Chhapra: जीविका निधि से आत्मनिर्भरता, नारी स्वाबलंबन को नई उड़ान देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही  105 करोड़ रुपये की राशि को  जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे

पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। 

श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक तरैया  जनक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। 

लाइव बेबकास्टिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों जीविका दीदी जुड़ीं थी। 

Chhapra: श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा प्रयास है। श्रीराम कथा 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक होगा। 7 सितम्बर को हवन और भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं: संयोजक

इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक आराधना देवी, शशिकांत जी महाराज, श्रीकांत श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, धर्मनिष्ठा और करुणा के प्रसंगों से अवगत करा रहे है। कथा के माध्यम से समाज को एकता, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया जा रहा है।

समिति के संयोजक सुपन प्रसाद बिहारी ने कहा श्रीराम समाज को जोड़ने का काम करते हैँ। हम सब को समझ को जोड़ना चाहिए। श्रीराम केवल एक देवता नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म के प्रतीक हैं। आज समाज में एकता, सद्भाव और आचरण की शुद्धता की आवश्यकता है। कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें।

हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा

समिति के सदस्यों ने कहा यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और समाज में सद्भावना तथा भाईचारे का संदेश पहुँचाना।

अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सचिव रामाशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष
वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, केदार कुमार, शिवदेश्वर प्रसाद, प्रशांत राज, राज नारायण साह, मिंटू जी, कृष्ण जी, राजेंद्र जी, सम्भू कुमार, संजय कुमार, राजेश गोल्ड,अरुण कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत जी, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार कुमार, सीताराम पांडे, बालमुकंद खेतान, विजय कुमार, अनिल कुमार, अजय ब्याहुत आदि उपस्थित थे।

Chhapra: शहर के कटहरी बाग मुहल्ला में जनसुराज पार्टी के द्वारा छपरा नगर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनसुराज की विचारधारा, पार्टी की नीतियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जनसुराज परिवार कार्ड कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और अपने परिवार कार्ड बनवाए।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम के तहत गुरुवार को राजेन्द्र कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी स्वीटी सिंह ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” सारण पुलिस का एक महिला सशक्तिकरण अभियान है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं जैसे शारीरिक प्रताड़ना, दहेज मांग, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है और उन्हें जागरूक किया जाता है। 

इस मुहिम के तहत मई 2024 से अबतक 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से बचाया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत हो तो वे मोबाइल नंबर 9031600191 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं

आगे उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान की शुरुआत सारण के ऊर्जावान एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके साथ होने वाले अपराधों जैसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।

यह अभियान न केवल पीड़ितों के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्हें अपराधियों के जाल में फंसने से पहले जागरूकता या कानूनी सहायता की जरूरत होती है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित समाज की नींव रखने की एक कोशिश है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानी, ब्लैकमेलिंग या दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। पुलिस ने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना का विरोध करें। चाहे वह घर के भीतर की हो या बाहर की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए

संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए तो कई ने पुलिस अधिकारी बनने हेतु वांछित तैयारियों के बारें में सवाल किए। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने किया।

संचालन डॉ अर्चना उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत डॉ ऋचा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ पूनम सिंह,डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपाल साहनी,डॉ परेश कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धंर्मेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ चंदा कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कुमार गौरव , हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

Saran: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने 31 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के लाल वारंटी ब्रज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

21 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी ब्रज किशोर सिंह (पिता–स्व. टुकड़ सिंह, निवासी–गोरौल, थाना अमनौर, जिला सारण) को परसा थाना क्षेत्र के ग्राम चनपुरा में देखा गया है। सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।

लंबे समय से फरार था आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले 31 साल से फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया।

छापेमारी दल शामिल सदस्य

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Chhapra: आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन मील का पत्थर साबित होगी। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा।

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा।

सख्ती से होगा एसओपी का अनुपालन

स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को सख्ती से एसओपी का अनुपालन करने की ताकीद की। साथ ही चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे। सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है। प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग होगी। अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

आकर्षण का केंद्र होंगे मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन

प्रत्येक मोबाइल प्रचार वाहन को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा सके। फ्लैक्स और स्टिकर से सजाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। इन पर आडियो-विजुअल सिस्टम, पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए हैं ताकि संदेश दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो। वाहनों पर एक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनसे पंजी में हस्ताक्षर कराकर रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वाहन के साथ सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वाहनों के रवाना होने से पूर्व स्वीप कोषांग के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर माहौल को उत्सवी बनाया गया।

तीन स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत

मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त समाहरणालय परिसर के निर्वाचन शाखा और मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 150 नागरिक भ्रमण और वोटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Chhapra: मतदाता सूची के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, सारण राजीव रौशन ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी से फीडबैक एवं सुझाव लिये गये।

 अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: आयुक्त 

बैठक में कुछ प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रावधानों के तहत अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके बाद से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है, जो 01 सितम्बर 2025 तक स्वीकार की जाएगी। अब तक नाम जोड़ने के लिए 5408 फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए 2494 फॉर्म-7 और संशोधन के लिए 5204 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी

आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए (BLA) के माध्यम से भी दावा/आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अभी तक बीएलए के माध्यम से एक भी दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, जबकि इस प्रक्रिया में सभी दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में कुल 28,60,885 मतदाता शामिल हैं। इनमें से लगभग 80% मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं, जबकि शेष 20% दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया जारी है।

प्रमंडलीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों को नए मतदाता केंद्रों की संख्या (3510) के अनुरूप बीएलए की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया।

बैठक में तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी अमन समीर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, सभी ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं सभी एईआरओ उपस्थित थे।

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की बैठक जन्नत कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रावण-वध से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह समिति के सदस्यगण जुटे हैं।

इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है

विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है। विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी एवम इको फ्रेंडली आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को मिलेगा।

बैठक के पश्चात दिवंगत मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय तथा संरक्षक सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आगत अतिथियों का स्वागत राजेश फैशन ने किया। बैठक का संचालन संगठन सचिव शंकर देेव सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ राज नाथ सिंह, सहायक सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, अमितेश्वर सहाय, डाॅ जीशान अहमद, कबीर अहमद, योगेन्द्र भगत, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित हुए।

Chhapra: पारंपरिक पालकी, जिसपर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले नन्द गोपाल। जिसे देख कर सभी भाव विभोर हो गए। अवसर था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का।

नन्द गोपाल की पालकी यात्रा की शुरुआत शहर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुई और शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर पालिका चौक पर पहुंची जहां मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारंपरिक पालकी का चलन अब लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन समिति के द्वारा पालकी को यात्रा में शामिल करना परंपरा और इससे जुड़े कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति व्यापक सोच को प्रदर्शित करता है।

कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बढचढ़ कर लेते हैं भाग

कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीकृष्ण के बाल रूप में सजे छोटे बच्चों ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक और मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन विगत आठ वर्षों से हो रहा है। यह आयोजन समाज में समरसता का बड़ा उदाहरण स्थापित करता है, कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बढचढ़ कर भाग लेते हैं और सहयोग करते हैं।

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस साल भी सारण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने भव्य कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है। 15 अगस्त को सुबह से शाम तक शहर में देशभक्ति का माहौल रहेगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे ध्वजारोहण

मुख्य समारोह सुबह 9 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा, जहां बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस बल की परेड भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम

  • सुबह 9:45 बजे – आयुक्त कार्यालय परिसर, छपरा में आयुक्त, सारण प्रमंडल ध्वजारोहण करेंगे।
  • सुबह 9:55 बजे – सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, सारण द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

दोपहर में खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे

  • दोपहर 3:00 बजे – राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन।
  • शाम 4:00 बजे – प्रेक्षागृह, छपरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें स्थानीय कलाकार, छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक पेश करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हों, ताकि यह पर्व और भी खास बन सके।

Chhapra: सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं। उनका कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीअमन समीर ने बुधवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में कहीं। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की आंख और कान हैं।

वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की करें पहचान

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले आपको वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की पहचान करनी है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न मापदंड को विस्तार से बताया। कहा कि आपके पास आवंटित किए गए बूथों का नजरी नक्शा, रूटचार्ट और कम्युनिकेशन प्लान होना चाहिए। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करें। इस दौरान एएमएफ और पहुंच पथ आदि की रिपोर्ट पूरी करें। इलाके का भ्रमण करते हुए आसूचना एकत्र कर भेद्यता मानचित्रण करें और प्रदान किए गए फॉर्मेट में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके आधार पर ही कार्रवाई होती है और अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है। आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आपको मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की पूर्ण जानकारी हो। ताकि क्षेत्र में उसका अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आप प्रथम आधार हैं। चुनाव के पूर्व आपको मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ ऐंड ऑर्डर का संधारण भी आपके जिम्मे रहता है। उन्होंने क्या करें और न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।बताया कि इवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होने हैं। पोल्ड इवीएम के बज्रगृह में जमा होने और आपको मिले रिजर्व ईवीएम आवश्यकता पड़ने पर मशीन को बदलना और तत्काल उसकी रिपोर्टिंग करना आपकी जवाबदेही है। आपको इवीएम परिचालन भी ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए।

प्रथम रिस्पांडर होते हैं सेक्टर: डॉ कुमार आशीष

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर किसी भी घटना या एक्टिविटी के प्रथम रिस्पांडर हैं। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का फीड बैक पूरी तरह रहना चाहिए। अपने थानाध्यक्ष से संवेदनशील बूथ और भेद्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसमें जरा भी कोताही अक्षम्य है। सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। इसलिए सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। ऐसी सूचना आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने आपसी समन्वय बना कर सामंजस्य बना कर काम करने का निदेश दिया।

पीपीटी के माध्यम से समझाया गया कार्य व दायित्व

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से नियुक्ति से लेकर चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन और चुनाव समाप्ति तक के सभी कार्यों को बेहद सूक्ष्मता से समझाया। उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप आपकी समीक्षा बैठक होगी। तब आपके तैयारी की जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की चूक क्षम्य नहीं है। बाद के प्रशिक्षण में इवीएम के संचालन, पोलिंग की प्रक्रिया, पोल रिपोर्टिंग प्रतिवेदन के फॉर्मेट प्रदान किए जाएंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर  नीतेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर आलोक राज, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।