Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए जाते है.
घटना की सूचना पर बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर और जनता बाजार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.
स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की दोपहर तक दोनों पुछरी बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद से कोई जानकारी नही थी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.