Chhapra: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन  में गुरुवार को छपरा विधानसभा से वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने खुद को भाजपा का असली प्रत्याशी बताया, वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि बीजेपी की असली प्रत्याशी वह हैं. उन्होंने कहा कि छपरा शहर में पिछले 5 साल में कोई विकास नहीं हुआ है, 5 सालों में छपरा की हालत बद से बदतर हुई है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो अगले 5 साल तक वो खुद को समर्पित करेंगे और एक एक समस्या का निवारण करेंगे. उन्होंने छपरा के जलजमाव, बदतर सड़क समेत कई अन्य समस्याओं को गिनाया और जनता के सपोर्ट मांगा. नामांकन के बाद वीरेंद्र साह मुखिया के समर्थकों ने उनका  स्वागत किया और इस बार के चुनाव में पूरा समर्थन देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में कमाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि छपरा की जनता का सेवक बनकर व बेटा बनकर उनके सुख-दुख को बांटने के उद्देश्य से उतर रहा हूं, मैं सबको साथ लेकर, सबका विश्वास जीत कर, सभी धर्मों का आदर करके इस शहर के लिए एक मिसाल बनकर दिखाऊंगा.

 

Chhapra: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाईड लाईन के अनुसार जिले मइन आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करायी जाय. जिलाधिककारी ने कहा कि इसके लिए 72 चिन्हित किये गये स्थानों पर वाहनो के परिचालन पर कड़ी नजर रख लें के लिए चेक पोस्ट बनाये गये हैं और पदाधिकरियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों एवं पदाधिकरियों तथा कर्मियों के द्वारा भी आदर्ष आचार संहिता का पालन किया जाना आनिवार्य है. साथ हीं यह भी आवश्यक है कि व्यय/रिश्वत एवं भ्रष्ट आचरण आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त होते हीं त्वरित कार्रवायी की जाय. इसके लिए जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) का गठन किया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में अभ्यर्थी नामांकन से संबंधित सभी तरह के प्रपत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं छोटी-छोटी होने वाली चूक से बचने की सलाह दी गयी.

कोविड-19 के परिपेक्ष्य में मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सेनिटाइज कराया जाय. सभी मतदान केन्द्र पर थर्मल स्केनिंग के द्वारा मतदाओं की जाँच होनी है. इसके लिए आशा एवं आँगनबाड़ी सेविका को जरूरी प्रशिक्षण सिविल सर्जन के द्वारा दिया जाएगा. सभी मतदताओं को ग्लब्स दिया जाएगा. जिसे मतदाता मतदान करने के बाद मतदान केन्द्र पर रखे गये डस्टबीन में डालेंगे. मतदान की समाप्ति के बाद उस डस्टबीन को निकट के पीएचसी पर लें जाकर कोविड प्रोटोकाल के तहत् उसका डिस्पोजल किया जाएगा. सभी मतदान केन्दों पर सेनिटाइज भी रखा जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि 250 मतदान केन्द्रों का संचालन केवल महिलाओं के द्वारा किया जायेगा. उसे चिन्हित कर उसकी सूची शीध्र उपलब्ध करायी जाय. इसके उतिरिक्त प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केन्द्र केवल पीडब्लूडी (दिव्यांग) कर्मियों के द्वारा संचालित कराया जाएगा. इसकी भी सूची की माँग की गयी.

जिलाधिकारी ने कहा कि महिला संचालित वूथ महिला फ्रेंडली एवं पीडब्लूडी संचालित बूथ दिव्यांग फ्रेंडली होना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक 85 प्रतिशत हीं शस्त्र सत्यापन हुआ है. जो लोग सत्यापन नहीं कराये हैं उनके विरूद्ध कार्रवाइ की जाय एवं 107 के तहत तेजी से बॉड डाउन कराया जाय नही तो वारंट जारी कर गिरफ्तार किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी स्ट्रांग रूम भी देख लें और तैयारियों को लेकर समुचित व्यवस्था करें.

Chhapra: छपरा शहर के सरकारी बाजार स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में गुरुवार को व्यवसायी संघ की बैठक हुई. जिसमे अगामी विधान सभा चुनाव में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता डॉ राहुल राज के छपरा विधान सभा से उम्मीदवार बनाय जाने एवं समर्थन करने पर बल दिया गया.
बैठक में उपस्थित सारण जिला अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम मुन्ना, व्यापार मंडल मनिहारी के अध्यक्ष बिन्दु सिंह आदि ने अपने संबोधन में कहा कि छपरा में डॉ राहुल राज जैसा कर्तव्यनिष्ट ,जुझारू एवं शिक्षित युवा उम्मीदवार की आवश्यकता है. जो आम जनता एवं व्यवसायी वर्ग के समस्या एवं आवाज को विधान सभा में मजबूती से रखे एवं उसका निराकरण करवाए.
वक्ताओं ने कहा कि राहुल राज की पारिवारिक पृष्ठभूमि करीब पचास वर्षों से व्यवसाय से जुड़ी है. सन 1970 से विभिन्न व्यवसाय से जुड़ा इनका वीआईपी परिवार आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. जिला में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में व्यवसायी जगत में पहचान अच्छी है. एक अच्छे व्यवसायी परिवार से तालुकात रखने वाले राहुल राज उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी व्यवसाय एवं सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं.
एक सफल व्यवसायी परिवार से आने वाले सामाजिक सरोकारी डॉ राहुल राज भी वैश्य ही है. हम सभी लोग इनका तहे दिल से समर्थन करते हैं. इस पर सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से एकमत होकर पुरजोर ढंग से उत्साहपुर्ण समर्थन किया. व्यवसायी वर्ग ने डॉ राहुल राज को फुल माला पहनाकर कर सम्मानित करते हुए शुभकामना दी.
सम्मान एवं समर्थन मिलने से अंगीभूत डॉ राहुल राज ने व्यवसायी वर्ग एवं अन्य जनता जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रणाम किया. उन्होने कहा कि आप सभी से यही निवेदन है की राजनीति नहीं सेवा का मौका दिजिए. जनता के मान-सम्मान, हक एवं सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा.
इसके पहले सरकारी बाजार आदि मुहल्लों में माननीय प्रधानमंत्री जी की एक साल के कार्य ब्योरा छपीत पत्र को घर – घर जाकर पहुंचाने के क्रम चलाया गया. इस दौरान डॉ राहुल राज एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर परिवार के मुखिया से पीएम मोदी के पत्र को पढने की अपील करते हुए सुझाव मांगी.
डॉ राहुल ने बताया कि पत्र बाटने के पीछे उदेश्य है कि माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक साल में किये गये जनहित एवं देशहित कार्यों को जनता तक पहुंचाना एवं जनता का सुझाव कलेक्ट कर सरकार तक पहुंचाना. उन्होने कहा कि पत्र वितरण कार्य का पूरे प्रदेश से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.
मौके पर वैश्य कानू सभा के अध्यक्ष ददन प्रसाद, गुड्डू खां, राजेश कुशवाहा, मदन प्रसाद, आश्विन कुमार सिंह, मो इरसाद, नवाब खान, राजा बाबू, विजय प्रसाद, संतोष गुप्ता, मदन प्रसाद, सुजात भगत सिंह, राज कुमार गुप्ता आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.