार ओपनिंग की थी। उसके बाद शनिवार यानी दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन ज्यादा कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। ‘हाउसफुल-5’ का तीन दिनों का कलेक्शन अब 87 करोड़ रुपये हो गया है।

2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है

अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि पिछले 5-6 सालों में उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन 2025 में यह स्थिति बदलती दिख रही है। ‘हाउसफुल-5’ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि उनकी फ्लॉप स्ट्रीक खत्म हो जाएगी। 2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले रिलीज़ हुई ‘केसरी चैप्टर-2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, उससे पहले ‘स्काई फ़ोर्स’ ने शुरुआत में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन बाद में दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया। अब रिलीज के बाद ‘हाउसफुल-5’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि अक्षय की फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी। ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन अक्षय की ‘केसरी चैप्टर-2’ से ज्यादा कमाई की है।

हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो संस्करणों ए और बी में रिलीज हुई है।

Rashmika:रश्मिका मंदाना आज उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी फैन फॉलोइंग अब सिर्फ साउथ इंडिया तक सीमित नहीं रही है। कन्नड़ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं रश्मिका ने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतनी सफलता के बावजूद रश्मिका को कभी-कभी अपने अभिनय को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने अभिनय की आलोचनापर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि नकारात्मकता से निपटना उन्हें पहले मुश्किल लगता था, लेकिन अब उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया है।

अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था, ये तो बस अचानक ही हो गया- Rashmika

अब तक के करियर से खुश हैं रश्मिकारश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने करियर को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 8 सालों में मिली हर चीज के लिए दिल से आभारी हूं। अब मैं अपने करियर के 8वें साल में कदम रख रही हूं। उम्मीद करती हूं कि एक कलाकार और इंसान के तौर पर आगे भी बहुत कुछ सीखती रहूं और अपने अनुभवों के साथ आगे बढ़ती रहूं। यह सफर कभी आसान नहीं रहा, लेकिन हर मोड़ पर संतोष जरूर मिला। अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था, ये तो बस अचानक ही हो गया।”

‘एनिमल’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में मेरी एक्टिंग को लेकर की गई टिप्पणियां

ट्रोलिंग और आलोचनाओं पर रश्मिकारश्मिका मंदाना ने हाल ही में ट्रोलिंग और आलोचनाओं को लेकर अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने कहा, “कई बार अपने बारे में नकारात्मक बातें पढ़कर सच में बहुत बुरा लगता है, खासकर ‘एनिमल’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में मेरी एक्टिंग को लेकर की गई टिप्पणियां। हाल के समय में मैंने ये समझना सीख लिया है कि नकारात्मकता और प्रतिक्रिया में फर्क होता है, लेकिन फिर भी, जब अपनी एक्टिंग को लेकर बुरी बातें सुनती या पढ़ती हूं, तो दिल दुखता है। आखिरकार मैं भी एक इंसान हूं और ऐसे में इसका असर होना स्वाभाविक है।”

आप सभी का प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है

फैंस का प्यार व समर्थन ही मेरी ताकत है, रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने जीवन के उन खास लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे और उनका हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा, “मैं दिल से शुक्रगुजार हूं उन सभी लोगों की, जो मुझे ऊपर उठाते हैं और मेरे आत्मविश्वास को बनाए रखते हैं। आप सभी का प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं आपकी हर प्रतिक्रिया की इज्जत करती हूं और कोशिश करती हूं कि उससे कुछ सीख सकूं।” उनकी ये विनम्रता और सीखने की चाह ही उन्हें न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार, बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाती है।

रश्मिका जल्द ही ‘कुबेरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी

रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्मेंरश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू और तमिल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। बॉलीवुड में उन्होंने वर्ष 2022 में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से कदम रखा। हाल ही में वह सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब रश्मिका के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही ‘कुबेरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। साथ ही, उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘थामा’ में भी देखा जाएगा।

Kolkata, 02 जून (हि.स.)। बॉक्स ऑफिस पर ग्लैमर और एक्शन की चकाचौंध के बीच ‘खरीफ़’ एक सच्ची सांस की तरह आती है। यह फिल्म न तो किसी बड़े सितारे पर टिकी है, न ही इसमें कोई आइटम सॉन्ग है। इसके केंद्र में हैं वो किसान और मज़दूर, जो देश की असली रीढ़ हैं। जब सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ की गोलियां गूंज रही थीं और ‘जाट’ की गालियां ट्रेंड कर रही थीं, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि किसान के सपनों और मज़दूर की थकान को कोई सिनेमाई भाषा दी जा सकती है, लेकिन ‘खरीफ़’ यह जोखिम मजबूती से उठाती है।

सच्चाई के भरोसे खड़ी एक फिल्म

‘खरीफ़’ एक रियलिस्टिक फिल्म है, जो भारतीय कृषि जीवन की ज़मीनी हकीकत को पर्दे पर लाने का साहस करती है। इसे न किसी सुपरस्टार का सहारा है, न किसी भारी-भरकम प्रचार का। इसके निर्माता त्रिलोक कोठारी, प्रकाश चौधरी और धीरेंद्र डिमरी ने यह जोखिम उठाया है कि सिनेमा सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, संवेदना भी हो सकता है। फिल्म के लेखक विक्रम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘खरीफ़’ कोई प्रचार नहीं, बल्कि एक प्रतिकार है—उस मौन के ख़िलाफ़ जो किसानों की पीड़ा पर छाया रहता है। उनके शब्दों में, “जब किसान आंकड़ा बन जाता है, तब ज़रूरत है ऐसी फ़िल्म की जो कहे—यह भी भारत है!”

गांव की ज़िंदगी से उपजी पटकथा

मनोज कुमार, मनोज पांडे, यामिनी मिश्रा, प्रकाश चौधरी और सम्राट सोनी जैसे कलाकारों ने गांवों में रहकर किसानों की ज़िंदगी को महसूस करते हुए न केवल अपने किरदारों को असरदार बनाया है। राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में, जहां तापमान 40 से 45 डिग्री तक रहा, वहां भी पूरी टीम ने बिना रुके काम किया। राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म की खूबसूरती यह है कि हर दृश्य किसानों की ज़िंदगी से आत्मसात होकर फिल्माया गया है। फिल्म के कई हिस्सों में नंगे पांव खेतों में दौड़ते बच्चे, थके हुए मज़दूरों के कंधे और औरतों की आंखों में तैरते सपने दिखते हैं, जो मिलकर एक सिनेमाई कविता रचते हैं।

किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में जन्मी आवाज़

जब देश भर में किसान आंदोलन की गूंज संसद से लेकर सोशल मीडिया तक सुनाई दे रही थी, तब भी व्यावसायिक सिनेमा इस विषय पर मौन रहा। ‘खरीफ़’ उस चुप्पी को तोड़ती है और एक ठोस सिनेमाई दस्तावेज़ बन जाती है। यह फिल्म उन अनगिनत चेहरों की कहानी है, जो बीज बोते समय आसमान की ओर नहीं, बल्कि अपने परिवार की भूख मिटाने की चिंता में रहते हैं।

ग्रामीण भारत की सोंधी ख़ुशबू लिए एक सशक्त कथानक

‘खरीफ़’ नारे नहीं लगाती, न ही किसी विचारधारा को थोपती है। यह मिट्टी की सोंधी ख़ुशबू से भीगी कहानी है, जो दर्शकों के दिल को छू जाती है। फिल्म का हर फ्रेम एक गवाही है उस संघर्ष की, जो किसान हर मौसम में जीता है। आज जब सिनेमा बड़े बजट, सितारों और तकनीकी चमक के बीच कहीं अपनी संवेदना खोता जा रहा है, ऐसे में ‘खरीफ़’ फिल्म यह विश्वास लौटाती है कि भारतीय सिनेमा में अभी भी दिल से लिखी कहानियों की गुंजाइश है।

Entertainment: नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है। रणबीर कपूर और साई पल्लवी पिछले कुछ महीनों से अपने-अपने हिस्सों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस महाकाव्य फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता यश ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं। चूंकि रणबीर और यश के किरदार कहानी में आमने-सामने होंगे, लेकिन उनके दृश्यों की शूटिंग अलग-अलग हो रही है। यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है, और पहले भाग की शूटिंग फिलहाल जोर-शोर से जारी है।

 

 

‘रामायण’ के एक्शन दृश्यों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है

‘रामायण’ के एक्शन दृश्यों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके पीछे एक बड़ी वजह हैकि फिल्म की टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टंट डायरेक्टर गाय नोरिस जुड़ गए हैं। उन्होंने इससे पहले ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ और ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ जैसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक्शन का निर्देशन किया है। इस वक्त गाय नोरिस भारत में हैं और फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं। हाल ही में सेट से सामने आई कुछ तस्वीरों में उन्हें अभिनेता यश को एक्शन शॉट्स समझाते हुए देखा गया है। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और अब फैंस को फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की झलक का बेसब्री से इंतजार है। इन अपडेट्स से यह साफ है कि ‘रामायण’ सिर्फ एक विजुअल ट्रीट नहीं बल्कि एक भव्य एक्शन एक्सपीरियंस भी होने जा रही है।

फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। खबर है कि इसका पहला भाग अगले साल दिवाली के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक दे सकता है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। टीवी अभिनेता रवि दुबे के लक्ष्मण की भूमिका निभाने की चर्चाएं भी तेज हैं। खुद रवि ने यह भी पुष्टि की है कि सनी देओल हनुमान का दमदार किरदार निभाएंगे। इसके अलावा, फिल्म में कई बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का बजट भी काफी भव्य है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रामायण’ का बजट करीब 835 करोड़ रुपये है, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन जाती है।

Film Raid 2: अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ ‘रेड 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और तब से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 20 दिन बाद भी फिल्म की बाॅक्स आफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है। हालांकि वीकडेज में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन तीसरे मंगलवार को ‘रेड 2’ ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। फिल्म ने अपने 20वें दिन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को Raid 2 ने  2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन, यानी तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रदर्शन के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 203.8 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं।

23 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने जा रही है 

पिछले दो हफ्तों से सिनेमाघरों में कोई नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसका सीधा फायदा ‘रेड 2’ को मिला। इसी वजह से फिल्म की कमाई में स्थिरता बनी रही। हालांकि अब, 23 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने जा रही है, जो ‘रेड 2’ की कमाई पर असर डाल सकती है। इसके अलावा, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और श्रेयस तलपड़े की ‘कपकपी’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर नई प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

SALMAN KHAN: सलमान खान अपनी आगामी फिल्म में महावीर चक्र से सम्मानित कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाने जा रहे हैं।

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म में महावीर चक्र से सम्मानित कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है, जिसमें कर्नल बाबू को वीरगति प्राप्त हुई थी।

फिल्म की कहानी और प्रेरणा

यह फिल्म शिव अरोर और राहुल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक India’s Most Fearless 3 के पहले अध्याय “I Had Never Seen Such Fierce Fighting – The Galwan Clash of June 2020” पर आधारित है। इस अध्याय में गलवान संघर्ष की प्रत्यक्ष घटनाओं का वर्णन किया गया है।

फिल्म के निर्देशन और निर्माण

फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं, जो Shootout at Lokhandwala और Mission Istaanbul जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। स्क्रिप्ट सुरेश नायर, चिंतन गांधी और चिंतन शाह ने मिलकर लिखी है, जिसमें चिंतन शाह ने संवाद भी लिखे हैं।

फिल्म की शूटिंग और तैयारी

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू होगी, जिसमें लद्दाख और मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 70 दिनों का शेड्यूल तय किया गया है।

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का परिचय :

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भारतीय सेना के एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। वे 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में तैनात थे और उनका बलिदान देश के सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज है।

प्रारंभिक जीवन और सैन्य पृष्ठभूमि:

कर्नल संतोष बाबू का जन्म तेलंगाना राज्य के सूर्यापेट ज़िले में हुआ था। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते थे और बचपन से ही अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति की भावना उनमें गहराई से रची-बसी थी। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से सैन्य शिक्षा प्राप्त की और तत्पश्चात भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से स्नातक होकर सेना में शामिल हुए।उनकी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक सोच और साहस के कारण उन्हें जल्दी ही उच्च पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। वे विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात रहे और हर बार उन्होंने अद्भुत साहस और निष्ठा का परिचय दिया।


गलवान घाटी संघर्ष (2020):

15 जून 2020 की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ एक हिंसक संघर्ष हुआ। यह संघर्ष उस समय हुआ जब भारतीय सेना द्वारा सीमा पर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश की जा रही थी। उस टकराव में कर्नल संतोष बाबू ने अग्रिम पंक्ति में रहकर न केवल अपनी टुकड़ी का नेतृत्व किया, बल्कि दुश्मन के खिलाफ वीरता से लड़ते हुए शहीद हो गए। उनकी बहादुरी ने न केवल उनके साथी सैनिकों को प्रेरित किया, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया।

सम्मान और विरासत:

भारत सरकार ने कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू को उनकी असाधारण वीरता और बलिदान के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है।उनकी शहादत ने देश में एक नई देशभक्ति की भावना को जन्म दिया। आज भी वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और उनकी कहानी आने वाली पीढ़ियों को साहस और कर्तव्यपरायणता की शिक्षा देती है।

New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब गया है.

ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं.

ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर, बॉबी, सागर, कर्ज, अमर अकबर एंथोनी, दीवाना, बोल राधा बोल, अग्निपथ, मुल्क समेत एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया था.