नगर निगम की लचर व्यवस्था से तंग आकर, नाले के पानी को बैतरणी नदी बनाकर किया पूजा पाठ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक विगत 3 दिनों से रुक रुक कर कभी कभार हो रही बारिश ने गंवके लोगों को जहां खुशी दी है वही शहर के लोगों के लिए यह बरसात जी का जंजाल बन गया है. करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर खर्च करने वाले नगर निगम के क्षेत्र में जलजमाव आम बात है. मुख्य सड़कों पर डबल डेकर निर्माण के बहाने अपनी कमी दूसरो पर मडकर अपनी पीठ थपथपा रही निगम सरकार की सद्बुद्धि को लेकर अब जलजमाव वाले इलाके के लोग सद्बुद्धि यज्ञ जैसे कार्य करते नजर आ रहे है.

शहर से सटे छपरा नगर निगम क्षेत्र वार्ड 19 दहियावां शिया मस्जिद के दक्षिण इनई तेलपा रोड पर बारिश के बाद जलजमाव है. जब शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तब यही रास्ता आम नागरिकों के लिए आने जाने के लिए सबसे अच्छा मार्ग साबित होता है. लेकिन इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि इस रास्ते से गुजरना मतलब जान जोखिम में देने के बराबर है. इस रोड पर महीनों भर से गंदे नाले का पानी जमा है. जिसकी वजह से मुहल्ले वासियों के साथ साथ आम नागरिकों को भी भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

जलजमाव के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे हैर्जा, डेंगू, कर्लरा, मलेरिया का डर यहां रहने वाले लोगों को सता रहा है. पूरे मुहल्ले के लोग भयभीत है.

सावन का महीना है ऐसे में यहां स्थित शिव मंदिर में भक्तो की भीड़ जुटती है लेकिन इसपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है जिससे की इसकी साफ सफाई की जाए.

स्थानीय लोगों ने तंग आकर सड़क पर जमे नाले के पानी को बैतरणी नदी की संज्ञा देते हुए उसकी पूजा पाठ की. रविवार को इस नाले के पानी के किनारे पूजा पाठ कर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक कर्मियों के साथ साथ विधायक और सांसद को भी सद्बुद्धि हो इसके लिए सद्बुद्धि हवन किया गई.

अब देखना है कि इसके बाद भी स्थानीय लोगों को जलजमाव से निजात मिलती है की नही.जनप्रतिनिधियों में सद्बुद्धि का असर आता है की नही यह देखने वाली बात है. फिलहाल स्थानीय लोग इसी जलजमाव में जीने को मजबूर है.

  • सारण जिला में 15.07.22 को सदर अस्पताल में घटित हत्या की घटना सहित गरखा और डेरनी का एक – एक हत्या कांड एवं खैरा थाना के डकैती कांड में वांछित है।
  • इलाहाबाद उ0 प्र0 से वर्ष 2015 में एक करोड़ के लूट में गए थे जेल।
Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत सदर अस्पाताल , छपरा के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22 , दिनांक- 16.07.22 दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस घटना को पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त घटना के मुख्य अभियुक्त कृष्णा राय पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही थाना मढौरा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
कृष्णा राय डेरनी एवं गरखा थाना में हत्या के मामले में तथा खैरा थाना में एक डकैती के मामले में फरार चल रहे थे। वर्ष 2015 में कृष्णा राय उ0 प्र0 के इलाहाबाद जिला के सुराव थाना से एक करोड़ के नगद लूट में जेल जा चुके है। इनका अपराधिक इतिहास उड़िसा , छतिसगढ़ एवं उ0 प्र0 से भी पता किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो की इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा चुका है एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. कृष्णा राय , पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही , थाना मढौरा , जिला सारण।
» गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा राय का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. मकेर थाना कांड सं0-126 / 15 , धारा -395 / 415 भा0 द0 वि0
2. मशरख थाना कांड सं0-317 / 15 , धारा -392 / 34 भा0 द0 वि0
3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-391 / 17. धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) 26 / 35 आर्म्स
4. गरखा थाना कांड सं0-20 / 17 धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0
5. गरखा थाना कांड सं0-360 / 17 धारा -394 / 304 / 120 ( बी ) भा0 द0 वि0
6. खैरा थाना कांड सं0-1 / 22 धारा 395 भा0 द0 वि0
7. डेरनी थाना कांड सं0-91 / 17 धारा 302 / 34 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
8. गरखा थाना कांड सं0-287 / 17 धारा -302 / 34 भा0 द0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट

सुपौल: रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी ब्रह्मदेव मेहता की 22 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे में सो रही मृतका को जब उसके पिता ने आवाज लगायी तो वह नहीं जगी और न ही कोई आवाज दी. इसके बाद जब वह गेट खोलकर अंदर गये तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गये. देखा कि लड़की फांसी के फंदे से लटकी हुई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. वहीं मृतका के तथाकथित ब्वाय फ्रेंड को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी घटना स्थल पर पहुंचे. जिन्होंने घर वालों से मामले की जानकारी ली. शुरुआती छानबीन में लड़की के बेड पर से एक मोबाइल फोन मिला. जिसके जांच में पता चला कि युवती अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल एवं वॉइस मैसेज की थी. जिसमें कहा गया था कि मैं फांसी लगाऊंगी तो मेरे मौत का कारण आप ही होंगे. इस दौरान पुलिस ने कागजी प्रक्रिया करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से चार दिन पूर्व लापता युवक की हत्या करने के बाद शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों के पास से फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के खजांची महतो के पुत्र रवि महतो (30 वर्ष) रूप में हुई है. शव बरामद होने के बाद उग्र ग्रामीण कोइनी के पास एनएच-27 को जाम कर हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाइवे पर आगजनी व जाम से दोनों तरफ लंबी दूरी के दर्जनों वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय और मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद की पहल पर लोग शांत हुए. पुलिस ने कांड में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि महतो गत 21 जुलाई की दोपहर घर से बाइक से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाने में युवक के लापता होने की शिकायत की.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की सारण की सभी इकाइयां मिलकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिनांक26 जुलाई को सदर अस्पताल, छपरा में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेंगे । इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण, छपरा टाउन, छपरा सिटी, छपरा स्मार्ट सिटी, छपरा फेमिना, खैरा सारण, एकमा, दिघवारा, अमनौर, छपरा ग्रेटर, छपरा राघोजी, महाराजगंज रघुशांति, छपरा सहारा, छपरा शुभारंभ सहित सभी लायंस क्लब इस आयोजन के हिस्सा होंगे । इस पुनीत कार्य में सारण के लियो क्लब छपरा सारण , छपरा टाउन एवं छपरा फेमिना भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । इन सभी क्लबों के साथ बैठक करते हुए इस कैंप के चेयरपर्सन पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय ने कहा कि यह कैंप ऐतिहासिक होगा जिसमें सारण जिले के सभी 14 लायंस क्लब तथा तीन लियो क्लब हिस्सा लेकर अधिकाधिक रक्तदान करेंगे और दूसरों से करवा सकेंगे । डॉ पांडेय ने बताया कि रक्तदान से हम दूसरों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं के लिए भी स्वास्थ्य लाभ लेते हैं । इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लियो चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि इस शिविर में आम व्यक्ति भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन सकता है । रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापाल डॉ मधेश्वर सिंह होंगे । जोन चेयरपर्सन कुंवर जायसवाल एवं लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो दिए जाएंगे । लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

खोदाईबाग में विस्फोट, मकान गिरा कई लोगों के मरने को सूचना, एसडीपीओ ने पहुंचकर लिया जायजा

नगरा: थाना क्षेत्र के खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया. इस विस्फोट के बाद मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि मरने वालो की वास्तविक संख्या नही मिली है यह मकान का मालवा हटने बाद ही पता चल पाएगा. जिसमे मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

विस्फोट के बाद जहां इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पुलिस के साथ मढ़ौरा एसडीपीओ द्वारा मौके पर पहुंच पूरी जानकारी ली गई. उधर विस्फोट के बाद मकान के मलबे को हटाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के मकान के मलबे में कई लोग दबे पड़े हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना रविवार को सुबह की बतायी जा रही है. जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था. लगातार एक घंटे से लगातार विस्फोट हो रहे थे, जिसके कारण न तो पुलिस और न ही आम लोग उन मकानों के आसपाने जाने की हिम्मत जुटा पा रहे थे.

देश-दुनिया के इतिहास में 24 जुलाई का अहम स्थान है। भारत के लिए यह तारीख शह और मात के खेल शतरंज के लिए अविस्मरणीय है।

शतरंज में अपने धैर्य से प्रतिद्वंद्वी को गलती करने पर मजबूर करने वाली एस विजयलक्ष्मी ने वर्ष 2000 में 24 जुलाई को ही देश की पहली महिला ग्रैंडमास्टर होने का गौरव हासिल किया था।

25 मार्च 1979 को जन्मीं विजयालक्ष्मी ने कम उम्र से ही शतरंज के टूर्नामेंट जीतने शुरू कर दिए थे। राष्ट्रीय खिताब के अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने फन का लोहा मनवाने में कामयाब रहीं। इससे पहले शतरंज की बात हो तो हमें केवल विश्वनाथन आनंद का ही नाम याद आता रहा है। विजयालक्ष्मी ने महज साढ़े तीन साल की उम्र में ही अपने पिता से शतरंज सीखना शुरू कर दिया था।

सात साल की उम्र में विजयालक्ष्मी ने अपने जीवन के पहले शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। 1988 और 1989 में उन्होंने अंडर-10 इंडियन चैंपियनशिप जीतकर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई।

1995 विजयालक्ष्मी के लिए कुछ बड़ा लाने वाला रहा। इस साल उन्होंने इंटरनेशनल वुमन मास्टर टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद उनकी ख्याति विदेश में भी होने लगी। 1998 में विजयालक्ष्मी ने एनिबल ओपन में रूसी ग्रैंड मास्टर मिखाइल कोबालिया को हराकर सनसनी मचाई।

24 जुलाई 2000 को विप्रो इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस चैंपियनशिप में विजयालक्ष्मी ने नौवें राउंड में पी. हरिकृष्ण से मैच ड्रॉ कर पहली महिला ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया।

विजयालक्ष्मी सबसे ज्यादा शतरंज ओलिंपियाड जीतने वाली भारतीय भी हैं। विजयालक्ष्मी ने 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 2001 में उन्हें भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1793: फ्रांस ने कॉपीराइट कानून बनाया।
823: चिली में दास प्रथा समाप्त।
1870: अमेरिका में पहली रेल सेवा की शुरुआत।
1890: सोवा बाजार क्लब ने पहली बार किसी इंग्लिश फुटबाल टीम (ईस्ट सरे) के खिलाफ जीत दर्ज की।
1911: हैरम बेहन ने माया सभ्यता के लुप्त शहर माचुपिच्चु को खोज की।
1923: लौसन की संधिः स्विट्जरलैंड में ग्रीस, बुल्गारिया और प्रथम विश्व युद्ध में शामिल अन्य देशों के बीच हुई इस संधि के दौरान आधुनिक तुर्की की सीमाओं को व्यवस्थित किया गया।
1932: रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना।
1938: इंस्टेंट कॉफी की खोज।
1969: अपोलो-11 अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर वापस लौटा।
1974: अमेरिका की शीर्ष अदालत ने तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को वाटरगेट मामले से जुड़े सभी टेप जांच एजेंसियों के हवाले करने का आदेश दिया।
1987: मशहूर उपन्यासकार जेफरी आर्चर ने डेली स्टार अखबार के खिलाफ लाखों पाउंड का मानहानि का मुकदमा जीता।
1989: लोकसभा में विपक्ष के लगभग सभी सदस्यों का इस्तीफा।
1999: अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया का सफल प्रक्षेपण।
2000: एस विजयालक्ष्मी शतरंज की पहली महिला ग्रैंडमास्टर बनीं।
2005: कोरियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त करने पर उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच आम सहमति।
2008ः फ्रांस के ट्रिकेस्टिन परमाणु संयंत्र में हुए रिसाव से लगभग 100 व्यक्ति प्रभावित।
2012ः मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी ने हिशम कंदिल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2013ः सुपर हेडिमेट्री के वैज्ञानिक सिद्धांत को लार्ज हैड्रोन कोलाइडर के साथ प्रयोगों के बाद चुनौती दी गई।
2014 यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेनियुक का इस्तीफा।

जन्म
1911ः बांसुरी वादक पन्नालाल घोष।
1924ः उर्दू के शायर नाजिश प्रतापगढ़ी।
1928ः गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल।
1937ः फिल्म अभिनेता मनोज कुमार।
1943ः लोकसभा के पूर्व महासिचव जीसी मल्होत्रा।
1945ः विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी।
1985ः स्नूकर प्लेयर पंकज आडवाणी।

निधन

1980ः अभिनेता उत्तम कुमार।

1939ः असम के सामाजिक कार्यकर्ता तरुण राम फुकन।

2017ः इसरो के पूर्व अध्यक्ष उडुपी रामचन्द्र राव।

2017ः वैज्ञानिक और शिक्षाविद् यशपाल।

2020ः नृत्यांगना और कोरियोग्राफर अमला शंकर।

दिवस

राष्ट्रीय आयकर दिवस

Chhapra: सारण के जिला दंडाधिकारी राजेश मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहां है कि वैसे बैंकों के ऋण धारक जो ऋण की अदायगी नहीं कर पाते हैं तथा संबंधित बैंकों के माध्यम से उनके द्वारा बंधक रखे गए परिसंपत्तियों को जप्त करने का अनुरोध प्राप्त होता है. ऐसी स्थिति में SARFAESI ACT- 2002 की धारा 14 में उल्लेखित प्रावधानों के अंतर्गत कब्जा करने वाली बंधक संपत्ति पर भौतिक दखल कब्जा दिलाने हेतु आदेश निर्गत किया जाएगा.

इस संबंध में बताया गया कि जिले में इस तरह के कुल 64 मामले चल रहे हैं. जिनमें से 18 अट्ठारह मामलों का निष्पादन ऋण धारकों के द्वारा ऋण चुका दिए जाने के पश्चात हो गया है.

12 मामलों में बंधक संपत्ति पर कब्जा हेतु विस्तृत आदेश पारित किया जा रहा है. शेष मामलों की भी जांच तेजी से की जा रही है. जांच उपरांत बंधक संपत्ति के जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

शहर में बने प्रेक्षागृह में एक साथ 600 लोग बैठकर देख सकेगे कार्यक्रम, और भी बहुत कुछ है ख़ास

Chhapra: शहर के कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, शहर में प्रेक्षागृह बनकर तैयार हो चुका है. जहां सुकून के साथ बैठकर शहरवासी कला, अभिनय सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे. शहर के दूसरे सुंदर, सुव्यवस्थित इस प्रेक्षागृह का उद्घाटन विगत 5 मई को हो चुका है. एक अनुमान के तहत इसी सप्ताह से सारणवासी इस नवनिर्मित प्रेक्षागृह में बैठकर कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे.

शहर के डाकबंगला रोड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बना यह प्रेक्षा गृह कई मायनों में खास है. ऑडिटोरियम में प्रवेश निकास, मंच, ग्रीन रूम, वीआईपी रूम के साथ बैठने की व्यवस्था एवं प्रेक्षागृह में भरपूर लाइटिंग का ख्याल रखा गया है.

गर्मी से निजात दिलाने के लिए फिलहाल पंखे ही लगे हैं, भविष्य में यह पूरी तरह वातानुकूलित होगा. विद्युत और जेनरेटर की उपलब्धता के साथ इसमें फायर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हुए सभी स्थानों पर पॉइंट्स दिए गए हैं.

आमतौर पर पार्किंग की समस्या से जूझते छपरा शहर के लिए इस प्रेक्षागृह में वाहनों को खड़ा करने के लिए बहुत जगह है, जहां भरपूर लाइटिंग की व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतजाम है.

प्रेक्षागृह की खास बात

शहर में बने इस प्रेक्षागृह में मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ दाहिने और बाएं 6 प्रवेश और निकास द्वार बने हैं. जिनसे अत्यधिक भीड़ में भी आसानी से लोग निकल सकते हैं.

प्रेक्षागृह में कुल 602 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. जहां पूरी तरह से अत्याधुनिक कुर्सियां स्लोपिंग व्यवस्था में लगी है. जिसमें पानी का बोतल भी रखा जा सकता है. कुर्सियों में अल्फाबेट लेटर और क्रमांक लिखा गया है, जिससे आवंटित सीट पर ही दर्शक बैठ सकेंगे. सीढीनुमा बने गैलरी में फ्लोटिंग लाइट्स लगे हैं. जहां अंधेरे में चढ़ने और उतरने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.

2 दिशाओं में 2 सीढ़ियां बनाई गई है. जिससे सीधे ऊपर की गैलरी में पहुंच सकते हैं. इन्हीं सीढ़ियों के किनारे प्रथम एवं द्वित्तीय तल पर अमेरिकन और इंडियन महिला पुरुष शौचालय का निर्माण किया गया है. मूत्रालय और वॉश बेसिन के अलावे पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है.

गैलरी के बीचो-बीच फोकस लाइट का चेंबर है, जहां से मंच पर सीधे रोशनी प्रवाहित की जाएगी.

प्रेक्षागृह में एक बड़ा मंच है. जहां कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मंच के दोनों ओर बने चार कमरे पूरी तरह से वातानुकूलित हैं. जिनका प्रयोग किया ग्रीन रूम एवं वीआईपी लॉज के रूप में किया जा सकता है.

पूरी तरह से सुव्यवस्थित सुंदर और आकर्षक लुक वाले इस प्रेक्षागृह में बैठकर कार्यक्रमों को देखने में शहरवासियों को अलग ही आनंद आएगा.

हालांकि मंच की बनावट को देखकर नाटक और अभिनय से जुड़े कलाकारों में उदासीनता है, उन्हें लगता है कि इतने खूबसूरत प्रेक्षागृह में नाटक के मंचन के अनुसार मंच का डिजाइन नहीं दिया गया है.नाटक के मंचन में विशेष लाइट और माइक की व्यवस्था की जरूरत होती है जिसके लिए मंच के उपर की सीलिंग नही रहती है. बावजूद इसके मंच पर अभिनय और कला प्रदर्शन की कोशिश की जाएगी.

कुल मिलाकर शहर में एक मात्र एकता भवन के बाद बने इस प्रेक्षागृह में शहरवासी अभिनव, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भरपूर लुफ्त उठाएंगे.

चलंत चापाकल मरम्मती दल, 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार को समाहरणालय परिसर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया. डीएम श्री मीणा ने सभी 20 प्रखंडों के लिए चापाकल मिस्त्री, संसाधन से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें…

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

डीएम श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पीएचइडी द्वारा जिले के 20 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर उसे ठीक करने की पहल की गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.

पीएचइडी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल का निर्माण किया गया है. सभी 20 प्रखंड के लिए अलग अलग टीम है जो चापाकलों को ठीक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर इसका सर्वे भी किया गया है. जहां इस टीम के द्वारा चापाकल ठीक किया जाएगा.A valid URL was not provided.

मशरख से भागी लड़की को चंपारण में ऑर्केस्ट्रा से किया गया बरामद

Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिउरी गांव से घर से भागी युवती को सोमवार को पश्चिमी चंपारण के गांव में आर्केस्ट्रा ग्रुप से बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले सिउरी गांव के मंटू सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भतीजी घर से गायब हो गई है. जिसमें उनके द्वारा सढवारा गांव के सुजीत कुमार पिता रामबाबू राय को नामजद किया. जिसमें युवक को हिरासत में लिया गया पर जांच-पड़ताल के दौरान युवक और युवती के बीच किसी भी प्रकार की संलिप्तता नही पाई गई.

इसको लेकर दर्ज कांड संख्या 41/22 के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ गायब युवती के मोबाइल के लोकेशन की जांच की गई तों लोकेशन पश्चिमी चम्पारण पाया गया. जिसमें प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर लोकेशन के आधार पर पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी करतें हुए युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से बरामद कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह घर से पैसा कमाने की लालच में अकेले ही छपरा चली गई.वही पर रेलवे स्टेशन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पुजा कुमारी से मुलाकात हुई और पटना के रास्ते पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई.

प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बरामद युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया और 164 के बयान छपरा न्यायालय ले जाया गया.

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की आज 154 वीं जयंती है. उनकी जयंती के अवसर पर छपरा एक मजहरुल हक चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधानपरिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, प्रभारी पुलिस अधीक्षक रहमत अली, श्याम बिहारी अग्रवाल, कांग्रेस के नदीम अख्तर अंसारी समेत गण्य मान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.    

कौमी एकता के प्रतीक मजहरूल हक साहब का जन्म 22 दिसम्बर 1866 को पटना जिले के मनेर में हुआ था. छपरा से उनका विशेष लगाव था. उन्होंने छपरा को अपनी कर्मभूमि बनाया था.

LIVE VIDEO