Chhapra: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन  में गुरुवार को छपरा विधानसभा से वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने खुद को भाजपा का असली प्रत्याशी बताया, वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि बीजेपी की असली प्रत्याशी वह हैं. उन्होंने कहा कि छपरा शहर में पिछले 5 साल में कोई विकास नहीं हुआ है, 5 सालों में छपरा की हालत बद से बदतर हुई है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो अगले 5 साल तक वो खुद को समर्पित करेंगे और एक एक समस्या का निवारण करेंगे. उन्होंने छपरा के जलजमाव, बदतर सड़क समेत कई अन्य समस्याओं को गिनाया और जनता के सपोर्ट मांगा. नामांकन के बाद वीरेंद्र साह मुखिया के समर्थकों ने उनका  स्वागत किया और इस बार के चुनाव में पूरा समर्थन देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में कमाने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि छपरा की जनता का सेवक बनकर व बेटा बनकर उनके सुख-दुख को बांटने के उद्देश्य से उतर रहा हूं, मैं सबको साथ लेकर, सबका विश्वास जीत कर, सभी धर्मों का आदर करके इस शहर के लिए एक मिसाल बनकर दिखाऊंगा.

 

Chhapra: युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. शनिवार को सुनील राय अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निकले और जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और छपरा के मुद्दों पर चर्चा की. राजद नेता ने कहा कि छपरा शहर विकास के हर पैमाने पर फेल हो गया. छपरा बदलाव की राह देख रहा है. ऐसे में जनता खुद तय करे कि 5 साल में कितना विकास हुआ. सुनील राय ने कहा कि इतने सालों से छपरा में राजनीति कर रहा हूं लेकिन सत्ता पर काबिज लोगों द्वारा शहर का विकास नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आप सब ने काफी लोगों को मौका दिया,उन्होंने कहा कि जनता सोच समझ कर अपना प्रतिनिधि चुने.