Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Chhapra: छपरा के रहने वाले IAS मनीष रंजन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित परीक्षा में 104.4 फीसदी अंक लाकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. मनीष रांची कैडर के IAS अधिकारी हैं. महमूद चौक निवासी राजबल्लभ प्रसाद सिंह मनीष ने ऐसा करके सारण का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है. वो नगरा प्रखंड के कटेशर गांव के मूल निवासी हैं. IAS मनीष अमेरिका में मास्टर कोर्स करने के लिए गए हैं. जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इन्फ्रेटल स्टैटिक्स कोर्स में उन्होंने 135 नंबर की परीक्षा में कुल 141 अंक अर्जित किए.


आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी बधाई

आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके मनीष रंजन को बधाई दी है. एसोसिएशन ने लिखा है कि कुछ अधिकारी उम्मीद से आगे जाकर प्रदर्शन करते हैं. जबकि कुछ असंभव को संभव कर दिखाते हैं. मनीष ने भी असंभव को संभव कर दिखाया है.

छपरा के युवाओं के मदद के लिए हमेशा तैयार

अपनी सफलता पर मनीष ने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है. मैं छपरा की मिट्टी का ऋणी हूं. यहां के युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर किसी भी मुसीबत का डटकर मुकाबला करना चाहिए. सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए और सपने देखने से ही सपने साकार होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा छपरा के यूथ जेनरेशन की मदद के लिए तैयार रहूंगा. यहां के युवाओं की जिंदगी संवारने में मुझे बहुत खुशी होगी.

2002 बैच के IAS हैं मनीष, देशभर में आया था चौथा रैंक

मनीष रंजन 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था.उन्हें भारत सरकार ने अमेरिका में मास्टर्स इन पब्लिक एसोसिएशनअफेयर्स की पढ़ाई करने के लिए भेजा है. जिसके फाइनल एग्जामिनेशन उम्मीद से कहीं ऊपर उठकर प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है.

कई जिलों में दे चुके हैं सेवा

इससे पहले मनीष हजारीबाग, पाकुर, देवघाट, गढ़वा, खुन्ति, और लतेहर के जिलाअधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने इन जिलों में काफी कार्य किया है. साथी साथ वो हेल्थ, एजुकेशन, लेबर और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में भी डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. आईएस मनीष रंजन ने कई किताबें भी लिखी हैं. जिसमें मुख्य रुप से मैनेजमेंट, एपिट्यूड टेस्ट के साथ-साथ बिहार और झारखंड से जुड़ी कई किताबें उन्होंने लिखी हैं.

शूरू से हैं पढ़ाई में तेज

नेतरहाट से 10 वीं, पटना कॉलेज से 12वीं, डीयू से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने देश के सबसे बेहतरीन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट, गुजरात से 1998 में पीजी की. फिर कुछ सालों बाद IAS की परीक्षा पास की. मनीष शुरू से पढ़ाई में काफी तेज तर्रार रहे हैं. छपरा के हैं उनके एक मित्र अतुल कुमार ने बताया कि उनकी सफलता पर यहां भी खुशी का माहौल है. बचपन से ही वह पढ़ने में काफी तेज और सकारात्मक रहे. शुरू से ही उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा था और लोगों की सेवा करना उनका शौक था जिस पर वह खड़े होते हैं.

Chhapra: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित प्रसाद कम्यूनिकेशन में छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 105 ई टिकट पुलिस नर किए गए हैं. जिसका मूल्य एक लाख 70 हज़ार रुपये बताया जा रहा. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 5 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद रसूलपुर बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ ऐसा ही अनिल कुमार प्रिया रंजन सिंह मर्याद सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. पेंशन अदालत में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समेत पेंशन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:  संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

पेंशन अदालत में सेवांत लाभ के कुल 30 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को 10 दिनों के अंदर निष्पादन कर दिया जाएगा. 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2019 शनिवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया कि इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को दिनांक 13.07.2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करायें. वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए आप न्यायालय से सम्पर्क करें जिस न्यायालय में आपका मामला लंबित है. यदि अपका वाद लोक अदालत में निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार हैं.

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने टीम की घोषणा कर दी गई है. नए सत्र में अध्यक्ष पद के लिए मयंक जयसवाल को तो सचिव पद के लिए सतीश पांडे का नाम चयन किया गया है.

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार चयनित किए गए हैं. क्लब को 1 साल में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जयसवाल को डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन बनाया गया है, तो क्लब के उपाध्यक्ष पद पर कबीर अहमद, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष विनय पंडित, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद कुमार, संयुक्त पीआरओ संजीव कुमार, एडिटर इन चीफ सौरभ राज, टेल ट्विस्टर अकबर अली, टेमर संतोष साह को बनाया गया है.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने कहा कि क्लब को नई उचाईयों पर ले जाएंगे. अब तक संथापक अध्यक्ष ने महज एक सालों मे क्लब को स्थापित किया है. इस वर्ष मे कई बड़े सामाजिक कार्य किए जाएंगे.

Chhapra: Rotary Club Chapra ने सत्र 2019-20 के प्रथम दिन सदर अस्पताल के रक्तकोष में इंडियन रेड क्रास सोसायटी के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: SDO के नेतृत्व में शहर में हटाया गया अतिक्रमण, ऑन द स्पॉट कटा चालान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के द्वारा किया गया. इस अवसर ओर डॉ. एमपी सिंह, सदर अस्पताल के मैनेजर एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा, सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शहजाद आलम, रेड क्रास सचिव जीनत मसीह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर मंजीत कुमार, शहीद अनवर, बप्पी कुमार, रमेश कुमार, रितेश कुमार सिंह, सुमेश कुमार, विकास कुमार, रितिका कुमारी, अनूप कुमार, भुनेश्वर कुमार, प्रिंस कुमार, मृणाल राज, प्रिया कुमारी ने रक्तदान किया. क्लब के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे. जिससे समाज का कल्याण हो सके.

Chhapra: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत महीनों में लगातार जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: उपमुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी की चाबी मिलते ही खिले दिव्यांगों के चेहरे

सोमवार को छपरा सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में साहेबगंज चौक से कटहरी बाग तक अतिक्रमण हटाया गया.

हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पहले ही कर दिया गया था कि साहिबगंज से कटहरी बाग के बीच अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिसको लेकर दुकानदार सतर्क दिखे और पहले ही अवैध अस्थाई तरीके से कब्जा किए जगहों को खाली कर दिया था. जिन लोगों ने खाली नहीं किया था उनका ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के साहेबगंज से कटहरी बाग़ तक नगर निगम चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान 

एसडीओ लोकेश मिश्र ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर शहर में अभी लगातार अतिक्रम हटाओ अभियान जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: शहर में इन दिनों झपटमार चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ताज़ा मामले में रविवार देर रात नगर थाना चौक से रिक्शा से जा रही महिला से बाइक सवार बदमाश ने बैग झपट लिया. इसी दौरान महिला के पति और महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और उक्त बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घटना नगर थाना से चंद क़दमों की दूरी पर हुई.

रिक्शा सवार महिला ने बताया कि बदमाश बाइक से रिक्शा के आगे पीछे कर रहा था और मौक़ा मिलते ही बैग छीन के भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर नगर थान के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में DM आवास के पास से अपराधियों ने छीना महिला का पर्स व मोबाइल

आप को बता दें कि इन दिनों शहर में झपटमार गिरोह सक्रीय है. कुछ दिनों पूर्व नई बाज़ार मुहल्ला निवासी एक महिला से चेन छिनकर भी बदमाश फरार हो गए थे. यह घटना भी भगवान् बाज़ार थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड पर जिलाधिकारी के आवास के पास हुई थी. पुलिस उस मामले में भी अबतक कुछ नहीं कर पायी है.

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को आदर्श हाई स्कूल, नैनी के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. नवनिर्मित गेट का फीता काटकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: …इस वजह से मैदान पर लेट गए खिलाड़ी

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद इस उच्च विद्यालय को प्रवेश द्वार अब नसीब हुआ है. अब बच्चों को पढ़ने में कोई बाधा नहीं आएगी. ग्रेनाइट युक्त व लोहे के गेट से बने इस विद्यालय के मुख्य गेट के बनने के बाद इसका लूक ही बदल गया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के दौरान किसी तरह की समस्या बच्चों के आड़े आने नहीं दी जाएगी.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुझसे पहले के प्राचार्य ने केवल गेट की आवश्यकता बताई थी लेकिन किसी ने निर्माण कार्य शुरु नही किया. किन्तु मैंने 15 अगस्त को कहा था कि हर हाल में गेट निर्माण कराऊँगा आज वह पूरा हुआ है.

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

बता दें कि विद्यालय स्थापना के बाद से ही गेट का अभाव था. गेट के नहीं होने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी. विद्यालय के दौरान ही आवारा पशु इसमें प्रवेश कर जाते थे. जिससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

 

इसे भी पढ़ें: वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट को लेकर वित्तमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया

इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौना पंचायत में तीन मुहानी से लेकर फुल मोहम्मद के घर तक बने नवनिर्मित सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा की आनेवाले दिनों में लगभग क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो जाएगा.