Chhapra: शुक्रवार को सदन में देश की पहली महिला वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के आम बजट में कई चीजें महंगी हुई तो कई चीजें सस्ती हो गई. सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से स्वर्ण व्यापारी इस बजट से बिल्कुल नाखुश नजर आ रहे हैं. छपरा के स्वर्ण व्यवसायियों ने मोदी सरकार के इस बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से सोने की बिक्री और भी महँगी हो जाएगी. जिससे व्यापार पर असर पड़ेगा. वही कई अन्य बाधाएं भी आयेंगी. बीते कुछ समय से सोने के आयात में कमी आयी थी. ट्रेडरों व दुकानदारो ने सोने से कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग की थी.

Read Also:दिघवारा थाना के निर्माणाधीन फोरलेन ओवरब्रिज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की पहचान उन्हचक जान गांव निवासी विक्की राय के रूप में हुई

यहां पढिये प्रतिक्रिया:

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छपरा के स्वर्ण व्यवसायी व श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश ने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम भी बढ़ेंगे. बिक्री में भी समस्या होगी. आम लोगों पर भी इसका बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से बजट काफी अच्छा था. लेकिन इस इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के साथ ही कई और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावें कैशलेस ट्रांसेक्शन में भी गिरावट आएगी.

 

 

हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश ऑर्नामनेट्स के ओनर अरुण प्रकाश ने कहा कि बजट में इमोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम अब आकाश छूने लगेंगे. जिससे अच्छे क्वालिटी का सोना खरीदना अब सबके बस की बात नहीं होगी. इम्पोर्ट ड्यूटी सीधे 10 से 12.5 परसेंट कर देना सही नहीं है. यह ग्राहकों और दुकानदारों के लिए एक झटका है. कोई नहीं चाहता कि कम गुणवत्ता वाला सोना खरीदे लेकिन सरकार के इस बजट ने आम लोगों पर महँगाई का एक बोझ दे दिया है. जिसका असर सीधे व्यापार पर पड़ेगा. व्यापार में मंदी भी होगी.

शहर के मौना चौक स्थित न्यू जे अलंकार ज्वैलर्स के मनोज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के इस बजट से स्वर्ण व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा. पहले से ही कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर मांग की जा रही थी. उल्टा सरकार ने इसे बढ़ाकर लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का कार्य किया है. इम्पोर्ट ड्यूटी के बढ़े टैक्स को सरकार को वापस लेना चाहिए. सोने के दाम काफी महेंगे हो गए. अब बिक्री में भी बहुत समस्या आएगी. साथ ही साथ सरकार के इस कदम से स्मगलिंग को बढ़ावा मिलेगा. जो पिछले 2 साल से काफी कम हो गया था.

 

 

वहीं बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए साहेबगंज के बी अलंकार ने श्याम कुमार ने कहा कि सरकार ने कुछ प्लान करके की इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई होगी. लोगों पर असर तो पड़ेगा. थोड़ा बाजार में मंदी भी आएगी. दाम बढ़ेंगे तो लोगो को एडजस्ट करके चलना पड़ेगा. सरकार विकास को ध्यान में रखकर टैक्स बढ़ाया होगा. आने वाले कुछ दिनों में इसका असर स्वर्ण बाजारों में जरूर देखने को मिलेगा.

 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. केंद्र में दोबारा वापस आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट है. इस बजट से आम आदमी को कई बड़े फायदे होने वाले हैं. वित्त मंत्री सभी सेक्टर्स को खुश करने के की पूरी कोशिश करती हुई दिख रही हैं.

सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विनिवेश के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसमें एयर इंडिया में भी विनिवेश किया जाएगा. साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा RBI कंट्रोल करेगी. सरकार ने 1 से 20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान किया है, जिन्हें जल्द लोगों के लिए जारी किया जाएगा.

मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई करने वालों को झटका दिया है. अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा. अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर 2% का TDS लगाया जाएगा. यानी सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2 लाख रुपये टैक्स में ही कट जाएंगे. ITR के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे. यानी अब पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा.

मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी. हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख हो गई है. इसके अलावा 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी छूट दी जाएगी.

-खाते से साल में 1 करोड़ से अधिक निकासी पर 2 प्रतिशत TDS लगेगा.

-भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है. अब जिनके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं-@nsitharaman

-उजाला योजना के तहत अभी तक 35 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त में बांटे गए हैं, इससे हर साल 18 हजार 341 करोड़ रुपए की बचत हुई है- @nsitharaman

-हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर, नारी से नारायणी पर जोर, महिलाओं के लिए रोजगार लाने पर जोर है – @nsitharaman

-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण

-वित्त मंत्री ने कहा किराए के लिए नया क़ानून बनेगा.. लंबे समय से इस तरह के क़ानून की ज़रूरत थी

-जिन एनआरआई के पास पासपोर्ट हैं, उन्हें आधार दिया जाएगा. अब उन्हें 180 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा- @nsitharaman

-वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी

-अफ्रीका के 4 देशों में दूतावास खोले जाएंगे, जहां दूतावास नहीं है, वहां दूतावास खोले जाएंगे- @nsitharaman

-बजट से शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
-देश में सरकारी बैंक अब 8 रह गए हैं. NPA एक लाख करोड़ रुपए कम हुआ है. 4 साल में 4 लाख करोड़ की वसूली हुई है- @nsitharaman

-देश के लिए नई शिक्षा नीति आ रही है. भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे. इंडिया में स्टडी योजना की शुरूआत की गई है- @nsitharaman

-खेल विकास के लिए बोर्ड बनाएंगे. 1 करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना, टॉप संस्थानों के लिए देंगे 400 करोड़- @nsitharaman

-स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल लाया जाएगा. स्टार्ट अप वाले ही ये टीवी चैलन चलाएंगे- @nsitharaman

-वित्त मंत्री ने कहा किराए के लिए नया क़ानून बनेगा.. लंबे समय से इस तरह के क़ानून की ज़रूरत थी @abpnewshindi

-उजाला योजना के तहत अभी तक 35 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त में बांटे गए हैं, इससे हर साल 18 हजार 341 करोड़ रुपए की बचत हुई है- @nsitharaman

-हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर, नारी से नारायणी पर जोर, महिलाओं के लिए रोजगार लाने पर जोर है – @nsitharaman

-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण

-गांव, ग़रीब और किसान केंद्र बिंदु हैं हमारी योजनाओं के -@nsitharaman

-कार चलाने वालों के लिए खुशखबरी, इलेक्ट्रिक कार चलाने वालों को छूट दी जाएगी-@nsitharaman

-सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया है. जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा.

-साल 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 घर बनेंगे, गांवों में हर घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाएंगे. लगभग सभी गावों तक गैस कनेक्शन पहुंचेगा-@nsitharaman

-हम सिर्फ 114 दिनों में घर बनेंगे, पहले 314 दिनों में बनते थे-@nsitharaman

-5 सालों में 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाएंगे. हर रोज 135 किमी सड़क बना रहे हैं- @nsitharaman

-सरकारी जमीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. 3 लाख खुदरा दुकानदारों को पेंशन देने की व्यवस्था की जाएगी. बैंक खाते और आधार के जरिए मिलेगी पेंशन – @nsitharaman

– रेल यात्रा को और सुविधाजनक बनाएंगे. रेलवे के लिए 50 लाख करोड़ रुपए चाहिए – @nsitharaman

-वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे. इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी.

-खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया: वित्त मंत्री

– हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है. पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है-@nsitharaman

-खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन व्यवस्था के तहत 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी :@nsitharaman

-रेलवे के विकास के लिए लागू होगा PPP मॉडल: वित्त मंत्री सीतारमण

-अंतरिक्ष में भारत की ताकत बढ़ी, विदेशी सेटेलाइट भेजकर हम पैसा कमाएंगे. अंतरिक्ष विज्ञान पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं-@nsitharaman

-गांव, ग़रीब और किसान केंद्र बिंदु हैं हमारी योजनाओं के -@nsitharaman

-हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है. हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं- @nsitharaman

– हम प्रधानमंत्री @narendramodi की नेतृत्व में हर लक्ष्य के पूरा करेंगे. हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है – @nsitharaman

-उज्जवला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. हमने महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाएं हैं. – @nsitharaman

-देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. भारत अब रोजगार देने वाला देश बन गया है. मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदल गई है – @nsitharaman

-लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को न्यू इंडिया का बहीखाता बताया

– हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है- @nsitharaman

– निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे.

-यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है- निर्मला सीतारमण

-गांव और शहर के बीच तेज़ी से फर्क मिट रहा है: @nsitharaman

-लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.

-बजट को लेकर संसद में जारी है कैबिनेट की बैठक; 11 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी बजट.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वित्त मंत्री पहुंची हैं. 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा.

-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल नजर आया. सेंसेक्स 119.15 अंक चढ़कर 40,027 पर पहुंचा.

-आम तौर पर वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले ब्रिफकेस के साथ नजर आते हैं जिसमें बजट की कॉपी होती है. लेकिन इस बार आपको पारंपरिक भूरे रंग का ब्रिफकेस देखने को नहीं मिलेगा.

-बजट 2019 ब्रिफकेस के बजाय लाल कपड़े में यानी पोटली में बजट लिपटा नजर आया जिसे वित्त मंत्री हाथ में लिये हुए थीं.

-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर निकलीं. उनके साथ अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एस सी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम भी नजर आये.

-निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार, बजट पेश करने से पहले निर्मला पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.

-केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर बजट पेश होने से पहले पूजा-अर्जना करते नजर आये. आपको बता दें कि अनुराग सीतारमण की बजट तैयार करनेवाली टीम में शामिल रहे.

-लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2019 शनिवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया कि इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को दिनांक 13.07.2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करायें. वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए आप न्यायालय से सम्पर्क करें जिस न्यायालय में आपका मामला लंबित है. यदि अपका वाद लोक अदालत में निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार हैं.

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत महीनों में लगातार जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: उपमुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी की चाबी मिलते ही खिले दिव्यांगों के चेहरे

सोमवार को छपरा सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में साहेबगंज चौक से कटहरी बाग तक अतिक्रमण हटाया गया.

हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पहले ही कर दिया गया था कि साहिबगंज से कटहरी बाग के बीच अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिसको लेकर दुकानदार सतर्क दिखे और पहले ही अवैध अस्थाई तरीके से कब्जा किए जगहों को खाली कर दिया था. जिन लोगों ने खाली नहीं किया था उनका ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के साहेबगंज से कटहरी बाग़ तक नगर निगम चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान 

एसडीओ लोकेश मिश्र ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर शहर में अभी लगातार अतिक्रम हटाओ अभियान जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: एक बार फिर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. शहर के सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचों बीच बने नाले के टूटे स्लैब को सही कर कर दिया गया है.

इस टूटे स्लैब के कारण सड़क के बीचोबीच गढ्ढा होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं. टूटे स्लैब में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो जा रहे थे. अब आने जाने वालों लोगों और वाहनों के चालकों को परेशानी नहीं होगी.  

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने विगत 5 जून को इस खबर को ‘ए भाई जरा देख के! सलेमपुर चौक पर सड़क के बीच नाले का टूटा स्लैब, दुर्घटना की बढ़ी आशंका’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इसे भी पढ़े: खाद्य सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर, सड़क किनारे बिक रहे है जंक फूड

जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन की नींद खुली और शहर के व्यस्ततम बाजार आने जाने वाली इस सड़क के बीचोबीच टूटे नाले के स्लैब को ठीक किया गया है. हालांकि इसे भी तात्कालिक तरीके से सही किया गया है. लोगों का कहना है कि अगर पुनः सही से मरम्मत किया जाए तभी यह टिक पायेगा. 

Chhapra: शहर के कई इलाकों समेत जिले में शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कई इलाकों में लोग बारिश का इन्तजार ही करते रहे.

रिविलगंज, मांझी समेत शहर के पश्चिमी क्षेत्र में झमाझम बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों ने बारिश से राहत की सांस ली है.

गर्मी से परेशान लोगों को मानसून के आगमन का अहसास हुआ है. फिलहाल आसमान में बदल छाये हुए है. रात तक एक बार फिर बारिश की सम्भावना जताई जा रही है. हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है वहां के लोगों को निराशा हुई है. गर्मी से सभी परेशान है ऐसे में बारिश ने थोड़ी राहत दी है.

इसे भी पढ़ें: मेहियां फोरलेन से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के आलोक में समन्वय स्थापित कर कार्य किये जाएँ. जिलाधिकारी के द्वारा जिले में संचालित सभी गृहों, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय परिषद् के कार्यों की समीक्षा भी की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण गृह हेतु भवन निर्माण के लिए विष्णुपुरा में आवंटित भूमि के सम्बंध में अंचलाधिकारी सदर को जरूरी निदेश दिया गया तथा रेडक्राॅस भवन में संचालित पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार के कार्य को 15 दिनों के पूर्ण करा लेनें का निदेश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया.

बालगृह एवं बालिका गृह में एक-एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त शिक्षक इन गृहों में जायें इसकी नियमित अनुश्रवण करें. सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि इन गृहों में रह-रहे बच्चों की नियमित जाँच हेतु एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो प्रत्येक शनिवार को वहाँ बच्चों की जाँच करते हैं. बालगृह संचालक के द्वारा बताया गया कि वहाँ 40 बच्चे रह रहे हैं. बालिका गृह में 15 बाच्चियाँ रह रही है.

बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं संचालको को जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि गर्मी के असर को देखते हुए बच्चों पर विशेष नजर रखी जाय ताकि बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो, इन गृहों में ठण्डे पेयजल की व्यवस्था करायी जाय और विभाग से वार्ता कर कूलर भी उपलब्ध करायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारी इन केन्द्रो का नियमित भ्रमण करें और बच्चो के साथ कुछ समय भी व्यतीत करें. जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को और गति देने का निदेश दिया गया. श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि अभी तक छः बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है. जिने बाल गृह में रखा गया है. इससे संबंधित 5 नियोजकों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षक इकाई, बालसंरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी, भाभा, बाल गृह, बालिका गृह, पेर्यवेक्षण गृह के संचालक आदि उपस्थित थे.

Saran की आज की Top 5 खबरें रोजाना रात 9 बजे आपके छपरा टुडे डॉट कॉम पर.
1. लापता सार्थक का शव बरामद

छपरा: 11 दिनों से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद

2. गणतंत्र दिवस परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर राजेंद्र स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया

3. RLSP ने संकल्प दिवस के रूप में मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

संकल्प दिवस के रूप में मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

4. मतदाता जागरूकता के लिए कल रवाना होगा रथ

5. इंटर मैट्रिक परीक्षा के लिए डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआजी विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया. बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे.

आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों की खेल कौशल मैं उन्नति हो और यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.

साथ ही कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक जीनत जरीन मशीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई. रविवार को महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीम खेलेंगे.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा गुप्ता गली से मंगलवार की शाम से एक 8 वर्षीय बच्चा लापता है. लापता बच्चा सार्थक शेखर (8) के पिता बड़ा तेलपा अड्डा चौक निवासी मंटू कुमार गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद सारण एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुटी हुई है.

परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम में घर से बाहर खेलने गया सार्थक घर नही लौटा है. जिसे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने पर सारण पुलिस जांच में जुट गई है.

एसपी हरकिशोर राय बुधवार को लापता बच्चे के घर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गयी है.