छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों की लूट

छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों की लूट

छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डांका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों के आभूषण की लूट

Chhapra: शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित काशी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सोने चांदी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वही इस लूट कांड में लूटे गए आभूषण की गणना भी की जा रही है. हालांकि अब तक लूट के आभूषणों की वास्तविक राशि का पता नहीं चल सका है. A valid URL was not provided.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट कितने की हुई है इसका आंकलन हो रहा है. उसके बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायीं गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि लूट के सामानों की बरामदगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स के गार्ड ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे के करीब 6 की संख्या में लोग आए. हाथ में देसी कट्टा का भय दिखाकर गार्ड को दुकान के अंदर ले गए. जहां उसकी बंदूक छीनते हुए उसे कट्टे की नोक पर एक अपराधी ने रखा. अन्य पांच अपराधी दुकान के स्टाफ, मालिक के पास जाकर तोड़फोड़ करते हुए आभूषणों को बटोरने लगे. इस दौरान एक अपराधी ने बंदूक की बट से गल्ले को भी तोड़ा और उसमें से नकदी निकाल ली. सभी नकाबपोश अपराधियों ने पूरे दुकान के शोकेस में रखें सोने एवं चांदी के आभूषणों को खाली कर दिया है.

गार्ड ने बताया कि सभी अपराधी के दोनों हाथों में दो कट्टे थे, वही उनके मुंह पर मास्क एवं गमछा बंधा हुआ था. वह काला चश्मा भी लगाए हुए थे.

गार्ड ने बताया कि एक एक कर सभी शोकेस और स्टोर के सामान को उन्होंने लपेटते हुए अंत में भाग गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इस लूट कांड में दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. फिलहाल लूट कांड को लेकर किसी तरह की पुलिस प्रतिक्रिया देने से बच रही है. वही लूट कांड में लूटे गए आभूषणों की वास्तविक मूल्य के भी गणना चल रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें