चार दिन से लापता युवक की हत्या, रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में मिला शव

चार दिन से लापता युवक की हत्या, रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में मिला शव

गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से चार दिन पूर्व लापता युवक की हत्या करने के बाद शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों के पास से फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के खजांची महतो के पुत्र रवि महतो (30 वर्ष) रूप में हुई है. शव बरामद होने के बाद उग्र ग्रामीण कोइनी के पास एनएच-27 को जाम कर हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाइवे पर आगजनी व जाम से दोनों तरफ लंबी दूरी के दर्जनों वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय और मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद की पहल पर लोग शांत हुए. पुलिस ने कांड में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि महतो गत 21 जुलाई की दोपहर घर से बाइक से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाने में युवक के लापता होने की शिकायत की.

0Shares
Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें