Patna: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपनी सेवानिवृत्ति से 5 महीने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद बुधवार को मीडिया से बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशांत केस को लेकर उनके ऊपर तमाम सवाल खड़े किये जा रहे थे. एक तरह का पॉलिटिकल एजेंडा सेट किया जा रहा था. हाल ही में बिहार में चुनाव भी है.

ऐसे में उनकी निष्पक्षता पर भी लोग सवाल खड़े करते. इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सेवानिवृत्ति ले लिया है. उन्होंने कहा कि 34 साल के उनके कैरियर में कोई दाग नहीं लगा. इसलिए निष्पक्षता के लिए यह कदम जरुरी था.

पूर्व डीजीपी ने राजनीति में जाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में जाना कोई बुरी बात नहीं पर इस पर उन्होंने अभी फैसला नहीं लिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया VRS, मिली मंजूरी

इसे भी पढ़ें: एस के सिंघल को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार

आपको बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को सेवानिवृत्ति की अवधि से 5 महीने पूर्व ही ले ली थी. उनके इस्तीफे के साथ ही ऐसे कयासों का बाज़ार गर्म हो गया कि वे किसी दल में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते है.

File Photo

• पुलिस के सहयोग से काटा गया चालान
• गुटखा या तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का है प्रावधान
• जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों किया गया है तबांकू मुक्त घोषित

• कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की पहल

Chhapra: जिले मे कोरोना के महामारी से निपटने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। गुटखा या तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। गुटखा तंबाकू बेचने व खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छपरा रेलवे स्टेशन के आसपास छापेमारी अभियान चलाया गया। भगवान बाजार थाने की पुलिस के सहयोग से गुटखा व तंबाकू बेचने वाले 10 दुकानदारों से 200-200 रूपये की जुर्माने की वसूली की गयी। एनसडीओ डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद ने बताया अगर दुबारा गुटखा या तंबाकू बेचते पकड़े गये तो दो हजार रूपये का फाइन किया जायेगा। उन्होने कहा, गुटखा व तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है। जिसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।


तंबाकू सेवन से बढ़ता मुंह का कैंसर का खतरा
एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद ने बताया तंबाकू का किसी भी तरह से सेवन कैंसर का कारक बन रहा है। इसमें भी पान मसाले के साथ तंबाकू मिलाकर सेवन करना, खैनी खाने से मुंह के कैंसर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संघठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित GATS 2 के सर्वे में बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों में कमी आई है, यह आंकड़ा पिछले 7-8 साल में 53.5% से घट कर 25.9% हो गया है। जिसमें चबाने वाले तम्बाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 23.5% है.

कोरोना से बचने के लिए उठाया गया कदम

एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद ने बताया तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। भा.द.वि. (IPC) की धारा 268 एवं 269 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरूद्ध कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।

इस तरह से हो रहा कैंसर
• एक साल तक तंबाकू का सेवन – मुंह में सफेद दाग (ल्यूकोप्लेशिया)
• पांच साल तक तंबाकू का सेवन – मुंह में लाल दाग (एर्थोप्लेसिया)
• छह से 10 साल – मुंह का खुलना बंद होना (सब म्यूकोसल फाइब्रोसिस)
• 10 साल से अधिक सेवन पर – प्री ओरल कैंसर और उसके बाद कैंसर

Patna: बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 2 जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारीयों का तबादला कर दिया है.

मधेपुरा के एसपी संजय कुमार को पुलिस अधीक्षक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग. दरभंगा नगर के पुलिस अधीक्षक को मधेपुरा का एसपी बनाया गया है. वही पुलिस अधीक्षक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अशोक कुमार प्रसाद को दरभंगा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी के कार्यो से असंतुष्ट दिखे पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रखंड के कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर से आवेदन प्रमुख सरोज कुमारी और बीडीओ नीलिमा सहाय को दिया है.

दिए गए आवेदन में सदस्यों ने कहा है कि प्रखंड प्रमुख अपने कर्तव्यों के निष्पादन में उदासीनता बरत रही है. अपने दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 2 बार आयोजित की गई. इसके अलावे बिना बैठक मनमाने ढंग से विकास कार्यो की सूची बनाकर उसे पास कराने और क्रियान्वित करने का आरोप समिति सदस्यों ने लगाया है. प्रखंड के 9 पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.

बताते चले कि विगत 27 अगस्त 2018 को सरोज कुमारी को प्रखंड प्रमुख के लिए चुना गया था. इसके पूर्व मितेन्द्र प्रसाद यादव प्रखंड प्रमुख रह चुके है.

Chhapra: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर छपरा में कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए ₹80 हज़ार रुपये स्वीकृत कराया गया. इस मौके पर भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश नाथ प्रसाद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन, छोटा तेलपा निवासी रंजना देवी को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से ₹80000 का स्वीकृति पत्र सौंपा.

महिला का इलाज महावीर कैंसर संस्थान में चल रहा है. इस मौके पर छपरा नगर के भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजेश नाथ प्रसाद, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, समाजसेवी आशुतोष शर्मा, ध्रुव कुमार सोनी, बृजेश कुमार, विकास कुमार गिरी, मोनू सिंह के साथ-साथ काफी लोगों की उपस्थिति रही.

Chhapra: छपरा शहर में कोरोनावायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में छपरा टाउन के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है. छपरा के सिविल सर्जन ने बताया कि रूपगंज में 60 साल की महिला, उमा नगर में 25 साल का युवक और बड़ा तेलपा में 22 साल का युवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. यह सभी किसी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे.

सारण में मिले 7 नये मरीज 

इसी तरह सारण में गुरुवार को कुल 7 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले. जिसमें छपरा शहर में तीन और विभिन्न प्रखंडों में 4 मरीज मिले. इसमें दरियापुर में दो, गरखा में एक और सोनपुर के राहर दियारा में 9 साल की बच्ची में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हालांकि सारण में रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. सारण में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हर रोज नए केस मिलते जा रहे हैं. सीएस ने बताया कि आईजीआईएमएस से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वही छपरा में हो रही जांच से चार रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

Chhapra: छपरा शहर में कोरोना वायरस के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. मंगलवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार छपरा शहर में एक महिला समेत तीन और लोग पॉजिटिव मिले हैं.

सारण सीएस माधेश्वर झा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कटहरी बाग में एक और बाजार समिति में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी मरीज पूर्व में कोरोनावायरस मरीजों के संपर्क में आए थे. जिसके बाद इन सभी का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

वहीं मंगलवार को सारण में कुल 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें सोनपुर में दो और तरैया में एक मरीज मिला है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 220 हो गई है. वहीं ठीक होने वाले मरीज की संख्या 183 पहुंच गई है. वहीं अब तक 6 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है.

छपरा शहर में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या एक चिंता का विषय है. शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित हैं. शहर के आर्य समाज रोड, कटहरी बाग, जगदंबा रोड, बाजार समिति समेत कई मुहल्ले कंटेनमेंट जोन घोषित हैं.

धीरे-धीरे कोरोनावायरस शहर के अन्य मुहल्लों में पसर रहा है. छपरा के सीएस ने कहा कि हम वायरस का पता लगा रहे हैं. प्रत्येक कन्टेमेंट जोन में हर परिवार से सैंपल लिया जा रहे हैं ताकि जहां-जहां वायरस फैला है उसका पता लगाया जा सके.

सीएस ने बताया कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सावधानी बरतना जरूरी है.उन्होंने कहा कि लगभग मरीजों में लक्षण नहीं मिले है. लोगों को इससे बचाव करना होगा.

Chhapra: छपरा शहर के लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए खनुआ नाले का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. इस ऐतिहासिक नाले का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद शहर में जलजमाव की लगभग समस्या समाप्त हो जाएगी. इसको लेकर निर्माण कार्य प्रगति पर है. बुडको के कार्यपालक अभियंता शिव सुंदर पंडित बताते हैं कि खनुआ नाला का जीर्णोद्धार कार्य अपनी गति से चल रहा है. अगले सात-आठ महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा और शहर में जलजमाव की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी. इस कार्य का टेंडर जेएमडी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. नाले के जीर्णोद्धार कार्य मे संवेदक के सामने कई तरह की चुनौतियां भी सामने आ रही हैं.

अबतक कितना पूरा हुआ कार्य

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लगभग 30 करोड़ की लागत से पूरा होने वाले जीर्णोद्धार कार्य में 15 फ़ीसदी तक का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसमें नाले के दूसरे भाग में 1750 मीटर तक करीमचक से स्लूईस गेट तक नाले की सफायी कर दी गयी है और उसके वाल का पक्कीकरण कर दिया गया है. वहीं बी सेमिनरी स्कूल के पास नाले के उड़ाहीं का कार्य पूर्ण हो गया है और 200 मीटर पक्कीकरण का कार्य भी पूरा किया गया है. निर्माण कार्य के दौरान पानी रोकने के लिए सलुईस गेट व बी सेमिनरी के पास बांध बना दिया गया था, अब वो बांध हटा दिया गया है.


कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में तीन जगहों पर कोनिया से पुरानी गुरहट्टी, कोर्ट कैम्पस, जजेज कॉलोनी के पीछे वाले हिस्से में सफायी का कार्य किया जा रहा है.

दुकानों के नीचे सफाई बेहद कठिन

खनुआ नाले पर1450 मीटर तक दुकानें बनी है. उसके नीचे सफाई करने में संवेदक के सामने सबसे बड़ी समस्या आ रही है. दुकानों के नीचे से नाले की सफाई करना में समय भी लग रहा है और खतरा भी ज्यादा है. आपको बता दें कि अभी तक नाले के ऊपर से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है जिस कारण से नाले के निर्माण कार्य में देरी हो रही है.

नाले पर 14 सौ मीटर तक जो जिला परिषद की दुकानें हैं जो साढ़ा से लेकर मोना चौक और चौक से लेकर भग्गी साह लेन होते हुए तिनकोनिया तक नाले के ऊपर दुकान बनी है. जिसके बाद संवेदक के के सामने इन दुकानों के नीचे से नाले की सफाई करना बहुत बड़ी चुनौती हो गई है.

अतिक्रमण नहीं हटाने से हो रही समस्या

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दुकानों के नीचे सफाई में सहयोग नहीं मिल रहा है. और इसमें खतरा भी है. यदि प्रशासन इलाके को अतिक्रमण मुक्त कर दे तो काम जल्दी जल्दी होगा. बता दें कि नाले को अतिक्रमण मुक्त करने पर अभी तक किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

प्रभुनाथ नगर तक बननी है पीसीसी सड़क

नाला को मशीन से सफाई करके बचे हुए भाग पर पीसीसी सड़क पर निर्माण भी कराया जाएगा. जिसमें यह सड़क करीम चक, साहेबगंज तिनकोनिया होते हुए छपरा कचहरी होकर, विशेश्वर सेमिनरी होते हुए प्रभुनाथ नगर को निकलेगी. यह सड़क बनने से इस पर छोटी गाड़ियां आसानी से चल सकेंगे. साथ ही साथ जाम से बचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा.

पम्प से निकाला जा रहा पानी,

शहर को जल जमाव से मुक्ति के लिए 16.5 एचपी के 4 समरसेबुल पंप और एक डीजल पंप, 10 एचपी के 2 तथा 7.5 एचपी के 2 पंप लगाये गये हैं. स्लूइेस गेट के पास दो, करीमचक के पास एक वीसेमिनरी के पास दो तथा साढ़ा ढाला के पास एक पंप लगा हुआ है.

Mashrak: सारण के मशरख में कालाबाज़ारी के लिए ट्रक से लाया गया 304 बोरा चावल छापेमारी करके बरामद कर लिया गया. सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी की सूचना पर मशरक पुलिस ने थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में छापेमारी की. इस दौरान सूरज कुमार राय के दरवाजे से ट्रक पर लोड प्लास्टिक के बोरा में पैक FCI का 304 पैकेट चावल बरामद हुआ. जबकि करोबार करने वाले लोग पुलिस को देख फरार हो गए.

 

50 खाली बोरी भी बरामद

छापेमारी के दौरान सूरज कुमार राय के घर से सरकारी खाद्यान्न की 50 खाली बोरी बरामद हुई. इस मामले में मशरक आपूर्ति निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार द्वारा 24 घंटे बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमे सूरज कुमार राय, ओमप्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार और लालदेव राय को अभियुक्त बनाया गया है.

दरवाजे पर संदिग्ध अवस्था में चावल लोड ट्रक खड़ी होने की सूचना पर की गई छापेमारी में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया. गिरफ्तार ट्रक चालक पूर्वी चंपारण जिले के जसौली गांव निवासी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पीपरा कोठी के राकेश कुमार के कहने पर चावल लोड करने आया था.

पुलिस ने मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक पर लोड चावल के कागजात दिखाने के लिए 12 घंटे का समय दिया गया. जब कोई कागजात नहीं दिखाया गया तो ट्रक पर लोड चावल और एफसीआई चावल के मिलान पर सरकारी खाद्यान्न की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई. फिर जब्त चावल को अगले आदेश तक के लिए डीलर मोहन ओझा को सौंप दिया गया. इस मामले में 24 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियरा छोटका बैजू टोला में जयप्रभा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत चारदीवारी निर्माण कार्य का विगत दिनों विधायक डॉ सी एन  गुप्ता ने उद्धघाटन किया. मौके पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के विश्वास और आशीर्वाद से ही वे इस क्षेत्र का नेतृत्व करते आ रहे है.
विद्यालय में चारदीवारी के अभाव में काफी दिक्कत हो रही था.
अब विद्यालय परिसर में बच्चों को दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहेगा. विद्यालय में चारदीवारी होने से स्वरूप बदलाव आया है. जो सुरक्षा के लिए जरूरी था. विद्यालय में आवश्यकता के आधार पर चारदीवारी का निर्माण निर्माण कराया गया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगह जो विकास की रोशनी से कोसों दूर थे, वहां विकास की किरण पहुंचाने का हर संभव प्रयास जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार आम-आवाम के विकास के लिए कृत संकल्पित है. विधायक ने कहा की जब तक आपलोगों का साथ मिलता रहेगा तब-तक क्षेत्र में विकास की गाड़ी चलती रहेगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहां की चारदीवारी निर्माण से विद्यालय पूरी तरह से सुरक्षित हो गया. इस दौरान धर्मेंद्र चौहान,सुशील सिंह,गामा सिंह,चन्दन समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सारण में कोरोनावायरस के संक्रमण का देखते हुए अब सभी कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक परिवारों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य घनी आबादी वाले मुहल्लों पर है जहां संक्रमण की संभावना ज्यादा है. छपरा में बाजार समिति परिसर, उमा नगर, आर्य नगर , गुदरी बाजार आदि मोहल्लों से 600 से अधिक सैंपल दो दिनों में ले लिया गया है.

जिला स्वास्थ समिति द्वारा संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि सारण जिले में जितने भी मुहल्लों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है सभी परिवार से कम से कम 2 सैंपल लिया जाएगा. ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा सके और वायरस का पता लगाया जा सके.

जानकारी के अनुसार बाजार समिति, उमा नगर, साढ़ा आर्य नगर, कटहरी बाग, तेलपा, हॉस्पिटल चौक, दहियावां टोला, सोनपुर के रहीमपुर समेत दर्जनों कंटेमेंट जोन से सैम्पल इकट्ठे किये जा रहे हैं.

Chhapra: (Chhapra Nagar Nigam) छपरा नगर निगम ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों व बाजारों में यूरिनल लगाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को छपरा शहर के थाना चौक, एकता भवन समेत अन्य इलाकों में यूरिनल लगाया गया.

आपको बता दें कि छपरा शहर में मुख्य बाजारों में सड़क किनारे यूरिनल नहीं होने से लोगों को काफी समस्या होती थी. लेकिन अब नगर निगम ने शहर के 10 स्थानों को चिन्हित करके यूरिनल लगाने का काम शुरू कर दिया है. 2 से 3 दिनों में सभी स्थानों पर यूरिनल लगा दिया जायेगा.

60 हज़ार रुपये है कीमत

यूरिनल को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि फिलहाल निगम ने 10 यूरिनल खरीदें हैं जो अलग-अलग जगहों पर लगाया जा रहा है. प्रत्येक यूरिनल की कीमत लगभग 60 हज़ार रुपये के आसपास की है. जिसमें 2 केबिन है एक पुरुष और एक महिला के लिए. सबसे ज्यादा समस्या बाजार आने वाली महिलाओं को होती थी. इसलिए महिलाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा यूरिनल दो केबिन वाला यूरिनल खरीदा गया है ताकि महिलाओं को बाजार जाने का दौरान कोई समस्या ना हो.

इसमें बुडको द्वारा वाटर सप्लाई दी जाएगी. साथ ही इसमें 250 लीटर की पानी टंकी भी मौजूद है. जिसमें 2 केबिन हैं. एक पुरुष के लिए और दूसरा महिलाओं के लिए.

मंगलवार को छपरा नगर निगम ने थाना चौक महिला थाना, एकता भवन, हथुआ मार्केट आदि जगहों पर फाउंडेशन बनाकर यूरिनल लगा दिया.

इन स्थानो पर लग रहा यूरिनल

वही नगर आयुक्त ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हथुआ मार्केट में दो यूरिनल लगाना है. थाना चौक पर एक, महिला थाना में एक, एकता भवन के पास एक, दरोगा राय चौक पर एक, अस्पताल के पास एक, साहेबगंज में एक, योगिनियां कोठी समीप एक यूरिनल समेत शहर के दस अलग-अलग स्थानों पर या यूरिनल लगाया जाएगा. ताकि लोग सड़कों पर पेशाब ना करें और महिलाओं को बाजार आने में दौरान कोई समस्या ना हो.

3 साल बाद निगम ने लिया एक्शन

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के किसी भी बाजार में यूरिनल और शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. नगर निगम बनने के 3 साल बाद छपरा नगर निगम ने शहर में यूरिनल लगवाने का कार्य किया है. वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित सामुदायिक शौचालयों की हालत बेहद खराब है. मेंटेनेंस के अभाव में यह सभी शौचालय जर्जर अभाव में है. वही निगम द्वारा कभी इनकी मरम्मत ही भी नहीं करायी जाती है. कई जगहों पर शौचालय में लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है.

शहर में यूरिनल नहीं होने से हथुआ मार्केट से लेकर अन्य जगहों पर लोग सड़क पर पेशाब करते थे. जिस कारण गंदगी फैलती थी. यही नहीं बदबू से लोगों को आना जाना भी मुश्किल होता था लेकिन यूरिनल लगने के बाद यह सभी समस्याएं दूर होंगी साथ ही साथ निरंतर अंतराल पर नगर निगम द्वारा इसका मेंटेनेंस भी किया जाएगा.