Chhapra: शहर के कटहरी बाग मुहल्ला में जनसुराज पार्टी के द्वारा छपरा नगर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनसुराज की विचारधारा, पार्टी की नीतियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जनसुराज परिवार कार्ड कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और अपने परिवार कार्ड बनवाए।

Chhapra: आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन मील का पत्थर साबित होगी। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा।

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा।

सख्ती से होगा एसओपी का अनुपालन

स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को सख्ती से एसओपी का अनुपालन करने की ताकीद की। साथ ही चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे। सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है। प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग होगी। अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

आकर्षण का केंद्र होंगे मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन

प्रत्येक मोबाइल प्रचार वाहन को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा सके। फ्लैक्स और स्टिकर से सजाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। इन पर आडियो-विजुअल सिस्टम, पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए हैं ताकि संदेश दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो। वाहनों पर एक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनसे पंजी में हस्ताक्षर कराकर रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वाहन के साथ सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वाहनों के रवाना होने से पूर्व स्वीप कोषांग के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर माहौल को उत्सवी बनाया गया।

तीन स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत

मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त समाहरणालय परिसर के निर्वाचन शाखा और मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 150 नागरिक भ्रमण और वोटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की बैठक जन्नत कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रावण-वध से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह समिति के सदस्यगण जुटे हैं।

इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है

विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है। विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी एवम इको फ्रेंडली आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को मिलेगा।

बैठक के पश्चात दिवंगत मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय तथा संरक्षक सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आगत अतिथियों का स्वागत राजेश फैशन ने किया। बैठक का संचालन संगठन सचिव शंकर देेव सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ राज नाथ सिंह, सहायक सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, अमितेश्वर सहाय, डाॅ जीशान अहमद, कबीर अहमद, योगेन्द्र भगत, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित हुए।

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस साल भी सारण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने भव्य कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है। 15 अगस्त को सुबह से शाम तक शहर में देशभक्ति का माहौल रहेगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे ध्वजारोहण

मुख्य समारोह सुबह 9 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा, जहां बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस बल की परेड भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम

  • सुबह 9:45 बजे – आयुक्त कार्यालय परिसर, छपरा में आयुक्त, सारण प्रमंडल ध्वजारोहण करेंगे।
  • सुबह 9:55 बजे – सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, सारण द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

दोपहर में खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे

  • दोपहर 3:00 बजे – राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन।
  • शाम 4:00 बजे – प्रेक्षागृह, छपरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें स्थानीय कलाकार, छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक पेश करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हों, ताकि यह पर्व और भी खास बन सके।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग, तथा तकनीकी दक्षता जैसे विषयों पर प्रभावी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन सभी को निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन एवं ईमानदारी से सीखने तथा कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करने हेतु प्रेरित किया गया।

Chhapra: सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में बताया गया है कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी। आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी ।मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्वक चलेंगी।

 

Chhapra: ई वी एम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ई वी एम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चलंत प्रदर्शन गाड़ी (मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन) को आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त  प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल उपस्थित थे।

मोबाईल डोमेस्ट्रेशन वैन चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी वाले शाइनेज और साउंड सिस्टम से सुसज्जित है।

प्रत्येक वैन पर इवीएम डेमोंस्ट्रेशन और वोटिंग कराने के लिए मैजिस्ट्रेट के रूप में एक मास्टर ट्रेनर, सहयोगी के रूप में एक कार्यपालक सहायक और सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. प्रत्येक अनुमंडल को एक वैन प्रदान किया गया है। जो रोस्टर के अनुसार सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथ का भ्रमण करेंगेवैन इवीएम लेकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचेंगे.सारण जिले के सभी 3029 बूथ पर डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे.

सारण के मो राशिद हसन ने बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान, बने रिविन्यू ऑफिसर

Chhapra: सारण जिले के मशरख प्रखंड स्थित सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.

बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक आने पर उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर बनाया गया है. विगत रात्रि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही परिवार एवं घर में खुशी का माहौल है.

बेटे के बीपीएससी में अधिकारी के पद पर चयनित होने पर पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मसरख प्रखंड के सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन के पिता मोहम्मद मनीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया. चार बच्चों में एक शिक्षक और दो इंजीनियर के बाद मो राशिद ने अधिकारी बनकर उनको गौरवान्वित किया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभ से ही राशिद पढ़ाई में तेज था. कई प्रतिस्पर्धा परीक्षा में उन्होंने अव्वल दर्जा हासिल किया. इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर उन्होंने अपने पिता सहित गांव, जिले का नाम रोशन किया है.

बताते चले की मोहम्मद राशिद हसन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मशरख से शुरू हुई. जहां दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जामिया दिल्ली से 12वीं उत्तीर्ण की.

वही दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक करने के उपरांत उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही वह यूपीएसएस और बीपीएससी में शामिल हुए. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने अंततः बीपीएससी में 47 वा रैंक लाने में वह सफल हुए.

छपरा टुडे से बातचीत के दौरान मो राशिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और बड़े भाई मोहमद आशिफ हसन को दिया है. जिनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे है.

उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से उस मुकाम को हासिल किया जा सकता है जिसके लिए वह मेहनत करता है. उनका कहना है कि बाधाए कैसी भी हो लेकिन लक्ष्य अटल होना चाहिए. लगातार परिश्रम, संघर्ष, त्याग, समर्पण की बदौलत व्यक्ति हर मुकाम को हासिल कर सकता है.

उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से आह्वान किया कि वह लगातार परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है.

 

Patna: कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय को मिला नवगठित खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

कला संस्कृति मंत्रालय से अलग कर खेल के लिए अलग विभाग बनाने के बाद सरकार का फैसला।

पूर्व में यह दोनो ही विभाग एक साथ कला संस्कृति एवम युवा विभाग के नाम से जाने जाते थे।

इस आशय से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 प्रदान किए। क्रिकेटर मोहम्मद शमी सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने शमी के अलावा ओजस प्रवीण, शीतल देवी और अन्य को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।

भारत में दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लॉन बाउल्स में उनकी उपलब्धियों के लिए पिंकी, शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्क्वैश में हरिंदर पाल सिंह संधू, टेबल टेनिस में अयहिका मुखर्जी, कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम पंघाल, नाओरेम रोशिबिना देवी को वुशू, शीतल देवी को पैरा तीरंदाजी, इलुरी अजय कुमार रेड्डी को ब्लाइंड क्रिकेट, प्राची यादव को पैरा कैनोइंग में उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार, 2023 प्रदान किए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विनीत कुमार शर्मा और कविता सेल्वराज को ध्यानचंद पुरस्कार (लाइफटाइम), 2023 प्रदान किए।

राष्ट्रपति ने लैंड एडवेंचर में उनकी उपलब्धियों के लिए सविता कंसवाल (मरणोपरांत) को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, 2022 प्रदान किया। इसके अलावा राष्ट्रपति ने तुलसी चैतन्य मोथुकुरी, मास्टर वारंट ऑफिसर अंशू कुमार तिवारी और परवीन सिंह को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, 2022 प्रदान किए।

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी, 2023 गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को दी गई। ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएमसी) और जैन (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, 2023 दिए गए।

पटना, 9 जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार में खेल विभाग का अलग से गठन करने के फैसले को राज्यपाल की मंजूरी मंगलवार को मिल गयी हे।

बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार ने अलग से खेल विभाग गठन करने का फैसला लिया था। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी इसे मंजूरी दे दी है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

बीते 6 जनवरी को मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि जल्द ही बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया जाएगा, जिससे खेल के क्षेत्र में बेहतर काम हो सकेगा। इसके बाद सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे पास किया गया और मंगलवार को राज्यपाल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत एक और कीर्तिमान रचने के बेहद करीब है। शनिवार शाम 4 बजे भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल वन अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। आदित्य को पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर एल वन (लैंग्रेज प्वाइंट) प्वाइंट के पास की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। अपने इस महत्वाकांक्षी मिशन के आखिरी चरण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पूरी तरह तैयार है।

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद से इसरो के इतिहास रचने का सिलसिला जारी है। नये साल की शुरुआत ब्लैक हॉल के अध्ययन के लिए सैटेलाइट लॉन्च कर इसरो ने दुनिया में धाक जमाई। इसी कड़ी में भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल वन शनिवार शाम 4 बजे अपने लक्ष्य पर पहुंचेगा। इसरो इसे कमांड देकर एल वन प्वाइंट की हेलो ऑर्बिट पर पहुंचाएगी। इसके साथ ही 3 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सूर्य के लिए शुरू हुआ 15 लाख किमी का सफर अपने मुकाम पर पहुंच जाएगा। सूर्य के अध्ययन के लिए देश का यह पहला मिशन है। इस मिशन की सफलता पर अमेरिका के बाद केवल भारत ऐसा देश होगा जिसका अंतरिक्ष यान इस प्वाइंट तक पहुंचेगा।

क्या-क्या हुआ

– 2 सितंबर 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आदित्य एल वन का प्रक्षेपण।

– 03- 15 सितंबर को अंतरिक्ष यान ने विभिन्न चरणों को पूरा किया।

– 19 सितंबर को सूर्य-पृथ्वी एल वन प्वाइंट की ओर बढ़ा।

– 30 सितंबर को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर निकला।

– 1 दिसंबर को आदित्य सोलर विंड पार्टिकल्स एक्सपेरिमेंट में सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर पेलोड शुरू।

– 6 जनवरी को आदित्य एल वन यान गंतव्य कक्षा में पहुंचेगा।