Chhapra: सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की दो बाइक को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: हत्या, लूट जैसे डेढ़ दर्जन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

नगर थाना में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास से अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें नगरा ओपी क्षेत्र के नवीगंज गांव निवासी इस्साद आलम उर्फ मिठ्ठू, गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवा गांव के अमरजीत कुमार साह उर्फ मुनिर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी रूपेश कुमार यादव शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि इन तीनों ने संघन पूछताछ में दाउदपुर थानांतर्गत सीएसपी लूट एवम जलालपुर थानांतर्गत कैश लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि ये तीनों टिंकू सिंह गिरोह के मुख्य सदस्य है. इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीकाकरण: सारण में अब तक 1400 से अधिक बुजुर्गो ने लिया वैक्सीन

पुलिस ने इनके पास से दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इस्साद आलम और अमरजीत साह पर दाउदपुर, जलालपुर और पानापुर थाना में मामले दर्ज है.A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे 51 हजार के इनामी राशि वाले कुख्यात समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण के एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 जुलाई की रात 1:00 बजे तरैया थाना के मंझेपुर नहर रोड से दो अपराधियों को 143 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें पकड़ा गया अपराधी हरिराम तरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो कि बेहद कुख्यात अपराधी है. इस पर ₹51000 का इनाम भी था.

गिरफ्तार हरिराम इसी साल नगरा में 11 फरवरी को सीएसपी लूट, 13 फरवरी को फौजी के साथ लूट एवं हत्या के मामले में फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास कर रही थी और गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. इन घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी छापेमारी की जा रही है.

वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी धीरंजन कुमार जो पानापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह कई लूट कांडों में फरार चल रहा. हरिराम के पास से 80 किलो गांजा,एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल औरे धीरंजन कुमार के पास से 61 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. हरिराम का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. इसके खिलाफ सारण जिले के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें तरैया, इसुआपुर, पानापुर, मढौरा, नगर थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

वही धीरंजन कुमार के खिलाफ पानापुर और अमनौर में मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष के डी यादव व् दोनों थानों की पुलिस शामिल थी.

Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जिले में शराब और ने अपराध में संलिप्त 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग अलग केस में 42 लोगों को और 3 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों के पास से 3 बाइक, 2 देसी कट्टा, 3 गोली, एक पिक अप वैन, 188 लीटर देसी शराब. 7.74 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किये है. जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर वास्तु विहार के सामने दो कुख्यात अंतर राज्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को अवैध आग्नेयअस्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

गुरुवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ कर सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल मिली है.

बंगाल और उड़ीसा में बड़े सोना लूट की घटना को दिया था अंजाम

गिफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया व विशाल ने विभिन्न राज्यों में सोने व चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण एसपी ने बताया कि इनका कनेक्शन बंगाल के अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से है. एसपी ने बताया कि उड़ीसा के भदरख में इसके गिरोह द्वारा लगभग 4 किलो सोना लूटा गया था और 5 किलो चांदी लूटी गई थी. 2015 में छुड़ीया के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं 2017 में कोलकाता के दासपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण दुकान से इसके गिरोह द्वारा 1.5 किलो सोना लूटा गया था, जिसमें पुलिस के साथ इनकाउंटर में अपराधी को गोली भी लगी थी. इस घटना में दूसरा गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार उर्फ गोविंदा वांछित था. यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.


रेल कर्मी की हत्या की बना रहे थे योजना

पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी रेलवे कर्मी की हत्या करने का प्लान बना रहे थे एसपी ने बताया कि पैसे लेकर रेलवे कॉलोनी में यह दोनों अपराधी किसी रेलकर्मी की हत्या योजना बना रहे थे हालांकि पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है सारंग ने बताया कि उनका कनेक्शन बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से है आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी विशाल कुमार रसूलपूर थाना क्षेत्र में हुए सवर्ण दुकान में लूट की घटना में शामिल था. इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन विशाल फरार था. वहीं एसपी ने बताया कि विशाल कुमार उर्फ गोविंद को पुलिस 2 साल से खोज रही थी. 


10 से अधिक मामले हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया सारण ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजितपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ जलालपुर, नगरा, समेत विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके तहत धारा 25(1-बी), धारा 399/402, धारा 394, धारा 26/35, शस्त्र अधिनियम आदि के तहत केस दर्ज हैं.वहीं दूसरे अपराधी विशाल उर्फ गोविंद जो सारण के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र का साजित पूर का रहने वाला है इसके खिलाफ भी लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. इसके खिलाफ रसूलपुर, गरखा थाना में मामले दर्ज है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पु नि कर्मवीर प्रसाद सिंह, एसआईटी पु नि रूपेश कुमार वर्मा, स अ नि रणजीत कुमार, यशवंत कुमार, एसआईटी के सिपाही लव कुमार, रामानंद, धर्मेंद्र शामिल थे.

two-criminals-arrested-from-chhapra

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आभूषण दुकान पर लूटपाट करने आए अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में आभूषण दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए कवायद तेज कर दी है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना से तरैया बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सुबह के समय अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानें खोल ही रहे थे. तब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

 

घटना की सूचना पाकर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घायल अपराधी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजू कुमार गुप्ता के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिमनी भट्ठा के समीप सीएसपी के पैसा लूट करने की योजना बनाते 6 अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस के हत्थे चढ़े अपराध कर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया करता था और जब सामान डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता था तो सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट किया करता था. डिलीवरी ब्वॉय से 2 अप्रैल को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोबाइल एवं पैसा लूटा गया था. इन घटनाओं के बाद सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमे सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधी राजा कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप, धीरज कुमार, रतन कुमार, चंदन कुमार शामिल है.

उन्होंने बताया कि अपराधी राजा कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं धीरज उर्फ टमाटर के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस, फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अपराधी अंकित कुमार के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल प्रदीप के पास से एक मोबाइल एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं रतन कुमार और चंदन कुमार के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध सारण के कई थानों में कई अपराधिक मामले एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआईटी मिथिलेश कुमार, अमनौर थाना के सशस्त्र बल के सिपाही एवं एसआईटी सारण की सिपाही और टेक्निकल सेल के सुमन कुमार ने इस घटना के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई है.


सीवान: नाबार्ड व परफेक्ट विजन के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा में रविवार को वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीपीओ दिवेश कुमार शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी मेधावी जी, काराधीक्षक विधु भारद्वाज एवं परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.

बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी ने बैंकों व वितीय संस्थानो के महत्व, उनकी कार्यप्रणाली, बैंकों में बचत के लाभ सहित बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं व बैंकिंग उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया. परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम फसल योजना व सुक्ष्म बीमा योजना आदि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से प्रतिभागियो को अवगत कराकर उनसे जुडने के लाभो के बार में बताया.

कार्यक्रम को काराधीक्षक विधु भारद्वाज, डीसीपीओ दिबेश कुमार शर्मा व स्थानिय बैंक प्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया.
मौके पर एसबीआई व इलाहाबाद बैंक द्वारा काउन्टर लगाकर सतहतर बंदियो का पीएमजेडीवाई के तहत् बचत खाता खोला गया. सभी खाताधारको का पीएमजेसीवाई के तहत् दो-दो लाख का और पीएमजेडीवाई के तहत् एक-एक लाख का निशुल्क बीमा किया गया एवं उनके बीच पासबुक का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम में बंदियो के बीच पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व को बताया गया व उनसे यादगार स्वरूप फलदार पौधे लगवाये गये. इस अवसर पर नेता सिह, मनिष कुमार, अमरजीत सिह, भरत महतो, गुप्तेश्वर भारती व नागमणी कुमार सहित लगभग डेढ सौ बंदी उपस्थित हुये.

नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट