Chhapra: स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नए-नए तरकीब को अपनाकर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा घर-घर सूखे एवं गीले कचड़ें के लिए कचड़ा पात्र का नि शुल्क वितरण किया गया. वहीं इनके द्वारा चिन्हित स्थानों पर कचरा पात्र भी लगाया गया. इसके अलावा कई स्थानों पर चलंत शौचालय भी रखा गया है. जिससे कि गंदगी से सड़क के साथ शहर और गांव को भी स्वच्छ रखा जा सकें.

इन सबके बीच दिघवारा नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अलग ही तरकीब अपनाई गई है.

कम लागत और ज्यादा उपयोगी को लेकर दिघवारा नगर परिषद एवं आमजन के सहयोग से छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा ढाला के समीप मूत्रालय बनाया गया है.

इस मूत्रालय के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पीने वाले पानी के 20 लीटर के जार का प्रयोग किया गया है. जार को आधा काट कर उसे यूरिनल की शक्ल दी गई है. साथी उसमें पानी के लिए पाइप भी लगाया गया है जिससे कि वह आसानी से साफ और स्वच्छ दिखे, वहीं यूरीन भी निकल जाए.

स्थानीय लोगों द्वारा अपनाई गई यह तरकीब चर्चा का विषय है. मुख्य मार्ग पर होने के कारण यह जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र है. वही कम लागत में स्वच्छता का अनूठा प्रयोग पेश कर रहा है.

अस्थायी तौर पर ही सही लेकिन यह तरकीब एक सीख दी रही है जिससे हम स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां दुकानें लगती थी. रेलवे प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण को हटाकर इस जगह को साफ किया गया. लेकिन रेल ढाला पर गाड़ियां रुकने के दौरान यहां राहगीरों द्वारा पेशाब किया जाता था, जिससे कि एक तो गंदगी फैलती थी, दूसरी उसके दुर्गंध से यहां रहना मुहाल हो गया था.

इस स्थान पर मूत्रालय को लेकर पहल भी की गई लेकिन बात नहीं बनी. जिस कारण कम खर्च में प्रभावी तकनीक का निर्माण कर अस्थाई तौर पर इसकी व्यवस्था की गई है. पानी के जार का यूरिनल के तौर पर प्रयोग करना कारगर साबित हुआ और इस में पाइप लगाकर उसे नाली में पहुंचा दिया गया. अब यहां पेशाब की दुर्गंध भी नहीं आती है और यह स्थान पूरी तरह से साफ सुथरा भी रहता है.

Chhapra: भाजपा कार्यकर्त्ता व अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. भाजपा के आह्वान पर दुकानों को बंद कराया गया. वही उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल परिसर लाया गया जहाँ चिकित्सकों और कर्मियों ने अपने साथी कर्मी के अंतिम दर्शन किये और पुष्पांजलि की. जबकि सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही. साथी की हत्या से अस्पताल कर्मी मर्माहत दिखे.

सांसद सिग्रीवाल ने शव को दिया कंधा
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल परिसर पहुंचे और अंतिम दर्शन किये. सांसद ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और भावुक हो गए.

इसे भी पढ़े: मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीयूष की हत्या मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मिलनसार और नेक दिल था. उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा की यही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे आन्दोलन करेंगे. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने जिले में लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मामलों में अबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है. जो पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. सांसद ने कहा कि अपने साथी की शहादत को वे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. किसी भी कीमत पर अपराधियों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे.

इसे भी पढ़े: भाजपा नेता सह अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान भाजपा नेता कन्हैया सिंह, श्रीनिवास सिंह, शांतनु सिंह, राहुल मेहता, धनञ्जय कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा, बजरंग दल कार्यकर्त्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

Chhapra: बीती रात शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढ़ाला के समीप अपराधियों ने इंटर के एक छात्र को चाकू मार उसके साथ लूट- पाट की. इस दौरान अपराधियों ने छात्र से उसका मोबाइल छिन लिया. पीड़ित छात्र पढ़कर आ रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसे घेरकर उसका मोबाइल व रुपये छीनने लगे. विरोध करने पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे. फिर गेटमैन से सूचना पाकर रेल थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह व कचहरी रेल पीपी के प्रभारी शिव शंकर यादव घटना स्थल पर पहुंचे.

पीड़ित के अनुसार वह शहर के एक कोचिंग से पढ़ाई कर दहियांवा टोला लौट रहा था. वह 12 वीं का छात्र है और गोपालगंज जिले के जादोपुर का रहने वाला है. इसकी शिकायत के बाद रेल थाना पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट के सामान के साथ दबोच लिया. इन अपराधियों के पास से दो चाकू व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किये गये हैं.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होने डीजल अनुदान से संबंधित आवेदन पत्रों का सभी संबंधित को समन्वय स्थापित कर सत्यापन शीघ्र करने का निदेष संबंधित को दिया गया.

उन्होंने कहा की सत्यापन के मामले में फर्जीवाड़ा की स्थिति में सभी संबंधीत पर कड़ी कार्रवाई होगी.

साथ ही फसल सहायाता योजना के समीक्षा के क्रम में अनुपस्थित पाये गये जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश देते हुए तीन दिनों के अंदर इस योजना मे संतोष जनक प्रगति लाने को कहा गया.

इसके अलावें अभी तक बंद पड़े 21 नलकुपों की मरम्मति हेतु कार्यपालक अभियंता नलकुप और विधुत को समन्वय स्थापित कर नलकुपों की मरम्मति अतिषीघ्र करने काक निदेष दिया गया।

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे.

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव में एक युवती के साथ कथित छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे डोरीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात वो अपनी माँ के साथ अपने दूसरे घर मे सोने के लिए जा रही थी. इसी दौरान की रास्ते मे गाँव के ही राजेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार एवं राजा कुमार द्वारा चाकू का भय दिखाकर उन्हें घेर लिया गया. जिसके बाद वो लोग उनके साथ छेड़खानी करने लगे. हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग जुटे तो वे छेड़खानी करने वाले लोग वहाँ से फरार हो गए. इस मामले पर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Chhapra: महज 5 घटों में अपहृत को सकुशल बरामद करने में सारण पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. हालांकि अपहर्ता पुलिस के पकड़ में नही आ सके है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने शुक्रवार को शाम को हुए इस अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की गई. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता अपहृत युवक मो सोनू को छोड़कर फरार हो गए.

पुलोस अधीक्षक ने बताया कि अपहरणकर्ता सोनू के दोस्त ही थे जिनसे स्टेडियम क्रिकेट खेलने के दौरान मुलाकात हुई. उन्ही लड़को ने सोनू को फ़ोन कर राजेन्द्र सरोवर बुलाया और वही उसका अपहरण कर लिया. उनमे से तीन की पहचान कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि जिन लड़कों की पहचान हुई है वे सभी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. देर रात हुई छापेमारी में अपहरणकर्ता की पहचान कर ली गयी. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की इस कार्रवाई से घबराकर अपहरणकर्ता सोनू को मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमानगर में रात्रि 12 बजे छोड़ कर फरार हो गए. जहां से सोनू को बरामद किया गया.

छपरा: व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, 4 लाख की मांगी गई फिरौती

गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम योगिनियां कोठी निवासी मोहम्मद इम्मामुद्दीन उर्फ मुन्ना ने अपने 17 वर्षीय पुत्र सोनू के लापता होने की सूचना नगर थाने में दर्ज कराई। अपहरणकर्ताओं द्वारा लड़के के पिता के व्हाट्सएप्प पर उसके कनपट्टी पर बंदूक ताने फ़ोटो उसके पिता को भेजा गया था. अपहृत लड़के के पिता ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं के साथ हुई बातचीत की रेकॉर्डिंग भी सौंपी थी.

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छपेमारी शुरू की. जिसके बाद किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. रात करीब पौने बजे एसपी ने उसकी बरामदगी की पुष्टि की है.

Chhapra: स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में छात्र के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा द्वारा बच्चों को पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने की अपील की. वही विज्ञान के शिक्षक आशीष आनंद ने छात्रों को पर्यावरण तथा वृक्षों से मिलने वाले ऑक्सीजन की महत्ता पर विशेष जानकारी दी.

इस अवसर पर शिक्षिका आरती शर्मा, श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित थी.

Chhapra (Kabir): सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि में उत्रोत्तर सुधार एवं आम लोगो को जन सुविधाए उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है और इसके लिए राज्य में बड़े पैमाने पर बुनियादी संरचना का विकास भी किया जा रहा है. सरकार अपने इस दृढ़ निश्चय के संकल्प पर लगातार कार्य कर रही है कि राज्य की राजधानी पटना से किसी भी जिला से महज पांच घंटे की यात्रा पूरा कर आया जा सके.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा स्थित पुलिस लाईन के मैदान में बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गांव गलियों को सड़क से जोड़ने तथा प्रत्येक घर में जलापूर्ति के लिए नल जल की व्यवस्था करने के अपने दृढ़ निश्चय कार्यक्रम पर अमल कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण नशा बंदी के बाद सामाजिक जीवन में परिवर्तन खुशहाली देखने को मिल रहा है. दहेज प्रथा की समाप्ति, बाल विवाह पर रोक लगाने आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी सरकार जन जागरण कर अपने अभियान के तहत लक्ष्य को तरफ अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा पुल जो दो मंजिला के रूप में बनेगा. इसके निर्माण से छपरा में आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी तथा जिला का विकास तेजी से बढ़ेगा.

समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जनक राम, विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया. 

 

Chhapra: सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित सभा स्थल से फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया.

शिलान्यास समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक राम, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मंटू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलाम राजू, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य उच्च पथ संख्या 90 मोहम्मदपुर-करणकुदरिया-छपरा पथ जिसकी लम्बाई 64.40 किमी है के पुल पुलिया निर्माण, सुरक्षात्मक कार्य एवं नाला निर्माण कार्य सहित 2 लेन मानक संरचना के अनुरूप उन्नयन कार्य का उद्घाटन भी किया.

ऐसा दिखेगा Chhapra में बनने वाला डबल डेकर फ्लाई ओवर, देखिये नक्शा

इस डबल डेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा और गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए दारोगा राय चौक से कुछ पहले उतरेगा. डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. यह फ्लाईओवर 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी.

 

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जुलाई को प्रस्तावित डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री छपरा के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सभा से शिलान्यास करेंगे.

सारण जिला जदयू मीडिया सेल के संयोजक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 जुलाई को शिलान्यास करने छपरा आएंगे इस दौरान वे सभा को भी संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि इसके पूर्व 5 जुलाई को मुख्यमंत्री को शिलान्यास करना था. किन्ही कारणों ने कार्ययक्रम टल गया था. अब एक बार फिर से मुख़्यमंत्री के आगमन की तिथि की घोषणा हुई है.

जिले की 60 टीमें लेंगी हिस्सा

सारे मुकाबले होंगे दिवा-रात्रि 

विजेता टीम को मिलेगा खेल किट व नगद पुरस्कार 

Chhapra: आगामी 8 जून से 10 जून तक जिले में सारण जिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन कराया जाएगा. जिसमे 60 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. संघ के सचिव अमित सौरभ ने बताया कि सभी मैच दिवा रात्रि खेले जायेंगे. सभी टीमों को वॉलीबाल दिया जाएगा तथा अंतिम 8 टीमों को खेल किट प्रदान किया जाएगा. इस दौरान अमित सौरभ ने बताया कि विजेता टीम को राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.

उक्त निर्णय जन्नत पैलेस में आयोजित सारण जिला वॉलीबाल संघ की बैठक में लिये गये. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विनय कुमर सिंह ने कहा कि जिले में पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की मदद के लिए संघ हर प्रकार से मदद करेगा साथ ही इसके लिए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रिय कोच की मदद ली जाएगी.

इस बैठक में उपाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, सीपीएस निदेशक हरेन्द्र सिंह, मुकेश यादव इत्यादि उपस्थित रहे.

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.