छपरा: नीरा उत्पाद से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिला उद्योग केन्द्र, जीविका एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं जिले के हर क्षेत्र से आये हुये नीरा उत्पादको को संबोधित किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा रोजगार का महत्वपूर्ण साधन बनने जा रहा है. यह स्वास्थ्य के लिए भी उतम है. ताड़ी की जगह नीरा आ जाने से रोजगार की दिशा बदल गयी है, परंतु इससे जुड़े समुदाय को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति नहीं हुयी है बल्कि ताड़ एवं इसके विभिन्न उत्पाद के प्रयोग से उनके आर्थिक स्तर को और भी ऊँचा किया जा रहा है. इसलिए आवश्यक है कि यह समुदाय नीरा की बिक्री जिविका के माध्यम से ही करें.

उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन 10 हजार लीटर नीरा उत्पादन की संभावनाएं है, जबकि बहुत कम नीरा का उत्पादन हो रहा है. सरकार द्वारा नीरा का मूल्य प्रति लीटर 25 रूपया निर्धारित किया गया है, जबकि जिविका द्वारा सारण जिले में प्रति लीटर 30 रूपया नीरा का मूल्य उपलब्ध कराया जा रहा है. नीरा से बने गुड़ का मूल्य 150 रूपया प्रति किलो है.

जिलाधिकारी ने सभी नीरा उत्पादको को चेतावनी दी कि ताड़ी का उत्पादन, बिक्रय एवं सेवन तीनो अवैध है, साथ ही इससे सामाजिक समस्या के साथ-साथ कानूनी समस्या भी उत्पन्न होती है. इसलिए जरूरी है कि इस समुदाय से जुड़े लोग अपने हित के साथ-साथ ऐसा कोई काम न करें, जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़े. जिला प्रशासन द्वारा अवैध ताड़ी बिक्री के विरूद्ध अभियान जारी है तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को लगातार छापेमारी करने का आदेश दिया गया है.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कम्फेड के पदाधिकारी एम०के० चौरसिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

 छपरा: उत्तर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा शनिवार को स्टेशन परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे उत्तर पूर्व रेलवे मेंस कोंग्रेस के छपरा शाखा का भी गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता सुभाष दुबे ने की तो वही इस कार्यक्रम का संचालन जोनल अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने किया.

सभा में मुख्य रूप से आनंद मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, दुर्गेश पाण्डेय , मंडल मंत्री गोपी नाथ उपाध्याय आदि शामिल हुए.

नवगठित कमिटी सदस्य

शाखा अध्यक्ष: बी बी सिन्हा

कार्यकारी अध्यक्ष: के एल गुप्ता

उपाध्यक्ष: हरेन्द्र कुमार यादव

शाखा मंत्री: संजय तिवारी

संयुक्त मंत्री: ब्रजेश कुमार सिंह

संगठन मंत्री: सत्येन्द्र कुमार चौधरी

कोषाध्यक्ष: प्रशांत कुमार देव

छपरा: बुधवार की दोपहर तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. घने बादल से दिन में रात के जैसा नजर देखने को मिला. पिछले कुछ समय से जारी भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. दोपहर में तेज बारिश से अंधेरा छा गया. वही तेज़ आंधी से लोगों को परेशानी हुई.
चंद मिनटों की बारिश के बाद एक बार फिर  शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समुचित सफाई ना होने और नाली जाम होने के कारण पानी सड़क पर ओवर फ्लो करने लगा. बारिश  के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव से परेशानी हुई. हालांकि हलकी बारिश के तुरंत बाद धुप भी खिल गयी.

छपरा(सुरभित दत्त): समाज सेवा में अग्रणी रामकृष्ण मिशन आश्रम में लगभग 800 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है. आश्रम के द्वारा इन्हें ज्ञान की ज्योति दी जा रही है. 

अमूमन विद्यालय सुबह से शुरू होते है पर यहाँ विद्यालय का समय थोड़ा अलग है. विद्यालय शाम 3 बजे से शुरू होता है. आश्रम द्वारा बच्चों को यूनिफार्म और भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, वह भी निःशुल्क. बच्चों में उत्साह ऐसा की वे आश्रम से मिले यूनिफार्म, किताबों के साथ रोजाना आश्रम में बने विद्यालय पहुंचते है. इन्हें पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक अपना योगदान देते है.

आश्रम के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज बताते है कि आश्रम में फिलहाल आठ सौ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है. इतना ही नहीं यहाँ पढने वाले बच्चों को यूनिफार्म, पठन पाठन सामग्री, नाश्ता, चिकित्सा की व्यवस्था भी निःशुल्क की गयी है. उन्होंने बताया कि इससे समाज के अंतिम वर्ग से आने वाले गरीब लोगों के बच्चों में ज्ञान की ज्योति जलाई जा रही है. आश्रम में योग्य शिक्षक इन सभी को शिक्षित करते है. इसके साथ ही समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी करायी जाती है. आश्रम में पढने आये बच्चों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है.

इतना ही नहीं बच्चों को खेल-कूद की व्यवस्था, प्रत्येक रविवार को म्यूजिक की कक्षाएं भी चलायी जाती है.     

आश्रम के द्वारा कई गावों को गोद लेकर वहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनायें चलायी जा रही है. इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

शहर के बीचो बीच स्थित रामकृष्ण आश्रम अपने स्थापना काल से ही समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच कार्य करता आ रहा है.

छपरा: ट्रेनों के माध्यम से तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. तस्करों ने इसके लिए हाई प्रोफाइल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चुना है. छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है. वही इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छपरा जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष ए. के. मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 12435 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर तस्करी कर गांजा लेकर जा रहे है. जिसके बाद ट्रेन के A4 बोगी की तलाशी ली गयी. जिसमे ट्राली बैग के अन्दर अलग अलग बंडलों में रखे 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो:

टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे तस्कर
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने ट्रेन में सीट बुक करा रखा था. तस्कर ट्रेन के A4 बोगी में सफ़र कर रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले है.

बरामद गांजे की लगभग 10 लाख है कीमत
बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

छपरा: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सभी को ठंडे पानी की चाहत होती है. गर्मी के मौसम शुरू होते ही देसी फ्रिज यानी मटके की मांग बढ़ गयी है.

शहर से लेकर गांवों में लोग मटके खरीद रहे है. जिसे लेकर बाज़ारों मटकों की दुकान सज गयी है. बिजली नही होने पर फ्रिज तो काम नही करता पर देसी फ्रिज के ठंडे पानी से राहत मिलती है. मिट्टी के इन मटकों की मांग बढ़ने से इस व्यवसाय में लगे लोगों के आमदनी के श्रोत बढ़े है. प्लास्टिक के बर्तनों आदि के आने के बाद से कुम्हारों के व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है.

मिट्टी के मटके में रखे पानी की सोंधी खुशबू आपको भी भा रही होगी. इस प्राकृतिक फ्रिज को गावों से लेकर शहरों और महानगरों के लोग गर्मियों के दिनों में उपयोग करते दीखते है.     

छपरा: लायंस क्लब के द्वारा गुरुवार को आँख एवं दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया. ब्रहमपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित इस शिविर में लगभग 250 बच्चों के जांच निःशुल्क किये गए.

क्लब के पीआरओ गणेश पाठक ने बताया कि निःशुल्क आँख एवं दन्त जाँच शिविर में उचित सलाह के साथ माउथ वाश, पेस्ट एवं दवा दी गयी. शिविर में आई स्पेस्लिस्ट डॉ एस के पांडेय एवं डेंटिस्ट डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा निःशुल्क सेवा दी गयी.

जाँच कराकर एवं दवा पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अब्दुल जब्बार एवं सहायक शिक्षक बन्दे हुसैन भी उपस्थित थे.

छपरा: एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने देश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर छपरा बार एसोसिएशन के सचिव रविरंजन सिंह, अमित रंजन, सियाराम सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-थावे रेल खण्ड पर मसरख-थावे के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी सवारी गाड़ियों का नियमित संचालन का शुभारम्भ 18 अप्रैल, 2017 को किया जायेगा. उद्घाटन विषेष गाड़ी 17 अप्रैल,2017 को लगभग 15.50 बजे चलाई जायेगी ।

गाड़ी संख्या 55181 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 05.11 बजे,

खैरा से 05.17 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 05.24 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 05.28 बजे,

पटेरही से 05.37 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.50 बजे,

मढ़ौरा से 05.56 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 06.04 बजे,

अगोथर हाल्ट से 06.09 बजे,

शाम कौड़िया से 06.15 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 06.20 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.24 बजे,

मसरख से 06.36 बजे,

राजापट्टी से 06.50 बजे,

अलेहपुर से 06.56 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 07.03 बजे,

दिघवा दुबौली से 07.14 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 07.23 बजे,

वृजकिषोर हाल्ट से 07.29 बजे,

सिधवलिया से 07.38 बजे,

शेर हाल्ट से 07.47 बजे,

रतन सराय से 07.58 बजे,

माझागढ़ से 08.12 बजे,

गोपालगंज से 08.26 बजे छूटकर थावे 08.35 बजे पहुॅचेगी.

गाड़ी संख्या 55183 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 14.26 बजे,

खैरा से 14.32 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 14.39 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 14.43 बजे,

पटेरही से 14.52 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 14.59 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.05 बजे,

मढ़ौरा से 15.11 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 15.19 बजे,

अगोथर हाल्ट से 15.24 बजे,

शाम कौड़िया से 15.30 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 15.36 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.38 बजे,

मसरख से 15.49 बजे,

राजापट्टी से 16.03 बजे,

अलेहपुर से 16.08 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 16.16 बजे,

दिघवा दुबौली से 16.27 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 16.36 बजे,

वृजकिषोर हाल्ट से 16.42 बजे,

सिधवलिया से 16.51 बजे,

शेर हाल्ट से 17.00 बजे,

रतन सराय से 17.11 बजे,

माझागढ़ से 17.25 बजे,

गोपालगंज से 17.39 बजे छूटकर थावे 17.50 बजे पहुॅचेगी.

 

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 55182 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 09.15 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 09.25 बजे,

माझागढ़ से 09.39 बजे,

रतन सराय से 09.53 बजे,

शेर हाल्ट से 10.03 बजे,

सिधवलिया से 10.11 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 10.19 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 10.25 बजे,

दिघवा दुबौली से 10.35 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 10.45 बजे,

अलेहपुर से 10.53 बजे,

राजापट्टी से 10.59 बजे,

मसरख से 11.13 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.24 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 11.33 बजे,

शाम कौड़िया से 11.39 बजे,

अगोथर हाल्ट से 11.44 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 11.49 बजे,

मढ़ौरा से 11.58 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.03 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 12.09 बजे,

पटेरही से 12.17 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 12.25 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 12.29 बजे,

खैरा से 12.37 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.42 बजे छूटकर छपरा कचहरी 12.50 बजे पहुॅचेगी.

 

गाड़ी संख्या 55184 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 18.30 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 18.40 बजे,

माझागढ़ से 18.54 बजे,

रतन सराय से 19.10 बजे,

शेर हाल्ट से 19.20 बजे,

सिधवलिया से 19.28 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 19.36 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 19.42 बजे,

दिघवा दुबौली से 19.52 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 20.02 बजे,

अलेहपुर से 20.10 बजे,

राजापट्टी से 20.17 बजे,

मसरख से 20.31 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.42 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 20.50 बजे,

शाम कौड़िया से 20.56 बजे,

अगोथर हाल्ट से 21.01 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 21.06 बजे,

मढ़ौरा से 21.15 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.20 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 21.26 बजे,

पटेरही से 21.34 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 21.42 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.46 बजे,

खैरा से 21.54 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.59 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.05 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

अनुरक्षण कार्य हेतु इन गाड़ियों की सेवा प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी.

छपरा: शहर के गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती है. हालांकि आग लगने के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे PNB शाखा के रौशनदानी से धुआं निकलते देखा गया. जिसपर तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बैंक के कर्मी को फोन किया गया. जिसपर मुख्य द्वारा का ताला खोला गया. ताला के खुलते ही पूरा बैंक परिसर धुंआ धुंआ दिख रहा था. अग्निशमन दल ने तुरंत पानी की बौछार शुरू कर दिया.

लेकिन मुख्य द्वार संकीर्ण और बैंक में खिड़की और रौशनदार के इक्का दुक्का रहने से धुंआ मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. जिससे अंदर कुछ ना दिखाई दे रहा था और ना ही कोई प्रवेश कर पा रहा था. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन प्रभारी द्वारा तुरंत एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया.

दोनों गाड़ी की सहायता से अग्निशमन प्रभारी खुद आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन आग पर काबू पाना काफी कठिन था. अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि बैंक में आग लगी है. भीतर खिड़की और रौशनदार के नही रहने के कारण पूरा धुँआ मुख्य दरवाजे से बाहर निकल रहा है. जिससे अंदर प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है. मगर पूरी सक्रियता के साथ जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

उधर बैंक की शाखा प्रबंधक कीर्ति किरण ने बताया कि आग लगने का कारण आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा.

छपरा: व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा आपसी सदभाव एवं सहमती से होता है. इस तरह के लोक अदालत में हर तरह के वादों का निपटारा करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बड़े सरलता के साथ वादों का निष्पादन हो जाता है. अतः हमे लोक अदालत जैसे बड़े आयोजन में अपने वादों को शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रमेश तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में बड़ी सरलता से वादों का निष्पादन हो जाता है, जो विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान है. इस तरह हम न्यायालय के चक्कर लगाने से भी हम बच जाते है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बाद भी अगर इस तरह के मामलें शेष रह जाते है, तो हमसे मिलकर भी वादों का निपटारा किया जा सकता है.

राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के पश्चात् जिलाधिकारी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण विधि-व्यवस्था संधारण एवं साफ-सफाई हेतु किया.

बचपन में आपने बहुत से ऐसे खेल खेले होंगे जिन्हें आज के मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चे जानते ही नहीं है. वे रियल वर्ल्ड से दूर कही वर्चुवल वर्ल्ड में गुम है.

आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते है और आपके बचपन के उन दिनों को याद कराते है जब आप स्कूल से आते ही होम ट्यूटर के आने या जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ उन खेलों को खेलते थे. उन खेलों से आपका मानसिक और शारिरिक और बौद्धिक विकास हुआ.

इसे भी पढ़े: पटने से चिट्ठी आई, रस्ते में गिर गई कोई देखा है? न हीं…

आज जब आप यह स्टोरी पढ़ रहे है या अपने पुराने मित्रों से मिलते है तो सुनहरी यादों में खो जाते है. बचपन में आपने डेंगा-पानी, कोना-कोनी, आँख मिचौली, विष-अमृत, खो-खो, लुक्का छिपी, कबड्डी आदि जैसे खेलों को जरूर खेल होगा. घर के बाहर न निकलने वाले बच्चों में लूडो, व्यापारी, चोर-सिपाही जैसे खेल होते थे जो आज भी आपको याद होंगे.

समय बदला और आधुनिक साधन हमें वीडियो गेम और फिर मोबाइल गेम से शारीरिक खेलों से बच्चों को दूर कर दिया. आज तो बच्चे घर से बाहर निकलने की बजाय मोबाइल और टीवी पर गेम खेलने में व्यस्त है. इसका असर उनके स्वास्थ्य पर देखने को भी मिलता है. समय बदला और हम सभी भी उन खेलों को भूलते जा रहे है.