नई दिल्ली: नब्बे के दशक का लोकप्रिय सीरियल ‘शक्तिमान’जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रहा है. फिलहाल इसमें शक्तिमान द्वारा शक्तियां हासिल करने के सफर को दिखाया जाएगा.

शक्तिमान बने मुकेश खन्ना ने बताया कि जहां से पहला शक्तिमान समाप्त हुआ था, वहीं से नए शक्तिमान की वापसी होगी. मुकेश खन्ना ने बताया कि अपने पुराने किरदार में आने के लिए उन्होंने अपना 7 किलोग्राम वजन कम किया है.
उन्होंने बताया कि सभी पुराने किरदार जैसे, गीता विश्वास, तमराज किलविश और डॉक्टर जैकाल भी उनके साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं.

नए शक्तिमान के प्रसारण के लिए दूरदर्शन के साथ बातचीत चल रही हैं. मुकेश खन्ना का कहना है कि दूरदर्शन के साथ इसे अन्य चैनलों पर दिखाए जाने की कवायद की जा रही है.

सीरियल शक्तिमान भारतीय सुपर हीरो की कहानी थी, इसके किरदार गंगाधर को लोग आज भी भूले नहीं है.

छपरा: ओ.डी.एल. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको की परीक्षा 2० जून से प्रारंभ होगी. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है.

सत्र 2013 –15 के प्रथम सत्र  के चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल शिक्षको की परीक्षा 20 जून से 23 जून तक द्वितीय पाली में  दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा 20 जून से शुरु होकर 25 जून तक प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 20 जून को  ( S4.1) विद्यालय की समझ एवं  कक्षा प्रबंधन – 2, 21 जून को ( S4.2)  गणित का शिक्षण शास्त्र -2, 22 जून को ( S4.3)  अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र -2, 23जून को ( S4.4) भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

वही  द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा में 20 जून को ( S3.1) शिक्षा का परिपेक्ष्य -2, 22 जून को ( S3.2) बाल विकास  और मनोविज्ञान -2, 23 जून को ( S3.3) शिक्षा का साहित्य , 24 जून को ( S3.4) हिंदी का शिक्षण शास्त्र, 25 जून को ( S3.5)  शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक ( आई सी टी ) -2, 26  जून को ( S3.6) कला शिक्षा -2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएँगी.

परीक्षा को लेकर राज्य में एससीईआरटी, पटना और जिले में डायट सोनपुर ने तैयारिया शुरू कर दी है. हालाकि सारण जिले में सिर्फ तीसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी है इस कारण यहाँ तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.      

 

हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ ना कुछ शौक रखता है. कुछ लोग शौक को मात्र मनोरंजन तक ही सीमित रखते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शौक को जीवन के प्रमुख कार्यों में सम्मिलित कर समाज को एक सन्देश देने का प्रयास करते हैं.

vks copy
डॉ. विजय कुमार सिन्हा

छपरा के प्रमुख शिक्षाविद् और जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय डाक टिकटों का एक अनोखा संग्रह कर शौक की एक नयी परिभाषा प्रस्तुत की है. 

छपरा टुडे से हुई बातचीत में प्रो. सिन्हा ने बताया कि जब वह 10वीं कक्षा के छात्र थे तभी से टिकट संग्रह करने का शौक उनके मन में जगा. उस समय 4 आना से लेकर 8 आना (तत्कालीन पैसा) तक के डाक टिकट मिलते थे. प्रो. सिन्हा ने छात्र-जीवन में पत्र के माध्यम से देश-विदेश में कई मित्र (पेन-फ्रेंड) बनाए थे. जब भी उनके मित्रों के पत्र का जवाब आता तो लिफाफे पर काफी आकर्षक और नए-नए प्रकार के डाक-टिकट भी लगे रहते थे.

प्रो. सिन्हा ने यादगार के तौर पर उन टिकटों को संजोकर रखना शुरू किया और यहीं से उनका ये शौक जूनन में बदल गया. तब से लेकर आज तक प्रो. सिन्हा ने भारत समेत अन्य कई देशों के दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह किया है.

प्रो. सिन्हा ने बताया कि उनके पास ब्रिटिशकाल से लेकर भारतीय राजनीति, विज्ञान, पशु-पक्षियों, साहित्यकार, हरित क्रांति, प्रमुख इवेंट्स, इंडियन आर्मी, प्रमुख समाजसेवी, वैज्ञानिक, भारतीय धरोहर, भारतीय संस्कृति, प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, अंतरराष्ट्रीय समाज सुधारक, कलाकार, खेल और खिलाड़ी एवं ऋषि-मुनियों के 1500 से भी ज्यादा टिकटों का संग्रह है. 

SONY DSC
डॉ. सिन्हा द्वारा संग्रहित डाक टिकटें 

प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने डाक टिकटों एक एल्बम बनाया है जिसमें विषयवार सभी टिकटों को सजाया गया है. भारत के राष्ट्रपति पर जारी लगभग सभी डाक टिकटों का संग्रह उनके पास मौजूद है. चित्तौड़गढ़ के विजय-स्तम्भ को दर्शाती एक आने की दुर्लभ डाक टिकट, छपरा के स्वतंत्रत सेनानी मजहरूल हक़, महाराजा रणजीत सिंह, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अब्राहम लिंकन, मैडम क्यूरी, मुंशी प्रेमचंद और माखनलाल चतुर्वेदी पर जारी डाक टिकट उनके कुछ खास संग्रह हैं. इसके अलावा प्रो. सिन्हा के पास फर्स्ट डे कैंसिलेशन एवं स्पेशल ब्रोशर मोहर की डाक टिकटें भी मौजूद हैं.

प्रो. सिन्हा कुछ स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनियों में भी सम्मिलित हो चुके है. जहां उन्हें इस टिकट संग्रह के लिए सम्मानित भी किया जा चूका है. 

SONY DSC

प्रो. सिन्हा के अनुसार “डाक टिकट भारत के अलावा अन्य देशों की सभ्यता और संस्कृति को जानने और समझने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. युवा पीढ़ी को आज के इंटरनेट की रफ़्तार के बीच डाक टिकटों के महत्व को भी समझना चाहिए”. 

छपरा टुडे के हिमांशु से बातचीत करते डॉ. सिन्हा
छपरा टुडे के हिमांशु से बातचीत करते डॉ. सिन्हा

 

आज के दौर में डाक टिकटों का प्रचलन जरूर कम हो गया है पर पुराने समय में एक दूसरे के सन्देश को पत्र के माध्यम से पहुँचाने का एक मात्र जरिया डाक सेवा और डाक टिकटों की याद आज भी कई लोगों के दिलों में ताजा है.

 

 

 

प्रभात किरण हिमांशु के साथ छपरा टुडे ब्यूरो, Photo: कबीर अहमद   

छपरा: आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से छपरावासियों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने के लिए सारण पुलिस कप्तान ने पहल शुरू कर दी है. छपरा शहर में वन-वे सिस्टम को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है साथ ही तीन दर्जन पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक कंट्रोल दुरुस्त करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

अब छोटे वाहन भी होंगे वन-वे के दायरे में

ट्रैफिक नियमों को दुरुस्त करने के लिए छोटे वाहन जैसे-मोटरसाइकिल और रिक्शा का परिचालन भी वन-वे नियमों के अनुसार ही होगा.आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को वन-वे नियमों में छुट रहेगी.

13348833_972591682859480_2094229227_n

नियमित बाइक चेकिंग अभियान होगा आरम्भ

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए अब नियमित वाहन जांच अभियान शुरू किया जाएगा. पुलिस कप्तान ने इस बाबत वैसे अभिभावकों से भी अपील की है जिनके बच्चे कम उम्र में ही सड़कों पर रफ़्तार में बाइक चलाते है. उन्होंने कहा है कि नाबलिको के हाथ में बाइक ना सौंपें साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह भी दी है.

ऑन द स्पॉट वसूला जाएगा जुर्माना

वाहन जाँच अभियान के तहत ट्रिपल लोडिंग, अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जाएगा. एसपी पंकज कुमार राज ने सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारियों को इसके लिए अनुमति दे दी है.

एसपी स्वयं भी करेंगे नियमों का पालन

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा है कि जब भी वो अपने निजि काम से शहर में निकलेंगे वैसी स्थिति में स्वयं भी ट्रैफिक वन-वे नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने आम जनता से भी ट्रैफिक कंट्रोल में प्रशासन को सहयोग करने एवं नियमों के पालन हेतु अपील की है.

छपरा: भगवान बाजार कुली मंदिर के पास लग रहे जल जमाव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा.

इलाके के नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी और हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में सांसद महोदय को दिया गया.

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का महामहिम रामनाथ कोविन्द ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन  किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. महामहिम ने राहुल सांस्कृत्यायन को प्रणाम किया. संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला की एक गौरवशाली  परंपरा रही है. शिक्षा से समाज का विकास होता है, सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामजिक विकास के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए. भारतीय संस्कृति की शिक्षा चरित्र एवं गुणवक्ता को निखारती है. देश के युवक अपने पैरों पर खड़े हों. राष्ट्र को युवा शक्ति पर भरोसा है.

उन्होंने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी .
कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति, विशिष्ट अतिथि, आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

 

वीडियो में देखे तैयारियों की झलक

 

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान के आवासीय शिविर का आयोजन किया गया.  20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चले इस शिविर में विद्यालय के 175 स्काउट एवं गाइड ने बड़े हर्षौल्लास के साथ भाग लिया.

सात दिनों तक चले इस आवासीय शिविर में बच्चों ने समाज के प्रति चेतना, स्वयं के प्रति विश्वास और देश के प्रति भक्ति का पाठ सीखा. शिविर प्रधान उमाशंकर गिरी ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के स्काउट एवं गाइड के अनुशासन की तारीफ की तथा विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह प्रबंधक विकास कुमार तथा शिविर के सहयोगी अन्य शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों से एक अच्छे नागरिक और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की बात कही. निदेशक ने शिविर प्रधान को शॉल और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो.राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली ‘रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला’ के 7वीं कड़ी का आयोजन सोमवार को स्थानीय स्नेही भवन में हुआ.

व्याख्यानमाला का उद्घाटन भाजपा के मुख्य सचेतक एवं लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल और विधान पार्षद ई.सच्चिदानंद राय ने किया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध वक्ता तथा संघ के चिन्तक डॉ. राकेश सिन्हा ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि छपरा की भूमि उर्वरा भूमि है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेन्द्रप्रसाद इसी धरती के थे. दोनों ही सादगी में रहना पसंद करते थें. उन्होंने कहा कि संघ चाणक्य है.संघ मजबूत रहेगा तो कितने चन्द्रगुप्त विकास कर सकते हैं.
असामान्य बनना व्यक्ति के गुणों पर आधारित होता है, लोकप्रियता और प्रसिद्धि से दूर रहकर कार्य करने वाले महान बनते हैं.

उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बोलते हुए कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपने विचार रखने की आजादी मिली है पर राष्ट्रहित का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आज हम सब को आत्मालोचन करने की आवश्यकता है, जो व्यक्ति स्वयं के अंदर की अच्छाइयों और कमियों पर चिंतन करता है वो सदैव समाज के लिए समर्पित भाव रखता है.

श्री सिन्हा ने कहा कि मैं आग की वो चिंगारी हूँ जो राख के बीच भी छुप कर रहता हूं, ताकि जब भी जरूरत पड़े समाज के विकास के लिए पुनः जल सकूँ.

व्याख्यानमाला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संपर्क प्रमुख प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक, विभाग संचालक विजय कुमार, एमएलसी सच्चिदानंद राय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया.

इस अवसर पर सांसद अर्जुन मेघवाल और डॉ.राकेश सिन्हा को अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही छपरा के वरिष्ठ स्वयंसेवक अश्विनी गुप्ता, रामबहादुर सिंह एवं जगन्नाथ प्रसाद को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का सञ्चालन रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधकिशोर मिश्रा एवं सचिव प्रो.वैधनाथ मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु शर्मा ने किया. व्याख्यान माला में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं समाज के प्रबुद्ध लोग सम्मिलित हुए.

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सारण पत्रकार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को धरना दिया गया. नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में सारण जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यू मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल हुए.

पत्रकार राजदेव के परिजाओं को सहायता राशी देने के लिए कुछ लोग सामने आये. ग्राम पंचायत मोहबत परसा के समाजसेवी रेखा मिश्रा के पति बुलबुल मिश्रा के द्वारा 5 हजार रुपये, वही अश्विनी शांडिल्य एवम् समाजसेवी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा भी 5-5 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग दिया.

पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बनाने, राजदेव रंजन के हत्यारों को अविलंभ गिरफ्तार करने जैसे मुद्दों को लेकर धरना दिया गया.

आपको बता दें कि गत 13 मई को सीवान के पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के स्थानीय प्रभारी राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद सारण जिले के पत्रकार लगातार आन्दोलन कर रहे है.

देश की सबसे मशहूर कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 अब एक नए अवतार में नज़र आएगी. बुधवार को मारुति सुजुकी अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक रखी गई है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. कार में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है। कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) लगाया गया है. साथ ही स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है और हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा। साथ ही रियर स्पवॉयलर, फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। अब ये कार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी.

कंपनी ने ये दावा किया है कि अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. कंपनी के दावे के मुताबिक मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

छपरा:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे छपरा आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है.

यहाँ पढ़े मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख अंश:

    • मेरे मन में वर्षों से शराब को बंद करा देने का विचार चल रहा था.
    • महिलाओं से 9 जुलाई 2015 को जो वादा किया था उसे पूरा किया.
    • पदग्रहण के 6 दिन के अंदर ही शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया.
    • ये एक सामजिक परिवर्तन का अभियान है.
    • हमने कानून लागू करने से पहले इसके एक-एक पहलुओं पर विचार किया.
    • टोला सेवकों, तालीमी मरकजों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और साक्षारतकर्मियों ने काफी सहयोग किया.
    • 8500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
    • 9 लाख जगहों पर शराबबंदी को लेकर नारे लिखे गए.
    • 1 अप्रैल के बाद शराबबंदी को लेकर अच्छा वातावरण बन गया है.
    • बिहार की महिलाओं का अभिनन्दन करता हूँ.
    • अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आई है.
    • शराबबंदी के बाद राज्य में शांति का वातावरण है.
    • जो पीकर घर में मार-पीट करता था वो अब घर में पत्नी की सहायता करता है, शराबबंदी बड़ी उपलब्धि.
    • चंपारण सत्याग्रह के 100वे साल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर हमने बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित की है.
    • सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए हमेशा सजग रहें.
    • हर स्तर पर रोज अनुश्रवण हो रहा है.
    • गुजरात जब से राज्य बना तब से वहां शराबबंदी लागू है. 
    • धनबाद से झारखण्ड में भी इस अभियान को शरू करने का संकल्प लिया गया.
    • शराबबंदी के समर्थन में मैं कहीं भी जाऊंगा.
    • महाराष्ट्र की महिलाओं ने भी शराबबंदी लागू करने पर धन्यवाद किया.
    • सभी राज्यों में शराब बंद करने की मांग उठ रही है.
    • जो जहरीला शराब बनाएगा उसे आजीवन कारावास दिया जाएगा.
    • सरकार के तरफ से कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा.
    • शराब बेचना नैतिक कारोबार नहीं है.  

jivika
कार्यक्रम में मौजूद जीविका की महिलाएं

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जीविका के बहनों ने शराबबंदी के लिए जो अभियान चलाया वो बिहार की तस्वीर बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सुखद है, कला संस्कृति मंत्री के नाते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर नीतीश कुमार ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वो महान है.

aa
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन एवं भूतत्व मंत्री  मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि जीविका की बहनों को इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डीजीपी पी. के. ठाकुर ने कहा कि नयी शराब नीति में शराब पीने वालों को सजा के साथ साथ अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा लिए गए संकल्प से इस अभियान को सफलता मिलेगी. राज्य के पुलिस मुख्यालय में मध् निषेध कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है, पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में  हत्या, लूट, डकैती, फिरौती आदि की घटनाओं पर लगाम लगाया गया है और इसमें कमी आई है.  

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री चन्द्रिका राय, मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी, आयुक्त,  जिलाधिकारी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. 

इस कार्यक्रम में जीविका की लगभग 10 हजार महिलाऐं उपस्थित है. महिलाओं ने  क्षेत्र में किये गए शराबबंदी के तहत उल्लेखनीय कार्यों को मुख्यमंत्री से साझा किया. गोपालगंज की जीविककर्मी वेदांती दीदी ने अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करते हुए कहा कि “हमनी के पियक्कडन के डांटा से मार मार के ठीक कर देनी सन आ सब दूकान तोड़ देनी सन’.  

jivika 1
जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गयी.  

वीडियो देखे 

 इससे पहले मुख्यमंत्री के छपरा पहुँचने पर रामजयपाल कॉलेज में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.