Chhapra: लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद एक बार फिर से छपरा में दुकानें खुल गई हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बाजार तो खुले लेकिन दुकानों पर ग्राहक काफी कम नजर आए. छपरा शहर में कंटेन्मेंट जोन छोड़कर तमाम दुकानें एक बार फिर से खुल गयी हैं. इस दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद सख्ती से कराया गया. छपरा शहर के गुदरी बाजार, हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी समेत अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोली गई. कोविड-19 के कारण 16 से 31 जुलाई तक लॉक तक घोषित किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत दुकानदारों को कड़ी शर्तों के साथ पालन करते हुए दुकानें खोलनी हैं.

पटरी से उतरा व्यापार

रक्षाबंधन के अवसर पर दुकानों पर काफी कम लोग नजर आए. छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के कारण बार-बार दुकाने बंद हो रही हैं. जिससे आर्थिक नुकसान बेहद ज्यादा हो गया है. अन्य दुकानदारों ने बताया कि काफी समय से व्यापार पटरी से उतर गया है. इसे ठीक होने में 1 साल का भी वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दुकान खुल गई लेकिन कंटेनमेंट जोन की दुकानें भी बंद रहेंगी.

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने कई शर्ते रखी है. इसके तहत दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. इसके अलावा लगभग दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक के लिए ही खुलेंगे. दुकानों में प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइ करना होगा साथ ही साथ लोगों को नजदीक के दुकान में ही खरीदारी करनी होगी. यदि किसी दुकानदार द्वारा प्रशासन द्वारा जारी शर्तों की अवमानना की जाएगी तो दूकान सील करके महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra: हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस बीच मौसम ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग बरस रहे हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल है. पारा 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है. गर्मी में चिलचिलाती धूप बढ़ने के साथ ही बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है. जिसमें सबसे अहम है हीट स्ट्रोक यानी लू लगना. लू उन अधिक गर्म और शुष्क हवाओं को कहा जाता है. ऐसे मौसम में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि लू लगने पर शरीर का तापमान एकदम बहुत बढ़ जाता है और शरीर में पानी और नमक की ज्यादा कमी हो जाती है. दरअसल जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम शरीर को वातारवरण के अनुकूल ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है तो शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है. साथ ही लू लगने पर शरीर में गर्मी, खुश्की और थकावट महसूस होने लगती है और ज्यादा प्यास लगती है.

पानी की पूर्ति रखें
लू लगने की अहम वजह शरीर में पानी की कमी होना है, इसलिए किसी ना किसी रूप में पानी की पूर्ति कर लें. ऐसे में आप आम का पन्ना लें, जो लू से बचाने में काफी कारगर साबित होता है. इसके अलावा नींबू पानी, सादा पानी, फल का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी आदि के माध्यम से पानी लेते रहें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें 
जब भी धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें और धूप से बचें. इसके लिए ध्यान रखें कि जब भी आप धूप में जा रहे हैं तो सिर और आंखों को ढककर रखें. आंखों के लिए चश्मे और सिर के लिए कपड़े या टोपी का इस्तेमाल करें. साथ ही अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह पर जाने से बचें. जैसे अगर आप लंबे समय से एसी में बैठे हैं तो एकदम से धूप में ना जाएं.

खाली पेट घर से ना निकलें 
वैसे तो किसी भी मौसम में घर से खाली पेट नहीं निकलना चाहिए, मगर गर्मी में तो ऐसा बिल्कुल ना करें. जब भी कर से निकले तो गर्मी के अनुसार हेल्दी खाना खाएं और फिर बाहर निकलें. साथ में पानी की बोतल ले जाना भी नहीं भूलें.

तरबूज-ककड़ी, खीरा का करें सेवन 
गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए तरबूज, ककड़ी, खीरा खाना चाहिए. साथ ही ऐसे फ्रूट पर ज्यादा ध्यान दें, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है. कहा जाता है कि टमाटर की चटनी, नारियल और पेठा खाने से भी लू नहीं लगती है. वहीं जौ खाना भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और आप इसका अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.

लू के लक्षण
•अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाना
•सिर में तेज दर्द का होना
•लू लगने से किडनी, दिमाग और दिल की कार्य-क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है
•नाड़ी तथा सांस की गति तेज हो जाती है
•डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आते हैं-चक्कर आना,दस्त लगना,मिचली होना
•त्वचा पर लाल दाने हो जाना
•बार-बार पेशाब आना
•शरीर में जकड़न होना

फाइल फोटो