Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान की.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है. अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है.

अभिभावकों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि 2019 के जनवरी माह में विद्यालय के रजत जयंती समारोह मनाने वाला है. जिसको भावी रूप से अवगत कराते हुए उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया.

विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया, मंच का संचालन उप प्राचार्य श्री फतेह बहादुर सिंह ने किया.

Chhapra: मंगलवार को शहर के स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा के विभिन्न सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 70 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला का मुख्य विषय जेंडर सेंसटिविटी था.

रिसोर्स पर्सन के रूप में पुष्पा सिंह, प्राचर्या कृष्णा निकेतन, डीएवी स्कूल औरंगाबाद के विनय कुमार गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को काफी प्रोत्साहित किया. वर्तमान संदर्भ में जेंडर इश्यू अति ज्वलंत मुद्दा है. देश के विभिन्न कोने में आए दिन प्रतिदिन कोई न कोई वारदात महिलाओं के साथ होता रहता है. सीबीएसई बोर्ड ने इस आलोक में देश के समस्त विद्यालयों में इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन कर छात्र एवं छात्राओं को में जागरूकता लाने का अथक प्रयास करने की कोशिश की है.

मंगलवार को सीपीएस के सभागार में आयोजित कार्यशाला में दोनों रिसोर्स पर्सन ने बड़ी बारीकी से जेंडर सेंसटिविटी मुद्दे पर प्रकाश डाला और उसे संबंधी चुनौतियों के निराकरण की तरीका बताया.I

इस से पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, प्राचार्य
मुरारी सिंह, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह , प्रबंधक विकास कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की. कार्यशाला के अंत मे सीबीऐसई द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है. बुधवार को तीनों छात्र अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव लखनऊ के लिए रवाना हुए. यह विज्ञान महोत्सव 4 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक लखनऊ के साइंस विलेज में चलेगा. जिसमें देश के साथ साथ विदेशी छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं.

इस महोत्सव में सीपीएस के छात्र पर्यावरण संरक्षण पर अपना प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने हेतु चयन होने पर विद्यालय परिवार के साथ साथ जिले के लिए गर्व की बात है.

चयनित छात्रों में गौरव पांडे, दिव्यांशु राज, तथा आदित्य राज है. जिनका नेतृत्व विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा करेंगे.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह , प्राचार्य मुरारी सिंह , प्रबंधक विकास कुमार ने उनकी सफलता हेतु अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की.

 

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सामरोह में 11वी और 12 वीं के छात्रों के अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे. इस मौके पर परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को अभिभावकों  को दिखायी गयी.

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से ही अभिभावकों और विद्यार्थियों का आगमन शुरू हो गया. कार्यक्रम को लेकर उनमें काफी उत्सुकता थी.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. जिससे बच्चे एवं अभिभावक सुगमतापूर्वक अपने उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया. अभिभावक अपने बच्चों के मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन कर काफी संतुष्ट दिखे.

विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों की सराहना करते हुए उन्हें मुक्तकंठ से धन्यवाद दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना की तथा विद्यार्थियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा दी. सभा का संचालन विद्यालय के उपायप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सीपीएस परिवार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी गयी. इस शोक सभा में विद्यालय के निदेशक, उप प्राचार्य, विद्यालय प्रबंधक और समस्त शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिया.

श्रद्धांजलि से पूर्व 2 मिनट का का मौन रखा गया है और वाजेपयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए. इस दौरान समस्त विद्यालय प्रांगण में सबकी आंखें नम थी.

श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने वाजपेयी जी के जीवन के बारे में बच्चों को बताया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.

Chhapra: बनियापुर प्रखण्ड के कल्याणपुर नजीबा ग्राम को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ग्राम निवासी समाजसेवी एवं शिक्षावीद् सी.पी.एस. ग्रुप के निदेशक डा. हरेन्द्र सिंह के पूज्य पिताजी स्व. भरत सिंह के पुण्य तिथि पर मूर्ति अनावरण सह स्कूल भवन का शिलान्यास बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग धंधे के अपार अवसर उपलब्ध है. राज्य के बारे में देश के लोगों की सोंच बदल रही है. जहाँ हर व्यक्ति पैसे के पीछे तेजगति से भाग रहा है वैसी स्थिति में सी.पी.एस. ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूसन्स के निदेशक डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा समाज सेवा एवं ग्रामोत्थान हेतु उठाया गया कदम सराहनीय है. हमें हर सम्भव इन्हें मदद करना चाहिए. यदि ऐसी सोच पाँच प्रतिशत व्यक्ति में हो जाय तो बिहार देश के अग्रणी राज्यों में अपनी भूमिका अदा करेगा.

वही पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने डाo हरेन्द्र सिंह द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के जमाने में बहुत लोगों के पास पैसा है परन्तु समाज के बारे में सोचने का समय नही. प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नही.

सी.पी.एस ग्रुप के निदेशक डाo हरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे स्वo पिता मेरे आदर्श तथा प्रेरणा के स्त्रोत है. उनका सपना था कि मेरा भी गाँव स्मार्ट होता अतः उनके सपने को साकार करने के लिए कृत-संकल्पित हूँ.

इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया, ग्रामीण शिक्षाविद् के साथ ही पश्चिम बंगाल के विधायक अर्जून सिंह, एम.एल.सी ई0 सचिदानन्द राय, विधान परिषद के पूर्व उप सभापति परवेज आलम, जदयु जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरूण, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, तारकेश्वर सिंह बच्चा राय सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह एवम उमाशंकर साहू ने किया.

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) के छात्रों ने JEE Main परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है.

CPS के 6 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि अपने जिले को भी गौरवान्वित किया है.

JEE Main परीक्षा में विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, अमन कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार सिंह, सौरभ कुमार और विवेक कुमार ने सफलता प्राप्त की है.

इन छात्रों को CPS के निर्देशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन समारोह बनियापुर प्रखंड के सहाजीतपुर बाजार के ओझा मार्केट में आयोजित किया गया. श्री सिंह के द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान “Pride of India” से थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री, फ्रंास की राजकुमारी भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.

समारोह में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के आवश्यक शर्ते बताईं तथा उन्हें पूरा करने में पूरा विद्यालय परिवार का सामूहिक प्रयास तथा सामाजिक क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मिलित होना तथा आर्थिक क्षेत्र में जरूरतमंद अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति पूर्वक मदद करना तथा राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का कर्म बना हुआ है.

उन्होंने स्थानीय प्रखंड स्तर पर भी वैसे बच्चों को सम्मानित करने का वचन दिया जो अपने विद्यालय में अच्छा कर रहे हैं. इसमें सरकारी विद्यालय को भी जोड़ा गया. प्रतिभावान छात्र और छात्राओं तथा जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद की घोषणा खुले मंच से किया गया.

ऐसे वक्त में संपूर्ण प्रखंडवासियों की आँखें नम होने लगी और ’’हरेन्द्र-हरेन्द्र मेरे लाल’’ की आवाज आने लगी. इस समारोह की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं मंच संचालन बीके सिंह (विकल) ने किया. सम्मान समारोह का आयोजन की मुख्य भूमिका अजीत कुमार सिंह युवा नेता ने अदा की.

इस अवसर पर जिला पार्षद पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद कैलाशपति सिंह, मौलाना नुरूलूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर के चार छात्रों का चयन एनआईटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘ओजस’ के लिए हुआ है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र दिव्यांश, अमन, सौर्य प्रकाश तथा पियूष का चयन किया गया है. छात्र अपने मॉडल के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर रहे है. यह कार्यक्रम बिहार-झारखण्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होता है.

विद्यालय के चार विद्यार्थियों के चयन पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने खुशी प्रकट करते हुए सफलता के लिए शुभकामनायें दी.