छपरा में लोगों की मदद के लिए अशोक अलंकार ने दिए 10 हज़ार मास्क व सैकड़ो परिवारों को खाद्य सामग्री
Chhapra: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के बीच छपरा का अशोक अलंकार आगे आकर लोगों की मदद कर रहा है. अशोक अलंकार द्वारा आम लोगों को बांटने के लिये 10 हज़ार मास्क दिया गया है. मंगलवार से लोगों के बीच मास्क वितरण का कार्य जारी है. अशोक अलंकार के मालिक अरुण कुमार गुप्ता द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. इसके तहत इस ज्वेलरी शॉप की ओर से जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कार्य भी किया जा रहा है.
अशोक अलंकार के अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि युवा क्रांति रोटी बैंक को मास्क व खाद्य सामग्री दी गयी है. ताकि लोगों के बीच इसे बांटा जा सके. गुरुवार को अशोक अलंकार के अश्वनी गुप्त द्वारा शहर कस कई इलाकों में 100 से अधिक जरूरमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण का खतरा न हो. इस दौरान डॉ सुनील भी मौजूद थे.
इस मौके पर अशोक अलंकार के अश्विनी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल लॉक डाउन में दुकानें बंद है ऐसे में व्यापारियों व दुकानदारों को अभी पैसा कमाने का नही सेवा करने का समय है. जितना हो सके हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.A valid URL was not provided.