आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.

छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डांका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों के आभूषण की लूट

Chhapra: शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित काशी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सोने चांदी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वही इस लूट कांड में लूटे गए आभूषण की गणना भी की जा रही है. हालांकि अब तक लूट के आभूषणों की वास्तविक राशि का पता नहीं चल सका है. A valid URL was not provided.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट कितने की हुई है इसका आंकलन हो रहा है. उसके बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायीं गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि लूट के सामानों की बरामदगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स के गार्ड ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे के करीब 6 की संख्या में लोग आए. हाथ में देसी कट्टा का भय दिखाकर गार्ड को दुकान के अंदर ले गए. जहां उसकी बंदूक छीनते हुए उसे कट्टे की नोक पर एक अपराधी ने रखा. अन्य पांच अपराधी दुकान के स्टाफ, मालिक के पास जाकर तोड़फोड़ करते हुए आभूषणों को बटोरने लगे. इस दौरान एक अपराधी ने बंदूक की बट से गल्ले को भी तोड़ा और उसमें से नकदी निकाल ली. सभी नकाबपोश अपराधियों ने पूरे दुकान के शोकेस में रखें सोने एवं चांदी के आभूषणों को खाली कर दिया है.

गार्ड ने बताया कि सभी अपराधी के दोनों हाथों में दो कट्टे थे, वही उनके मुंह पर मास्क एवं गमछा बंधा हुआ था. वह काला चश्मा भी लगाए हुए थे.

गार्ड ने बताया कि एक एक कर सभी शोकेस और स्टोर के सामान को उन्होंने लपेटते हुए अंत में भाग गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इस लूट कांड में दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. फिलहाल लूट कांड को लेकर किसी तरह की पुलिस प्रतिक्रिया देने से बच रही है. वही लूट कांड में लूटे गए आभूषणों की वास्तविक मूल्य के भी गणना चल रही है.

मशरक के घोघिया गांव स्थित मठ में चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बलिराम बाबा मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने बिस्तर पर सो गए.

रविवार की सुबह जब उठे और साफ सफाई करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गस्ती दल के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सूचित किया. मौके पर घटना स्थल के पास प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने पहुंच मठ के अंदर और बाहर घूम घूम कर तहकीकात कर घटना की जानकारी ली.

उन्होंने ग्रामीणों व मठ के पुजारी हरेंद्र दास को आश्वासन दिया कि हमलोग इसका उद्द्भेदन जल्द कर लेंगे. मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि दान पात्र में 65 हजार रुपया नगद लोगो ने दान किया था. पैसा से मठ का रंगाई पोताई की जानी थी जिसके लिए मजदूरों की तलाश की जा रही थी.इसके पहले चोरी की घटना हो गयी.

बताते चले कि मठ में महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़ा यज्ञ का आयोजन होता है. जिसमे कई जिला व राज्य के लोग बलिराम बाबा के दर्शन के लिए आते है. चोरों ने बलिराम बाबा के मठ का आसन तीतर बितर कर दिया है और सामान को बिखेर कर चोरों ने चोरी कर लिया है.

घटना में मठ के पुजारी ने बताया कि चोर मठ का बाउंड्री फान कर चोरी का अंजाम दिया है. मठ के पुजारी हरेंद्र दास द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. https://fb.watch/7HyC344Yw6/ 

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वे सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्शा से अपने घर छपरा शहर के मौना नीम मुहल्ले आ रहे थे. इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दवा व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे अपराधी पहले बाइक पर बैठकर घटना वाली जगह पर पहुंचते है और फिर रिक्शा से आ रहे व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देना शुरू करते है. अपराधियों की संख्या 4 से 5 रही होगी इसके बावजूद भी व्यवसायी रघुवर दयाल अपनी हिम्मत नहीं हारते है और बहादुरी के साथ लूटेरों का डटकर सामना करते हुए देखें जा सकते है. इस दौरान अपराधियों ने उनसे उनका बैग छिनकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी जान चली गयी. https://fb.watch/7HyC344Yw6/   

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

देखिये ViDEO

इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. व्यवसायियों और आम लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम भी किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. लेकिन जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

Siwan: सीवान में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है.

घटना सीवान जिले के महाराजगंज में हुई है. जहाँ महराजगंज बाजार के राजेंद्र चौक पर बाइक सवार अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें 4 लोगों को गोली लगी है. इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वही दो मृतकों की पहचान क्रमशः महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी सुदामा यादव और रुकुन्दीपुर गांव के अरमान अंसारी के रूप में हुई है. जबकि वहीं घायलों में महराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के मनीष कुमार शामिल है. वहीँ दूसरे घायल की पहचान नहीं हो सकी है.

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी हुई है.

 

Chhapra: जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह छपरा मंडल कारा में प्रशासन ने छापेमारी की.

एसपी संतोष कुमार और डीडीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लगभग 32 घंटे तक जेल के हर वार्ड को खंगाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा.

https://youtu.be/PGZ99zXsopo/

सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि जेल में मोबाइल चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल बरामद किया था. वही आज जेल में छापामारी की गई लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है.

आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल बरामद करते हुए जेल में बंद कैदी अविनाश राय, रूपेश सिंह, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
A valid URL was not provided.

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए जाते है.

घटना की सूचना पर बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर और जनता बाजार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की दोपहर तक दोनों पुछरी बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद से कोई जानकारी नही थी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि उसने खुद ही गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

इसे भी पढेहोटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 लड़कियां और 11 लड़के अरेस्ट

पुलिस को बयान देते हुए पति ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का हवाला दे रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मृतिका का नाम सोनी कुमारी है. वही पति का नाम अनिल कुमार बताया जाता है.

इस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पति से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है.

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी के समीप एक व्यक्ति से लुटेरों ने 1 लाख 40 हज़ार लूट की घटना को अंजाम दिया. केनरा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से लुटेरों ने पैसे लूट लिए.

पीड़ित व्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर का निवासी अकबर अली है. पीड़ित ने बताया कि बैंक मे पीड़ित ने बताया कि घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा था तभी मोना पकड़ी के समीप लुटेरों ने मुझसे पैसे छीन लिए. पैसे छीनने वाले में से एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया. जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

अपराधी के प्राथमिक उपचार के बाद से नगर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पिछले दिनों से सारण जिले में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि आई है.

Chhapra: सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. अपराधी एक के बाद एक कांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है.

ताजा मामला में छपरा मंडल कारा के गेट पर तैनात एक गृह रक्षक को सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है.

घायल गृह रक्षक रामशंकर यादव है. जो मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात था. घायल गृह रक्षक ने बताया कि रात में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों में उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि उसने घटना की वजह को पूर्व का निजी विवाद भी बताया है.

 

बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से आज फिर एक बैंक में रुपया निकासी को आए शिक्षक की बाइक चोरी कर ली गयी है. तीन दिन पहले पंचमुहल्ला के एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने चोरी कर ली थी. यह सहाजितपुर बाजार से पिछले दस दिनों में आधा दर्जन बाइक की चोरी कर लिए जाने की घटना है.

घटना के संबंध में पीड़ित पैगम्बरपुर निवासी शिक्षक असरार अजीम ने बताया कि बैंक में रुपया निकासी के लिए बैंक के सामने मुख्य बाजार में पैशन प्रो बाइक लगाकर गया था, कार्य वापसी पर देखा कि बाइक नियत स्थान से गायब है. जिसकी खोजबीन आस पास में कर मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करा दिया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी के बाद अनुसंधान में जुटी है.