Chhapra: बिहार STF एवं सारण पुलिस के संयुक्त अभियान में जिले का 25 हजार रुपये का ईनामी एवं 4 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह ने अपने सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में मढ़ौरा बाजार में कर्त्तव्य के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख आलम की हत्या कर उनके सरकारी हथियारों को लूट लिया था।

Baniyapur: बनियापुर में किराना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कुछ भी बाजार की है जहां देर रात दुकान बंद करके नगर मिला रहे किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है.गल्ला व्यवसायी के सीने व सिर में गोली लगी है.

घटना को लेकर पड़ोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था. रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था. घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.

वहीं दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे. जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. फिर अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी.


घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार,सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुट गए हैं.

लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसायी के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे.  घायल को रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रख लोगों ने आक्रोश जाहिर किया.इधर व्यवसायी के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है.

Rivilganj: थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत अंतर्गत नवादा गांव के एक युवक ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक देवेंदर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह है. उसके बंद कमरे से सोमवार की सुबह शव को बरामद किया गया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार घर में अकेले रहता था. पढाई के साथ गृहस्थी का कार्य आदि देखता था.  उसके परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं है. सभी बाहर में नौकरी करते हैं.

घटना की जानकारी सोमवार की सुबह लोगों की हुई फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना की जानकारी परिजनों को फोन द्वारा दिया गया है.

Saran: सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोरीगंज से तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह लुटेरे सारण के पड़ोसी जिले वैशाली से सारण में ट्रक लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस को इनकी भनक लगी थी, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना क्षेत्र से तीनों लुटेरों को पकड़ लिया गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. Sha

सारण पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि सारण में बड़ी लूटपाट के इरादे से वैशाली से कुछ अपराधी पहुंचे थे. लेकिन पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी. जिसके बाद डोरीगंज थाना द्वारा इन्हें छापेमारी कर पकड़ लिया गया.

गिरफ्तार तीनों अपराधियों में वैशाली जिले के गंगावृज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी आलोक कुमार, वैशाली जिले के गंगा वृज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गांव निवासी राजकुमार एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी पंकज कुमार सिंह बताये जाते हैं.

Chhapra: जमीनी विवाद में सगे देवर ने अपने परिनजो के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या पीट पीट कर दिया है. घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र लालबाजार के नट टोली की है.

जहाँ मात्र साढ़े तीन धुर पर बने मकान में रहने के विवाद में अशोक नट की पत्नी 38 वर्षीया मुनचुन देवी की हत्या बांस बल्ले से पीट पीट कर अशोक नट के भाई भतीजो ने कर दिया. मृतिका के पुत्र गोविंदा की माने तो आज दोपहर में उसके चाचा विनोद और उसके बेटों ने घर मे अकेली मुनचुन की इस कदर पीटा की उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई.

वही खुद गोविंदा भी बीच बचाव करने के दौरान घायल हुआ है. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. बहरहाल घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने विगत दिनों नई बाईपास सड़क पर जांच के दौरान हथियार से लैस तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों अपराधी पूर्व के कई अपराध में शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि विगत 18 जनवरी को देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार मुख्य सड़क से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार, योगेंद्र नट एवं सुधांशु कुमार शामिल है. जो बनियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण आभूषण लूट कांड में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर भटवालिया निवासी सुधांशु कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो गोली, दरियापुर के हेमंत पुर निवासी विशाल कुमार सिंह के पास से एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल एवं सहजीतपुर के छपिया निवासी योगेंद्र नाथ के पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया है. तीनों अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 360 के अपराध में शामिल थे.
यहाँ देखें विडियो