छपरा: ट्रेन से सफर करने वाले वैसे यात्रियों के लिए खुशखबरी है जिनका स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट है. रेल यात्रियों के हित में केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

विगत  एक अप्रैल से मेल एक्सप्रेस के टिकट लिए यात्री राजधानी और प्रीमियर शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर सकते हैं. वेटिंग लिस्टेड यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों में कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के उदेश्य से यह निर्णय लिया गया है.

यह किराया सिस्टम लागू होने से राजधानी, शताब्दी ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में सीट खाली रह जाती है. रेलवे को इसका नुकसान उठाना पड़ता हैं. हालंकि टिकट लेते समय आपको इसके लिए आपको विकल्प चुनना होगा. इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

 छपरा: दांत की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को रोटरी सारण के द्वारा निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शिविर श्याम बाबू के पोखरा भगवान बाजार में लगाया जायेगा. शिविर में दन्त चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता दन्त नि:शुल्क जाँच करेंगें एवम दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस नि:शुल्क दन्त शिविर का उद्घाटन विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता करेंगें.

छपरा: लड़कियां आज किसी भी मामले में लड़कों से कमजोर नहीं है. बस एक मौका मिले तो वह भी अपने को साबित कर सकती है. वह भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकती है.

कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है सारण की बेटी निशा राज ने, जिसने रूस की राजधानी मास्को में हुए एनसीसी के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेकर आधे घंटे तक जेट विमान उड़ाई और अपने सपने को नई उड़ान दी.

शहर के रामनगर शिवटोला निवासी धनंजय सिंह एवं मनोरमा देवी की पुत्री निशा राज ने एनसीसी की 7 बिहार बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए मास्को में दो सदस्यीय टीम के साथ आधे घंटे तक आसमान में जेट उड़ाने के गुर सीखे.

निशा जगदम कॉलेज की जूलॉजी आनर्स प्रथम खंड की छात्रा है. निशा ने बताया है कि बचपन से उन्हें सेना में ऑफिसर बनने का शौक रहा है. जिसके कारण उन्होंने कॉलेज में नामांकन के साथ ही एनसीसी को ज्वाइन किया है. निशा ने बताया कि अगर उसे मौका मिला तो एक दिन वह अकेले भी जेट उड़ाएंगी.

छपरा: नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा नगर के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया.

पथ संचलन में बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक शामिल हुए. पथ संचलन की शुरुआत राजेंद्र कॉलेज से हुई.

छपरा(कबीर की रिपोर्ट): शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम जब राजेंद्र सरोवर पर लगी लाइटिंग लैंप को जलाया गया तो नज़ारा अद्भुत देखने को मिला. अँधेरे में डूबा रहने वाला शहर का राजेंद्र सरोवर रौशनी से जगमगा उठा. सरोवर के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग लैंप लगाया गया है. युवा अब राजेंद्र सरोवर फोटोग्राफी के लिए रात में भी पहुँच रहे है. वहीँ बूढ़े और बुजिर्गों के टहलने के लिए सरोवर पहली पसंद बन गई है.
17355119_989751531154757_1300475168_n copy


स्थानीय निवासी सुधीर राज ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि हमारा शहर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगने के बाद यहाँ आने पर ऐसा लगता है कि हम शहर से बाहर घुमने आये है. पिछले दिनों शहर में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.  17351315_989751927821384_1332689776_n copy

राजेंद्र सरोवर में लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.17379903_989750121154898_464357626_o(1) copy

छपरा: ग्लोबल स्तर की तेज गति वाली इन्टरनेट की सुविधा अब सारणवासियों को उपलब्ध हो सकेगी. स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से ऐसा संभव होगा.

रेलटेल की नई ब्रॉडबैंड सेवा से छपरा भी अब प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया योजना से जुड़ जायेगा और सन 2022 में प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया की परिकल्पना को साकार करने में अहम सहयोगी होगा. इसके लिए केन्द्रीय दूरसंचार विभाग ने रेलटेल नेटवर्क से सहयोग लेते हुए सात करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है.

सारण के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मुलाकात की. केन्द्रीय मंत्री रूडी श्री रूडी ने कहा कि इस सुविधा से छपरा भी दूरसंचार के क्षेत्र में अन्य महानगरों के जैसा समृद्ध हो जायेगा.

बैठक में भारत संचार निगम के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव, मंत्री के निजी सचिव कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

छपरा: सारण जिला फुटबॉल संघ द्वारा आगामी 19 मार्च से नीलिमा बसु फुटबॉल नॉक आउट टूर्नामेंट 2016-2017 के क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय खेल परिषर में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव उदित राय ने बताया कि आगामी 19 मार्च को मलखचक और परसा, 20 मार्च को मशरख और सेमना, 21 मार्च को राजेंद्र कॉलेज और नैनी, 22 मार्च को जलालपुर और टेकनिवास के बीच खेला जाएगा.

क्वार्टर फाइनल में विजेता टीम का पहला सेमी फाइनल मैच 23 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 मार्च को खेला जायेगा. प्रतिदिन का मैच 2:30 बजे दोपहर से खेला जायेगा.

छपरा: छपरा जंक्शन के नंबर एक नंबर प्लेटफार्म को लगभग 50 दिनों बाद एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के “ए” श्रेणी में शुमार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक को रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाशेबुल एप्रन के निर्माण कार्य के वजह से इस प्लेटफार्म को ट्रेनों की आवाजाही के लिए 50 दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.

शनिवार को नंबर एक प्लेटफार्म से आम्रपाली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और पुणे-दरभंगा, बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान हुआ.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नंबर एक प्लेटफार्म की रौनक भी बढ़ गयी है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से यहाँ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

स्टालों पर पड़ा था बुरा असर:

प्लेटफार्म के बंद होने से यहाँ लगने वाले बुक स्टाल, व खाने पीने की चीजों को बेचने वालों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा था. इसके चालू होने के बाद इनके चेहरे पर भी खुसी देखी जा रही है.

होली के बाद इस प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): वास्तव में हमारा शहर छपरा अब बदल रहा हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन अपना शहर छपरा बदल रहा हैं. कल तक जहाँ लोग असामाजिक तत्वों के डर से जाते नही थे वह जगह अब रौशनी से जगमगा रही हैं. भय, लूट और अँधेरे में  लिपटी इन जगहों पर आज लोगों की भीड़ सुकून के लिए पहुँच रही है. shishu park

पुरे दिन जीवन की भाग दौड़ के बाद सेहत, सुकून और अध्यात्म तीनों का संगम यह स्थान लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के एकमात्र पार्क जो मुख्य रूप से शिशु के लिए बना था अब हर उम्र का पसंदीदा बनता जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ेरौशनी से जगमगा उठा शहर का पहला फ्लाईओवर

सीमित संसाधनों के बावजूद सभी यहाँ मन की शांति के लिए पहुँचते हैं. शहर के बीचों बीच पुननिर्माणाधीन इस पार्क की तस्वीर बदल रही हैं. पार्क के सरोवर की साफ़ सफाई और घाट के निर्माण के बाद अब इस पार्क को और भी सुसज्जित बनाया जा रहा हैं.

पार्क के चारों दिशाओं में आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. जिससे रात में भी लोग इस पार्क में टहलने का आनंद प्राप्त कर सकें. 150 से अधिक की संख्या में लगाई जा रही यह लाइटिंग लैंप काफी आकर्षक दिख रही हैं. rajendra sarovar 2

वही शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम जारी हैं. यहाँ भी लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.

छपरा: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जल्द ही यात्रा और सुगम हो जाएगी. इस राजमार्ग की सूरत बदलेगी गाड़ियां फर्राटे मारकर दौड़ेंगी. जिससे विकास को रफ़्तार मिलेगी.

केंद्रीय कौशल एवं उद्यमिता मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पहल पर एनएच-19 के उन्नयन कार्य के लंबित राशि की स्वीकृति प्रदान कराई है. पूर्व के संप्रग सरकार द्वारा राशि नहीं देने पर एनएच-19 की चार लेन वाली परियोजना लंबित हो गई थी. जिसके कारण इस राजमार्ग पर यात्रा करना कष्टदायक साबित हो रहा था. इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रूडी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी से मिलकर एनएच के लिए 382.94 करोड़ राशि की स्वीकृति दिलाई है. जिसकी पहली किश्त 42 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है ताकि परियोजना को ससमय जून 2018 में पूरा कर लिया जाए.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए राशि की कमी नहीं होगी.

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय द्वारा शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने पिछले दिनों पटना में राज्य के परिवहन मंत्री से भी मुलाकात कर इस संबंध में राज्य सरकार से भी पहल करने की बात कही है. बयान में कहा गया है कि श्री रूडी द्वारा छपरा के विकास के लिए नई-नई परियोजनाओं को लाया जा रहा है. केन्द्र सरकार बिहार के चंहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि इस सड़क के उन्नयन से प्रमंडलीय मुख्यालय को पटना से जोड़ने वाले इस पथ का महत्व और बढ़ जाएगा जब सोनपुर-दीघा, आरा-छपरा सड़क पुल चालू हो जाएगा. इससे हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास होगा और यहां के स्थानीय लोगों के आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन से भी छुटकारा मिलेगी. साथ ही कृषि उत्पाद को बिहार के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी विस्तृत बाजार उपलब्ध हो सकेगा.

File Photo

 

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं को एक जुट करते हुए उन्हें जिम्मेवारी दी जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निर्देश के अनुसार प्रतेक बूथ पर दस यूथ के हिसाब से कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रशांत कुमार सिंह को छपरा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीँ स्नातक निर्वाचन चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता जुटे हुए है. इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष योगेन्द्र राम, राजू मिश्रा, धीरज सिंह, राजू तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ने कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, एसडीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी, जगदम कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, जेपीएम कॉलेज से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीँ जगलाल राय कॉलेज से 1 अवैध परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है.